प्रिय साथियों नमस्कार !!! हम आप सभी का क्रिएटिव मंच पर अभिनन्दन करते हैं। 'सी.एम.ऑडियो क्विज़- 8' आयोजन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई। इस बार की क्विज में हमने दो विशिष्ट गायिकाओं की ऑडियो क्लिप सुनवाई थीं। पहली क्लिप में फ़िल्म- कुदरत का गाना था- 'हमें तुमसे प्यार कितना ...' जिसे गाया था- परवीन सुल्ताना जी ने। दूसरी क्लिप में ग़ज़ल थी- 'ए इश्क हमें बर्बाद न कर...' जिसे गाया था - नय्यारा नूर जी ने। दोनों ही गाने संगीत प्रेमियों के बीच बेहद चर्चित रहे हैं, इसलिए उम्मीद थी कि प्रतियोगिओं को कोई ख़ास दिक्कत नहीं होगी। बिलकुल ऐसा ही हुआ भी और अधिकाँश लोगों ने सही जवाब दिए। गजब की तत्परता दिखाते हुए शेखर सुमनजी ने सबसे पहले सही जवाब देकर प्रथम स्थान हासिल किया। उसके बाद हमारी क्रिएटिव मंच की सदस्या शुभम जैन जी ने इस बार मौका नहीं गंवाया और द्वितीय स्थान सुनिश्चित किया। तीसरे स्थान पर रहे- यशवंत माथुर जी, जिन्हें संगीत में विशेष रूचि है। इस बार राजेन्द्र स्वर्णकार जी बहुत ही करीब से चूक गए। उन्होंने दोनों ही गायिकाओं को तत्काल ही पहचाना लेकिन अफसोस.. नय्यारा नूर जी की ग़ज़ल का मुखड़ा नहीं पहचान पाए, बाद में सही जवाब देकर उन्हें छठे स्थान से संतोष करना पड़ा। इसी तरह डा० अजमल खान जी के लिए भी दिन सही नहीं रहा और उनके सिस्टम पर ऑडियो क्लिप ही किसी कारणवश नहीं चल पायी। इस तरह शेखर सुमन जी तीसरी जीत के साथ ही अजमल जी की बराबरी पर पहुँच गए। यानी तीन-तीन बार दोनों लोग प्रथम। आप सभी अपना स्नेह यूँ ही बनाये रखिये। आपकी प्रतिक्रिया और सुझावों की प्रतीक्षा रहेगी। अगले रविवार को एक अंतराल लेते हुए 'सी.एम.ऑडियो क्विज' की जगह 'सी.एम.पिक्चर क्विज' पूछी जायेगी। वहीँ आपसे पुनः मुलाकात होगी। समस्त विजेताओं व प्रतिभागियों को एक बार पुनः बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं। ************************************** अब आईये - ''सी.एम.ऑडियो क्विज-8' के पूरे परिणाम के साथ ही क्विज में पूछे गए दोनों विशिष्ट गायकों के बारे में बहुत संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करते हैं : |
1- गायिका परवीन सुल्ताना [Parveen Sultana] |
2- गायिका नय्यारा नूर [Nayyara Noor] |
गाना - हमें तुमसे प्यार कितना... | गाना - ऐ इश्क़ हमें बरबाद न कर... |
"सी.एम.ऑडियो क्विज़- 8" के विजेता प्रतियोगियों के नाम |
4th दर्शन बवेजा जी | 5th | 6th राजेन्द्र स्वर्णकार जी | 7th | 8th इशिता बोस जी |
9th शिल्पी जैन जी | 10th अतुल श्रीवास्तव जी | 11th सागर नाहर जी | 12th कृतिका जी |
जिन प्रतियोगियों ने एक जवाब सही दिया |
सधन्यवाद क्रियेटिव मंच अगर आप मेल द्वारा कुछ कहना चाहें या सुझाव देना चाहें तो क्लिक करें =================================================== The End =================================================== |