रविवार, 12 दिसंबर 2010

सी.एम.ऑडियो क्विज़ [क्रमांक- एक] - "सुनें और बताएं"

सभी साथियों/पाठकों/प्रतियोगियों को सप्रेम नमस्कार
सी.एम.ऑडियो क्विज़ कार्यक्रम में आप का स्वागत है।

आज इस श्रृंखला की पहली कड़ी की शुरुआत आसान क्विज से करते हैं।
आप नीचे दी हुयी दोनों ऑडियो क्लिप्स सुनिये और पूछे गए प्रश्नों के सही
जवाब दीजिये।
सही जवाब देने की समय सीमा सोमवार, 13 दिसंबर दोपहर 2 बजे तक है।

इन दो ऑडियो क्लिप्स को ध्यान से सुनकर बताईये कि :
Q.1- यह किस प्रसिद्ध हस्ती की आवाज़ है ?

Q.2- नीचे दी गई क्लिप में यह लोकप्रिय आवाज़ किसकी है ?
आप दोनों प्रश्नों के जवाब अलग अलग टिप्पणियों में लिख सकते हैं,
जिससे गलत टिप्पणी को प्रकाशित करने में आसानी होगी।
'life is short, live it to the fullest'

सूचना :
आपका जवाब आपको यहां न दिखे तो कृपया परेशान ना हों ! माडरेशन ऑन रखा गया है, इसलिए केवल ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे ! सही जवाबों को समय सीमा से पूर्व प्रकाशित नहीं किया जाएगा ! जवाब देने की समय सीमा कल यानि सोमवार दोपहर 2 बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को प्रकाशित तो किया जाएगा किन्तु परिणाम में शामिल करना संभव नहीं होगा ! क्विज़ का परिणाम कल यानि सोमवार को रात्रि 7 बजे घोषित किया जाएगा !
----- क्रिएटिव मंच


thankyou04qv7

रविवार, 5 दिसंबर 2010

इंतज़ार की घड़ियाँ हुईं खत्म...


नमस्कार ,गुड मोर्निंग,सलाम,
आप सभी का यहाँ एक बार फिर से स्वागत है

शुक्रिया आप के अब तक के सहयोग और स्नेह के लिए, इसे आगे भी बनाये रखिये।
क्विज सम्बंधित आप के सन्देश, ई-मेल, टिप्पणियों के द्वारा बराबर मिल रहे हैं तो लीजिये, इंतज़ार की घड़ियाँ ख़त्म हुईं क्योंकि आप सभी को सूचित करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि क्रिएटिव मंच अगले हफ्ते 12 दिसंबर 2010 से एक नयी प्रश्न श्रृंखला ला रहा है।

यह क्विज़ अपनी तरह की अनूठी और निराली होगी जिस में आप को सिर्फ ऑडियो क्लिप को सुनना है और पूछे गए प्रश्न का सही जवाब बताना है । यह ऑडियो क्विज़ किसी एक विषय या क्षेत्र से सम्बंधित नहीं होगी , इस कार्यक्रम में यहाँ आप को हर तरह की विविधता मिलेगी।

आप अपने हेडफोन या स्पीकर जिस पर भी सुनना चाहें ..उन्हें तैयार कर लीजिये और समय और दिन नोट कीजिये --
कार्यक्रम -सी एम ऑडियो क्विज़-'सुनें और बताएं '
स्थान--क्रिएटिव मंच
दिन--प्रत्येक रविवार
समय--सुबह 10 बजे

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आप सभी आमंत्रित हैं।
इस बारे में आप अपने बहुमूल्य सुझाव और प्रतिक्रिया भी अवश्य दें।
अगले हफ्ते रविवार 12 दिसंबर 2010 सुबह 10 बजे आप से नयी क्विज के साथ मिलते हैं ...तब तक आप गुज़ारिश फिल्म के इस गीत का लुत्फ़ उठाईये। स्वर सुनिधि चौहान का है।




'life is short, live it large'

glitter

गुरुवार, 25 नवंबर 2010

भावनाएं क्या सिर्फ इंसानों में ही होती हैं ?

प्रस्तुति : प्रकाश गोविन्द


भावनाएं सिर्फ हम मनुष्य की ही धरोहर नहीं हैं, बल्कि ये मूक प्राणी भी भावनाओं से ओत-प्रोत होते हैं ! आईये आप भी जरा इस बात को महसूस करिए :
1
सड़क के बीचो बीच पड़ा ये पक्षी हवा से बात करती किसी वाहनरूपी काल से कुचला जा चुका है, एक पारिवारिक सदस्य की तरह दूसरा पंछी तुरंत ही उड़ता हुआ इसके पास आता है और उसे उठाने की पूरी कोशिश करता है, मानो सच्चाई स्वीकारने को वह बिलकुल तैयार नहीं |
2
उसी क्षण एक गाडी तेज़ी से गुजरती है और हवा के झोंके से मृतक पड़े पक्षी का शरीर दूसरी तरफ घूम जाता है. उसके साथी को लगता है कि वो अभी भी जिंदा है| वो जल्दी से उसके पास जाता है |
3
वो उसके पास बैठता है .. रोता है .. चीखता है. मानो कह रहा हो कि "तुम क्यों नहीं उठ रही?? "
लेकिन अब वो उसे नहीं सुन सकती |
4
वो उसे अपनी गोद में उठा लेना चाह रहा है लेकिन बेचारा असमर्थ है | तभी एक और गाड़ी आने के कारण वो उड़ता है, गाड़ी के गुजरते ही वापस आपनी साथी के पास आ जाता है|
5
दूसरे पंछियों ने बहुत समझाया पागल मत बन वो नहीं उठने वाली मर चुकी, लेकिन ये मानने को नहीं तैयार | वो उसे फिर से उड़ता देखना चाहता है , उसके साथ चहकना चाहता है | इतनी आसानी से वो उसे नहीं जाने देगा...
6
फिर एक गाडी का आगमन और वापस उसका मृत शरीर हवा में नाच सा जाता .. मानो वो अभी भी जिंदा है और उड़ने की कोशिश कर रही है|
7
फोटोग्राफर का दिल बेहद भावुक हो उठा और उसका दर्द नहीं देख सकता था, अपने भावावेश में जीवित पक्षी भी किसी रफ़्तार की भेट चढ़ सकता था, इसलिए फोटोग्राफर ने उस मृतक पंक्षी के शरीर को उठा उसे सड़क के किनारे रख दिया| पास के ही एक पेड़ पर बैठा उसका साथी जोर जोर से रो रहा था, वो वहां से जाने को अभी भी तैयार ना था..............

गुरुवार, 30 सितंबर 2010

मिलिए नन्हे ब्लॉग सितारों से

प्रस्तुति :
सुश्री शुभम जैन & प्रकाश गोविन्द


हम सयानों की दुनिया से अलग एक खूबसूरत दुनिया है- नन्हे मुन्ने बच्चों की दुनिया.. जहाँ सिर्फ उनके हंसने-रोने, रूठने-मनाने, खेलने-कूदने, सीखने-सिखाने की बातें हैं, बाहरी बनावटी दुनिया से बिलकुल अलग. वहां तो बस उमंग है, किलकारियां हैं, मासूमियत है, प्यारी शरारतें हैं, नटखट अदाएं हैं. जहाँ रंग, धर्म और जाति, ईर्ष्या-द्वेष, तनाव, दुनियादारी जैसे शब्दों का कोई अर्थ नहीं है ! जहाँ आप दो पल भी गुजारें तो थोड़ी देर को सभी ग़मों को भुला कर मुस्करा उठते हैं.

इस प्यारी दिलकश दुनिया के नन्हें-मुन्ने सितारों से यहाँ मिलिए
और इन्हें दीजिये अपना स्नेह, आशीष और शुभकामनाएं.


************************************
ख़लील ज़िब्रान की एक कविता का अंश
************************************

आपके बच्चे
सिर्फ आपके बच्चे नहीं।
आपके जरिये वे इस धरती पर
आये जरूर हैं
पर पूरे के पूरे आपके नहीं।

आप उन्हें प्यार दे सकते हैं
पर उनके विचारों को
नियंत्रित नहीं कर सकते
उनके रक्त-मांस के शरीर को
पाल-पोसकर इत्ते-से इत्ता बना सकते हैं
पर उनकी आत्मा को बांध नहीं सकते।

इसलिए उन्हें अपने सांचे में
ढालने की कोशिश कभी न करें;
बल्कि चाहें तो कोशिश करें
खुद उनकी तरह बनने की।

attract
माधव
madhav
जानी नाम तो सुना होगा माधव राय
आरा जिला घर बा त कौन बात के डर बा... मस्ती फुल ऑन
attract
अनुष्का
anu
मैं हूँ नन्हीं अनुष्का, रहती हूँ मैं अमरीका,
करती हूँ खूब घुम्मी घुम्मी, सब पर मेरा हुकुम है चलता.
attract
shubham sachdev
मै हूँ नन्हा नटखट शुभम
कहानियां खूब सुनाता हूँ, सबके मन को लुभाता हूँ.
attract
Akshita yadav
मैं ब्लॉग जगत की रानी हूँ बड़े बड़ो की नानी हूँ
नाम अक्षिता यादव है, सबकी मै दुलारी हूँ.
attract
nanhi pari - ishita
ishita
माँ की लाडो पा की प्यारी, करती मस्ती खूब सारी,
मेरे ब्लॉग पर आयेंगे, तब मुझको जान पायेंगे.
.
attract
पार्थवी
IMP-7
मेरे नाम से ब्लॉग है मेरा, मम्मी उसे चलाती हैं..
जहाँ जहाँ वो जातीं हैं, मुझको संग ले जाती हैं.
attract
चैतन्य का कोना
chaitany
टोपी मे से झाँक रहा नन्हा सा एक फूल,
नाम है चैतन्य इसका, तुम ना जाना भूल.
.
attract
little fingers
chinmayi
ड्रॉयिंग स्केचिंग पैंटिंग मे जीते कई इनाम,
भूल ना जाना याद रखना रिमझिम मेरा नाम.
.
attract
जादू
jadu
सब कहते मैं सब से प्यारा, जादू मेरा नाम भी न्यारा ,
मेरी मुस्कान से बंध जाते हैं, जो मुझ से मिलने आते हैं.
.
attract

pankhuri
ये कोमल सी पंखुरी, हंसती और सदा मुस्काती,
मा पापा की लाडली, ये आइस-क्रीम खूब खाती.
.
attract
स्पर्श
sparsh
जितनी प्यारी मुस्कान है, उतना प्यारा नाम,
इसके स्पर्श से बन जाते, सारे बिगड़े काम.
.
attract
चुलबुल
Cuulbul
नन्ही चुलबुल नटखट प्यारी, करती हूँ मैं पेंटिंग न्यारी
सबकी आँखों का मैं तारा, मेरा है अंदाज़ निराला.
.
attract
pakhi
नन्ही चिड़िया सी चहकती अपनी राधा रानी,
इतनी सुंदर इतनी प्यारी ये है हमारी पाख़ी|
|
attract
aadityaranjan
घोड़ी पर तो बैठ गया हूँ, अब कहाँ मै जाऊ,
मम्मा पापा के पास जाऊ या पहले अपनी दुल्हन ले आऊ.
.
attract
अक्षयांशी
akshyansi
नाम मेरा अक्षयांशी है, मैं रुनझुन करती आती हूँ
बातें मेरी मीठी मीठी, सबको बहुत लुभाती हूँ .
.
attract
लाविजा
lavija
नन्हीं मुन्नी गुडिया हूँ, मैं शैतान की पुडिया हूँ
सबकी राज़ दुलारी हूँ, ब्लॉगजगत की प्यारी हूँ.
attract
wcwc
आपसे अनुरोध है कि
संयोगवश किसी नन्हे ब्लॉग सितारे का नाम छूट गया हो तो
हमें अवश्य बताएं.

xyz.psd