जीनियस एवार्ड तक पहुँचने का सफर |
आप सभी को नमस्कार ! क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है ! आप सभी प्रतियोगियों एवं पाठकों को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने क्रिएटिव मंच के C.M.Quiz -32 हिस्सा लिया ! आज का यह दिन क्रिएटिव मंच के लिए बेहद ख़ास है ! आखिर वो बहु-प्रतीक्षित दिन आ ही गया जिसका हम सबको इन्तजार था ! मुकाबला अत्यंत रोमांचक हो चला था ! पहले राउंड की सिर्फ तीन क्विज शेष थीं ! ऐसे में अल्पना जी ने मास्टर स्ट्रोक लगाकर जीनियस खिताब पर कब्ज़ा जमा लिया. हमने जब शुरुआत में C.M.Quiz की रूपरेखा तैयार की गयी थी, तब अधिकाँश साथियों ने कहा था कि जीनियस एवार्ड तक पहुंचना नामुमकिन सा है ! एक राउंड की 35 क्विज में 10 बार प्रथम विजेता बनना दुष्कर है ! राह में अनगिनत अडचनें हैं...एक से एक दिग्गज प्रतिद्वंदी...कभी सर्वर डाउन, कभी पावर कट, कभी इंटरनेट से दूर, कभी नेट स्पीड की समस्या, कभी मूड या तबियत सही नहीं, कभी व्यस्तता इतनी कि क्विज में शामिल होना ही संभव नहीं ! इन सब अडचनों से निपटकर अगर कोई जीनियस एवार्ड तक पहुँचता है तो उसकी मुक्त कंठ से प्रशंसा करनी होगी ! अल्पना वर्मा जी आज इसी प्रशंसा और बधाई की पूर्ण हक़दार हैं ! यह उपलब्धि तब और भी ख़ास हो जाती है जब आंकड़ों पर नजर डालते हैं ! अल्पना जी दस बार प्रथम विजेता बनने के अलावा सात बार द्वितीय विजेता भी रहीं ! सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं |
C.M.Quiz -32 का सही जवाब |
कल हमने क्विज के अंतर्गत कई हिंट देते हुए तीन विलक्षण व्यक्तित्व पहचानने को कहा था ! सही जवाब था : A - जय प्रकाश नारायण जी B - सरोजनी नायडू जी C - अभिनेत्री नर्गिस जी आईये तीनों शीर्ष व्यक्तित्व के सम्बन्ध में जानकारी लेते हैं : |
|
विजताओं को बधाईयाँ |
---|
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !
इस आयोजन को सफल बनाया जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !
अल्पना वर्मा जी | शुभम जैन जी | अदिति चौहान जी |
शिल्पी जैन जी | मोहसिन जी | आनंद सागर जी |
एम. वर्मा जी | इशिता जी | रेखा प्रहलाद जी |
शिवेंद्र सिन्हा जी | बबली जी | रामकृष्ण गौतम जी |
विनय वैद्य जी | अभि जैन जी | एम.ए.शर्मा 'सेहर' जी |
मनोज कुमार जी | राज रंजन जी | अभिनव साथी जी |
चलते-चलते -
हमारे प्रिय सुलभ सतरंगी जी का भी सही जवाब हमको प्राप्त हुआ, लेकिन काफी देर से !
हमें बहुत दुःख है कि हम उनका नाम विजेता लिस्ट में दे पाने में असमर्थ हैं !
अभि जैन जी आपके सही जवाब बराबर प्राप्त हो रहे हैं !
आपकी कोई भी प्रोफाईल न होने के कारण आपका नाम भी शामिल नहीं हो रहा है !
अनुरोध है कि आप कृपया शीघ्र ही अपनी प्रोफाईल बना लें !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
================
The End |