|
आप सभी को नमस्कार ! क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है ! आप सभी प्रतियोगियों एवं पाठकों को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया ! कल C.M.Quiz -31 के अंतर्गत तीन विभिन्न संगठनों के फ्लैग (झंडे) प्रदर्शित किये थे और प्रतियोगियों से पहचानने को कहा था ! ऐसा लगा मानो इस बार क्वेश्चन पेपर आउट हो गया हो ...... सही जवाब देने की होड़ मच गयी! सारे स्टुडेंट सामान्य ज्ञान में विशेष योग्यता के साथ फर्स्ट डिवीजन में पास हो गए ! C.M.Quiz-31 में हमको कुल 17 प्रतियोगियों के पूर्ण रूप से सही जवाब प्राप्त हुए, जिसमें 14 प्रतियोगियों के नाम परिणाम में शामिल किये जा रहे हैं ! सुलभ 'सतरंगी' जी का जवाब हमको समय सीमा निकल जाने के उपरान्त प्राप्त हुआ इसके अलावा दो प्रतियोगियों के जवाब उनकी कोई प्रोफाईल न होने के कारण शामिल नहीं किये गए हैं ! ये दो नाम हैं - "श्री अभि जैन" और "redbox it services"! सबसे पहले सही जवाब देकर क्रमशः शिल्पी जैन जी, शुभम जैन जी और डी.के.शर्मा वत्स' जी ने प्रथम स्थान, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया ! सभी विजेताओं को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं अब आईये क्विज के पूरे परिणाम के साथ ही क्विज में पूछे गए तीनों फ्लैग से सम्बंधित संगठनों का संक्षिप्त परिचय देखते हैं : |
|
संयुक्त राष्ट्र की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को हुई थी, ताकि अंतर्राष्ट्रिय कानून, अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास, और सामाजिक निष्पक्षता में सहयोग सरल हो पाए। यह स्थापना संयुक्त राष्ट्र अधिकारपत्र पर 50 देशों के हस्ताक्षर होने के साथ हुई।
2006 से संयुक्त राष्ट्र मे विश्व के लगभग सारे अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त 192 देश है। इस संस्था की संरचन में समान्य सभा, सुरक्षा परिषद, आर्थिक व सामाजिक परिषद, सचिवालय, और अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय सम्मिलित है ।
प्रथम विश्वयुद्ध के बाद 1929 में राष्ट्र संघ का गठन किया गया था. राष्ट्र संघ काफ़ी हद तक प्रभावहीन था और संयुक्त राष्ट्र का उसकी जगह होने का यह बहुत बड़ा फायदा है कि संयुक्त राष्ट्र अपने सदस्य देशों की सेनाओं को शांति संभालने के लिए तैनात कर सकता है ।
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय : संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थापित है । इस मुख्यालय के अलावा और अहम संस्थाएं जेनेवा, कोपनहेगन आदि में भी है । यह संस्थाएं संयुक्त राष्ट्र के स्वतंत्र अधिकार क्षेत्र तो नहीं हैं, परंतु उनको काफ़ी स्वतंत्रताएं दी जाती है ।
भाषाएं : संयुक्त राष्ट्र ने 6 भाषाओं को "राज भाषा" स्वीकृत किया है (अरबी, चीनी, अंग्रेज़ी, फ़्रांसीसी, रूसी और स्पेनी), परंतु इन में से केवल दो भाषाओं को संचालन भाषा माना जाता है (अंग्रेज़ी और फ़्रांसीसी)। इन भाषाओं के बारे में काफ़ी विवाद उठता है। इन लोगों में से काफ़ी का मानना है कि हिंदी को संमिलित करना आवश्यक है। संयुक्त राष्ट्र अमेरिकी अंग्रेज़ी की जगह ब्रिटिश अंग्रेज़ी का प्रयोग करता है ।
उद्देश्य : संयुक्त राष्ट्र के व्यक्त उद्देश्य हैं युद्ध रोकना, मानव अधिकारों की रक्षा करना, अंतर्राष्ट्रीय कानून को निभाने की प्रक्रिया जुटाना, सामाजिक और आर्थिक विकास उभारना, जीवन स्तर सुधारना और बिमारियों से लड़ना । सदस्य राष्ट्र को अंतर्राष्ट्रीय चिंताएं और राष्ट्रीय मामलों को सम्हालने का मौका मिलता है । इन उद्देश्य को निभाने के लिए 1948 में मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा प्रमाणित की गई ।
मानव अधिकार : द्वितीय विश्वयुद्ध के जातिसंहार के बाद, संयुक्त राष्ट्र ने मानव अधिकारों को बहुत आवश्यक समझा था । ऐसी घटनाओं को भविष्य में रोकना अहम समझकर, 1948 में सामान्य सभा ने मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा को स्वीकृत किया । यह अबंधनकारी घोषणा पूरे विश्व के लिए एक समान दर्जा स्थापित करती है, जो कि संयुक्त राष्ट्र समर्थन करने की कोशिश करेगी । 15 मार्च 2006 को, समान्य सभा ने संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकारों के आयोग को त्यागकर संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार परिषद की स्थापना की । आज मानव अधिकारों के संबंध में सात संघ निकाय स्थापित है । यह सात निकाय हैं: 1. मानव अधिकार संसद 2. आर्थिक सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों का संसद 3. जातीय भेदबाव निष्कासन संसद 4. नारी विरुद्ध भेदभाव निष्कासन संसद 5. यातना विरुद्ध संसद 6. बच्चों के अधिकारों का संसद 7. प्रवासी कर्मचारी संसद शांतिरक्षा : संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षक वहां भेजे जाते हैं जहां हिंसा कुछ देर पहले से बंद है ताकि वह शांति संघ की शर्तों को लगू रखें और हिंसा को रोककर रखें । यह दल सदस्य राष्ट्र द्वारा प्रदान होते हैं और शांतिरक्षा कर्यों में भाग लेना वैकल्पिक होता है । विश्व में केवल दो राष्ट्र हैं जिनने हर शांतिरक्षा कार्य में भाग लिया है : कनाडा और पुर्तगाल । संयुक्त राष्ट्र स्वतंत्र सेना नहीं रखती है । शांतिरक्षा का हर कार्य सुरक्षा परिषद द्वारा अनुमोदित होता है ।
संयुक्त राष्ट्र के संस्थापकों को ऊंची उम्मीद थी की वह युद्ध को हमेशा के लिए रोक पाएंगे, पर शीत युद्ध (1945 - 1991) के समय विश्व का विरोधी भागों में विभाजित होने के कारण, शांतिरक्षा संघ को बनाए रखना बहुत कठिन था। |
C.M. Quiz - 31 प्रतियोगिता का पूरा परिणाम : |
2nd शुभम जैन |
आप लोगों ने प्रतियोगिता में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाया जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
================
The End |