रविवार, 5 सितंबर 2010

C.M.Quiz -39 [यह क्या है और कहाँ है ???]

Life is a Game, …
God likes the winner and loves the looser..
But hates the viewer…So……Be the Player
quiz 39
शिक्षक दिवस पर समस्त आदर्श शिक्षकों को हार्दिक बधाई।

आप सभी को नमस्कार
!
क्रियेटिव मंच आप सभी का 'सी.एम.क्विज' में
स्वागत करता है!


रविवार (Sunday) को सवेरे 10 बजे पूछी जाने वाली
क्विज में एक बार हम फिर हाजिर हैं !
सुस्वागतम
Welcome
******************************************************
क्रिएटिव मंच में इस बार C.M.Quiz - 39 में एक बार पुनः एक ऐसी जगह के बारे में पूछा जा रहा है जो भारत से बाहर है लेकिन एशिया के अन्दर है ! एक ऐसी इमारत जिसका असीम सौंदर्य सभी देखने वालों को प्रभावित करता है !
******************************************************

अलविदा
! अलविदा माहे रमजान :
रमजान का पाक महीना समूची मानव जाति को प्रेम, भाईचारे और इंसानियत का संदेश भी देता है। पूरी दुनिया की कहानी भूख, प्यास और इंसानी ख्वाहिशों के गिर्द घूमती है और रोजा इन तीनों चीजों पर नियंत्रण रखने की साधना है। रमजान का महीना तमाम इंसानों के दुख-दर्द और भूख-प्यास को समझने का महीना है ताकि रोजेदारों में भले-बुरे को समझने की सलाहियत पैदा हो।

आशा है कि भूमिका पढ़कर प्रतियोगी हिंट समझ चुके होंगे ! ******************************************************
लीजिये अब प्रस्तुत है दूसरे राउंड की चौथी क्विज
*******************************************************
C.M.Quiz- 39
यह क्या है और कहाँ स्थित है ???
cmq
तो बस जल्दी से जवाब दीजिये और बन जाईये

C.M. Quiz - 39 के विजेता !
*****************************************************
goodluck04sl6

पूर्णतयः सही जवाब न मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को विजेता माना जाएगा ! जवाब देने की समय सीमा आज यानि 5 सितम्बर रात्रि 10 बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को प्रकाशित तो किया जाएगा किन्तु परिणाम में शामिल करना संभव नहीं होगा !
---- क्रियेटिव मंच
सूचना :
आपका जवाब आपको यहां न दिखे तो कृपया परेशान ना हों. माडरेशन ऑन रखा गया है, इसलिए केवल ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे. सही जवाबों को समय सीमा से पूर्व प्रकाशित नहीं किया जाएगा. क्विज का परिणाम कल यानि 6 सितम्बर को प्रातः 10 बजे घोषित किया जाएगा !

विशेष सूचना :
क्रियेटिव मंच की तरफ से विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता ( हैट्रिक होना जरूरी नहीं है ) बनता है तो उसे "चैम्पियन " का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा

इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे "सुपर चैम्पियन" का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा !

किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा

C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे !
प्रत्येक
राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !
---- क्रियेटिव मंच
thankyou05ll8

सोमवार, 30 अगस्त 2010

'पशुपतिनाथ मंदिर', काठमांडू (नेपाल)

क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द


दर्शन जी बने प्रथम विजेता
आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !

आप सभी प्रतियोगियों एवं पाठकों को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया कल C.M.Quiz-38 में हमने प्रतियोगियों के समक्ष एक अत्यंत प्रसिद्ध जगह की तस्वीर दिखाई थी और प्रतियोगियों से पहचानने को कहा था। इस बार की क्विज इस मायने में बहुत ख़ास थी, क्योंकि हमने पहली बार देश के बाहर की किसी जगह का चयन किया था। क्विज का सही जवाब था "पशुपतिनाथ मंदिर, काठमांडू, नेपाल"

सोचा था कि इस बार प्रतियोगी खूब परेशान होंगे। हालांकि हमने हिंट दिया था लेकिन वो हिंट अपर्याप्त था। इसके बावजूद भी छह प्रतियोगी इस प्रसिद्ध जगह को पहचानने में सफल रहे। हमारे 'रियल क्विज फाईटर' आदरणीय दर्शन बावेजा जी ने बहुत शीघ्र अभेद्य निशाना लगाते हुए सबसे पहले जवाब दिया और प्रथम स्थान हासिल किया। इसके उपरान्त सुश्री इंदु अरोड़ा जी एवं आशीष मिश्र जी भी नहीं चूके और क्रमशः द्वितीय तृतीय स्थान हासिल किया।

इस बार दिनेश सरोज जी को जवाब देने में बहुत देर हो गई और देर रात गए उनका भी सही जवाब प्राप्त हुआ। चूंकि जवाब तब तक प्रकाशित नहीं हुए थे अतः उनको भी विजेता सूची में दर्ज किया गया है।

सभी विजेताओं को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं

अब आईये क्विज के पूरे परिणाम के साथ ही क्विज में दिए गए 'पशुपतिनाथ मंदिर' के बारे में बहुत संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करते हैं : :
पशुपतिनाथ मंदिर, काठमांडू [नेपाल]
Pashupatinath Temple, Kathmandu [Nepal]

2485715850_7e8f302a20 काठमांडू के पूर्वी हिस्से में बागमती नदी के तट पर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर हिंदू धर्म के आठ सबसे पवित्र स्थलों में से एक माना जाता है। नेपाल में यह भगवान शिव का सबसे पवित्र मंदिर माना जाता है। यह मंदिर दुनिया भर के हिंदू तीर्थयात्रियों के अलावा गैर-हिंदू पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी रहा है। यह मंदिर यूनेस्को विश्व सांस्कृतिक विरासत स्थल की सूची में सूचीबद्ध है।

पशुपतिनाथ मंदिर में गैर हिंदू आगंतुकों को बागमती नदी के दूसरे किनारे से इसे बाहर से देखने की अनुमति है। नेपाल में भगवान शिव का मंदिर विश्वभर में विख्यात है। इसका असाधारण महत्व भारत के अमरनाथ केदारनाथ से किसी भी प्रकार कम नहीं। इस अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ के दर्शन के लिए भारत के ही नहीं, विदेशों के असंख्य यात्री और पर्यटक काठमांडू पहुंचते हैं। इस नगर के चारों ओर पर्वतमालाएं हैं जिनकी घाटियों में यह नगर अपना पर्वतीय सौंदर्य मुक्तहस्त से बिखेरने के लिए थोड़ी-सी भी कंजूसी नहीं करता। pashupatinath2

एक समय इस नगर का नाम कांतिपुर था। काठमांडू में बागमती विष्णुमती का संगम है। मंदिर का शिखर स्वर्णवर्णी अपनी छटा बिखेरता रहता है, साथ में डमरू सहित त्रिशूल है। मंदिर एक मीटर ऊंचे चबूतरे पर विराजमान है। मंदिर के चारों ओर पशुपतिनाथ जी के सामने चार दरवाजे हैं। दक्षिणी द्वार पर तांबे की परत पर स्वर्णजल चढ़ाया हुआ है। बाकी तीन पर चांदी की परत है। मंदिर चौकोर है। दोनों छतों के चार कोनों पर उत्कृष्ट कोटि की कारीगरी से सिंह की शक्ल बनाई गई है। मुख्य मंदिर में महिष रूपधारी भगवान शिव का शिरोभाग है जिसका पिछला हिस्सा केदारनाथ में है। इसका प्रसंग स्कंद पुराण में है।

मंदिर का अधिकतर भाग काष्ठ-निर्मित है। गर्भगृह में पंचमुखी शिवलिंग-विग्रह है जो अन्यत्र नहीं है। मंदिर परिसर में अनेक मंदिर हैं जिनमें पूर्व की ओर गणेश जी का मंदिर है। मंदिर के प्रांगण की दक्षिणी दिशा में एक द्वार है जिसके बाहर एक सौ चौरासी शिवलिंगों की कतारें हैं।


Kathmandu Pashupatinath 11 Pashupatinath Temple Complex From Terrace पशुपतिनाथ मंदिर के दक्षिण में उन्मत्त भैरव के दर्शन भैरव उपासकों के लिए बहुत कल्याणकारी है। पशुपतिनाथ ङ्क्षलग-विग्रह में चार दिशाओं में चार मुख और ऊपरी भाग में पांचवां मुख है। प्रत्येक मुखाकृति के दाएं हाथ में रुद्राक्ष की माला और बाएं हाथ में कमंडल है। हरेक मुख अलग-अलग गुण प्रकट करता है। पहला मुख अघोर मुख है, जो दक्षिण की ओर है। पूर्व मुख को तत्पुरुष कहते हैं। उत्तर मुख अर्धनारीश्वर रूप है। पश्चिमी मुखी को सद्योजात कहा जाता है। ऊपरी भाग ईशान मुख के नाम से पुकारा जाता है। यह निराकार मुख है। यही भगवान पशुपतिनाथ का श्रेष्ठतम मुख है।

1747 से नेपाली राजाओं ने पूजा-अर्चना के लिए भारतीय ब्राह्मणों को आमंत्रित करना शुरू किया। उनकी धारणा थी कि भारतीय ब्राह्माण हिंदू धर्मशास्त्रों और रीतियों में ज्यादा पारंगत होते हैं। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए माल्ला राजवंश के एक राजा ने एक दक्षिण भारतीय ब्राह्मण को पशुपति नाथ मंदिर का प्रधान पुजारी नियुक्त किया। यही परंपरा आगे भी जारी रही और दक्षिण भारतीय भट्ट ब्राह्मण ही इस मंदिर के प्रधान पुजारी होते चले आए।

lightbar1blk
C.M. Quiz - 38
प्रतियोगिता का परिणाम :


lightbar1blk
चौथा स्थानshubham jiशुभम जैन जी पांचवां स्थानroshni ji रोशनी साहू जी छठा स्थानdinesh saroj ji दिनेश सरोज जी
lightbar1blk
applause applause applause समस्त
विजताओं को बधाईयाँ
applause applause applause
applause applause applause applause applause applause applause applause applause
***********************************************************
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए वो आगामी क्विज में अवश्य सफल होंगे
आप लोगों ने प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है

दर्शन लाल बवेजा जी, सुश्री इंदु अरोड़ा जी , शिवेंद्र सिन्हा जी,
सुश्री अदिति चौहान जी, अभिनव साथी जी,
सुश्री शुभम जैन जी , आनंद सागर जी, आशीष मिश्रा जी,
सुश्री रोशनी साहू जी , सुश्री इशिता जी, शेखर जी,

आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
th_Cartoon
5 सितम्बर 2010, रविवार को हम ' प्रातः दस बजे' एक नई क्विज के साथ
यहीं मिलेंगे !


सधन्यवाद
क्रियेटिवमंच
creativemanch@gmail.com
================
The End

रविवार, 29 अगस्त 2010

C.M.Quiz -38 [इस प्रसिद्ध जगह को पहचानिए]

Life is a Game, …
God likes the winner and loves the looser..
But hates the viewer…So……Be the Player
quiz 38
आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का 'सी.एम.क्विज' में
स्वागत करता है!


रविवार (Sunday) को सवेरे 10 बजे पूछी जाने वाली
क्विज में एक बार हम फिर हाजिर हैं !
सुस्वागतम
Welcome
******************************************************
क्रिएटिव मंच में इस बार C.M.Quiz - 38 में एक ऐसी जगह के बारे में पूछा गया है,
जो दुनिया भर में प्रसिद्ध है ! दुनिया भर से सैलानी यहाँ आते हैं !

प्रतियोगियों के लिए फिलहाल इतना ही हिंट है कि - यह क्विज हमारी अब तक की पिछली सभी क्विज से जरा हटकर है ! इसलिए चैतन्य होकर जवाब खोजिये !


******************************************************
लीजिये अब प्रस्तुत है दूसरे राउंड की तीसरी क्विज
*******************************************************
C.M.Quiz- 38

इस प्रसिद्ध जगह को पहचानिए aaa
तो बस जल्दी से जवाब दीजिये और बन जाईये

C.M. Quiz - 38 के विजेता !
********************************************************

पूर्णतयः सही जवाब न मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को विजेता माना जाएगा ! जवाब देने की समय सीमा आज यानि 29 अगस्त रात्रि 10 बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को प्रकाशित तो किया जाएगा किन्तु परिणाम में शामिल करना संभव नहीं होगा !
---- क्रियेटिव मंच
सूचना :
आपका जवाब आपको यहां न दिखे तो कृपया परेशान ना हों. माडरेशन ऑन रखा गया है, इसलिए केवल ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे. सही जवाबों को समय सीमा से पूर्व प्रकाशित नहीं किया जाएगा. क्विज का परिणाम कल यानि 30 अगस्त को प्रातः 10 बजे घोषित किया जाएगा !


विशेष सूचना :
क्रियेटिव मंच की तरफ से विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता ( हैट्रिक होना जरूरी नहीं है ) बनता है तो उसे "चैम्पियन " का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा

इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे "सुपर चैम्पियन" का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा !

किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा

C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे !
प्रत्येक
राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !
---- क्रियेटिव मंच
79