रविवार, 21 फ़रवरी 2010

C.M.Quiz-26 [असली नायकों को पहचानिए]

क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द


Life is a Game, …
God likes the winner and loves the looser..
But hates the viewer…So……Be the Player
logo

आप सभी को नमस्कार !

क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !
रविवार (Sunday) को सवेरे 10 बजे पूछी जाने वाली
क्विज में एक बार हम फिर हाजिर हैं !

सुस्वागतम
Welcome

इस बार 'सी एम क्विज़- 26' नीचे अनुकरणीय व्यक्तित्व वाले पांच लोगों के चेहरे दिए गए हैं ! आप सभी लोग इन्हें जानते-पहचानते होंगे ! आपको इनके सिर्फ नाम बताने हैं ! हम चाहते हैं कि इस बार शत-प्रतिशत सही जवाब प्राप्त हों !
कृपया जवाब देते समय चित्र क्रमांक का ध्यान अवश्य रखें!
पूरी तरह सही जवाब मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को ही विजेता माना जाएगा !

हिंट ---
समाज सेवा से जुड़े इन पाँचों व्यक्तित्व के बारे में एक-एक शब्द हिंट के रूप में दिए जा रहे हैं .... आप इनके सहारे भी सही जवाब तक पहुँच सकते हैं :
1- हजार चौरासी की माँ 2- आशा 3- नर्मदा
4- चिपको 5- आनन्दवन


*********************************************************
जिंदगी के असली नायकों को पहचानिए
1 2 3
4 5
तो बस जल्दी से जवाब दीजिये और बन जाईये

C.M. Quiz - 26 के विजेता !
*********************************************************

पूर्णतयः सही जवाब न मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को विजेता माना जाएगा ! जवाब देने की समय सीमा कल यानि 22 फरवरी, दोपहर 2 बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को प्रकाशित तो किया जाएगा किन्तु परिणाम में शामिल करना संभव नहीं होगा !
---- क्रियेटिव मंच
सूचना :
माडरेशन ऑन रखा गया है इसलिए आपकी टिप्पणियों को प्रकाशित होने में समय लग सकता है क्विज का परिणाम कल यानि 22 फरवरी को रात्रि 7 बजे घोषित किया जाएगा !


विशेष सूचना :
क्रियेटिव मंच की तरफ से विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता ( हैट्रिक होना जरूरी नहीं है ) बनता है तो उसे "चैम्पियन " का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा

इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे "सुपर चैम्पियन" का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा !

किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा

C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे ! प्रत्येक राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !
---- क्रियेटिव मंच

79

सोमवार, 15 फ़रवरी 2010

लोक नायक बिरसा मुंडा

क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द


ds
सिल्वर जुबली क्रिएटिव मंच क्विज

विजेता - सुश्री शुभम जैन जी

ds
आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !

आप सभी प्रतियोगियों एवं पाठकों को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने क्रिएटिव मंच के सिल्वर जुबली क्विज मे हिस्सा लिया ! कल C.M.Quiz -25 के अंतर्गत हमने एक मूर्ति दिखाई थी और प्रतियोगियों से पहचानने को कहा था ! हमने सोचा था कि इस बार यह क्विज प्रतियोगियों के लिए बहुत कठिन होगी ! लेकिन हमारी आशंका को गलत सिद्ध करते हुए प्रतियोगियों ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए ! इस बार सर्वाधिक विजेता प्राप्त हुए और 15 प्रतियोगियों ने सही जवाब देकर विजेता सूची में अपना नाम दर्ज करवाया !

इस बार मोहसिन जी बेहद करीब से चूक गए ..... उनके लिए अवसर था हैट्रिक करने और चैम्पियन बनने का ! किन्तु सुश्री शुभम जी ने कुछ सेकण्ड पहले सही जवाब देकर प्रथम स्थान हासिल किया ! तीसरे नंबर पर रहीं हमारी एक मात्र सुपर चैम्पियन अल्पना वर्मा जी ! तीनों लोगों के बीच में बहुत ही कम समय का अंतर रहा !
सिल्वर जुबली क्विज के बाद अब तक के स्कोर कार्ड पर एक नजर डालते हैं :

अब तक का स्कोर कार्ड
8 बार प्रथम विजेता
सुश्री अल्पना वर्मा जी
5 बार प्रथम विजेता
सुश्री रेखा प्रहलाद जी
4 बार प्रथम विजेता
सुश्री शुभम जैन जी
2 बार प्रथम विजेता
2 बार प्रथम विजेता
1 बार प्रथम विजेता
श्री भूतनाथ जी / प्रशान्त कुमार जी
श्री समीर लाल जी / सुश्री संगीता पुरी जी

ऊपर के स्कोर कार्ड से स्पष्ट पता चलता है कि अल्पना जी जीनियस बनने के बहुत करीब हैं ! लेकिन यह एक खेल है और वो खेल क्या जिसमें अनिश्चितता हो ! खेल में कुछ भी संभव है ! पहले राउंड में अभी 10 क्विज बाकी हैं !

आईये अब संक्षेप में चित्र की जानकारी लेते हैं और क्विज का शेष परिणाम देखते हैं :
सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं

C.M.Quiz - 25 का सही जवाब :
क्विज में दिखाई गयी मूर्ति थी - नई सामाजिक व्यवस्था तथा आज़ादी के लिए लड़ने वाले जनजातीय समाज के लोक नायक बिरसा मुंडा की !
आईये बिरसा मुंडा के जीवन और व्यक्तित्व के सम्बन्ध में कुछ जानकारी प्राप्त करते हैं :
जन नायक - बिरसा मुंडा [Birsa Munda]
सुगना मुंडा और करमी हातू के पुत्र बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर 1875 को राँची केउलीहातू गाँव में हुआ था। बिरसा 36 Suruchi Sangha Birsa Munda statue.psd का मन हमेशा अपने समाज की ब्रिटिश शासकों द्वारा की गयी बुरी दशा पर सोचता रहता था। उन्होंने मुंडा समाज को अंग्रेजों से मुक्ति पाने के लिये प्रेरित किया। 1894 में भयंकर अकाल और महामारी फैली हुई थी। बिरसा ने पूरे मनोयोग से अपने लोगों की सेवा की। 1 अक्टूबर1894 को नेता के रूप में सभी मुंडाओं को एकत्र कर इन्होंने अंग्रेजो से लगान माफी के लिये आंदोलन किया। 1895 में उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया और दो साल के कारावास की सजा दी गयी। बिरसा ने अपने जीवन काल में ही एक महापुरुष का दर्जा पाया। उन्हें 'धरती बाबा' के नाम से पुकारा और पूजा जाता था।

1897 से 1900 के बीच मुंडाओं और अंग्रेज सिपाहियों के बीच युद्ध होते रहे और बिरसा और उसके चाहने वाले लोगों ने अंग्रेजों की नाक में दम कर रखा था। अगस्त 1897 में बिरसा और उसके 400 सिपाहियों ने तीर कमानों से लैस होकर खूँटी थाने पर धावा बोला। 1898 में तांगा नदी के किनारे मुंडाओ की भिड़ंत अंग्रेज सेनाओं से हुई जिसमें अंग्रेजी सेना हार गयी जनवरी 1900 में एक और संघर्ष हुआ था जिसमें बहुत से औरते और बच्चे मारे गये थे जहाँ बिरसा अपनी जनसभा संबोधित कर रहे थे। बाद में बिरसा के कुछ शिष्यों की गिरफ़्तारी भी हुई थी। अंत में स्वयं बिरसा 3 फरवरी 1900 को चक्रधरपुर में गिरफ़्तार हुये।

बिरसा ने अपनी अंतिम साँसे 9 जून 1900 को राँची कारागर मे ली। आज भी बिहार, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ और पश्चिम बंगाल के आदिवासी इलाकों में बिरसा भगवान की तरह पूजे जाते हैं। बिरसा झारखंड आंदोलन के पुरोधा थे। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। जिस स्थान पर प्रतिमा स्थापित है वहां आदिवासियों के साथ बैठक कर स्वतंत्रता आंदोलन की रणनीति बनाते थे। वर्ष 2003-04 में वहां प्रतिमा स्थापित की गयी थी।

परिणति :

कोई कैसे इनकार कर सकता है कि झारखंड राज्य बनने के बाद बिरसा के नाम पर हजारों संस्थाएं खुल गयीं, लेकिन कहीं भी बिरसा के आदर्श की झलक नहीं मिलती. राज्य बनने के बाद भी दूर-दराजb_munda_5 और जंगलों में रहनेवाले ओदवासियों की स्थिति जस की तस हैबिरसा के वंशजों की स्थिति भी किसी से छिपी नहीं है. जबकि झारखंड में राजनीतिज्ञों-अफसरों ने हजारों-हजार करोड़ रुपये लूटे। बिरसा को सिर्फ याद करने से काम नहीं चलने वाला। यहां के लोगों को उनकी जमीन से भगाने वालों, यहां की संपत्ति को लूटने वालों, यहां के लोगों का रोजगार छीननेवालों, यहां के जंगलों का नाश कर उसे बेच देने वालों की जब तक पहचान नहीं होगी, यहां के मूलवासियों को जब तक न्याय नहीं मिलेगा, बिरसा का सपना अधूरा ही रहेगा।

आज शोषण के खिलाफ लड़नेवाला कोई बिरसा मुंडा सामने नहीं आता। अगर बिरसा मुंडा के आंदोलन के दौरान जल, जंगल और जमीन पर संकट गहरा गया था, शोषण चरम पर था, अंगरेज लूट रहे थे, तो आज कौन सी स्थिति बदल गयी हैस्थिति और बदतर ही हुई हैउस समय के लुटेरे तो अंग्रेज थे, लेकिन आज के लुटेरे काले अंग्रेज हैं

[समस्त जानकारी अंतरजाल से साभार]
C.M. Quiz - 25
प्रतियोगिता का पूरा परिणाम :
bar
प्रथम स्थान : शुभम जैन जी
shubham

bar

द्वितीय स्थान : मोहसिन जी mohsin ji
तृतीय स्थान: अल्पना वर्मा जी alpana ji

bar
कृपया नीचे अन्य सभी विजेताओं को भी देखें :

bar
चौथा स्थान: ज़मीर जी zameer ji
पांचवां स्थान : संगीता जी sangita ji
छठा स्थान : गगन शर्मा जी gagan sharma ji

bar

7वाँ स्थान : रंजन जीranjan ji
8वां स्थान : रेखा जी rekha ji
9वां स्थान- गिरिजेश जी girijesh rao ji

bar

10वां स्थान- शिल्पी जी shilpa ji
11वां स्थान- तारकेश्वर जी Tarkeshwar Giri
12वां स्थान- रजनीश जी rajneesh parihar ji

bar

13वां स्थान- मनोज जी manoj kumar ji 14वां स्थान- शिवेंद्र जी shivendra 15वां स्थान- सविता जी savita ji

bar

applauseapplauseapplauseविजताओं को बधाईयाँapplauseapplauseapplauseapplauseapplauseapplause applause applause applauseapplauseapplause
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए अगली बार अवश्य सफल होंगे
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !

आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !


शुभम जैन जी, मोहसिन जी, अल्पना वर्मा जी, ज़मीर जी, संगीता पुरी जी,
गगन शर्मा जी, रंजन जी, रेखा प्रह्लाद जी, गिरिजेश राव जी, शिल्पी जैन जी
अदिति चौहान जी, राज रंजन जी, शिवेंद्र सिन्हा जी, तारकेश्वर गिरि जी
रजनीश परिहार जी, रामकृष्ण गौतम जी, निर्मला कपिला जी, पूर्णिमा जी
आनंद सागर जी, मनोज कुमार जी, शिवेंद्र सिन्हा जी, राज भाटिय़ा जी
सविता जी, रवि राजभर जी, अभि जैन जी, पारुल जी
आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद

यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर -मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया

th_Cartoon
अगले रविवार (Sunday) को हम ' प्रातः दस बजे' एक नयी क्विज़ के साथ यहीं मिलेंगे !

सधन्यवाद
क्रियेटिवमंच
creativemanch@gmail.com
================
The End