आप सभी को नमस्कार ! क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है ! आप सभी प्रतियोगियों एवं पाठकों को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया ! कल क्विज के दूसरे राउंड की पहली क्विज यानी C.M.Quiz -36 के अंतर्गत हमने एक स्मारक का चित्र दिखाया था और प्रतियोगियों से उसे पहचानने को कहा था ! क्विज का जवाब था - "जलियाँ वाला बाग़" अमृतसर, पंजाब ! सबसे पहले सही जवाब देकर क्रमशः मोहसिन जी, अल्पना वर्मा जी और राजेंद्र स्वर्णकार जी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया ! सभी विजेताओं को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं अब आईये C.M.Quiz -36 में दिखाए गए स्मारक के सम्बन्ध में संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करते हैं और प्रतियोगिता का परिणाम/विजेताओं के नाम देखते हैं :-- |
===============================================
प्रतियोगिता का परिणाम
अन्य सही जवाब देने वाले विजेताओं के क्रम इस प्रकार हैं : |
समस्त विजताओं को बधाईयाँ | ||||||
***********************************************************
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए वो आगामी क्विज में अवश्य सफल होंगे
आप लोगों ने प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है
इस आयोजन को सफल बनाया जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है
अभिनव साथी जी, शिवेंद्र सिन्हा जी, अदिति चौहान जी, इशिता जी,
मोहसिन जी, अल्पना वर्मा जी, शेखर जी, निर्मला कपिला जी,
राजेन्द्र स्वर्णकार जी, राज भाटिया जी, दिनेश सरोज जी, रवि राजभर जी,
अभिषेक जैन जी, रजनीश परिहार जी, ज़मीर जी, मनोज कुमार जी,
दर्शन लाल बावेजा जी, इंदु अरोड़ा जी, आशीष मिश्र जी, बबली जी, सविता जी
मोहसिन जी, अल्पना वर्मा जी, शेखर जी, निर्मला कपिला जी,
राजेन्द्र स्वर्णकार जी, राज भाटिया जी, दिनेश सरोज जी, रवि राजभर जी,
अभिषेक जैन जी, रजनीश परिहार जी, ज़मीर जी, मनोज कुमार जी,
दर्शन लाल बावेजा जी, इंदु अरोड़ा जी, आशीष मिश्र जी, बबली जी, सविता जी
आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
22 अगस्त 2010, रविवार को हम ' प्रातः दस बजे' एक नई क्विज के साथ यहीं मिलेंगे !
सधन्यवाद
क्रियेटिवमंच
creativemanch@gmail.com
================
================
The End |
मोहसिनजी और अल्पनाजी को बहुत बहुत बधाई !
जवाब देंहटाएं- राजेन्द्र स्वर्णकार
शस्वरं
मोहसिनजी और अल्पनाजी को बहुत बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंमोहसिन सहित सभी विजेताओं को बधाई!
जवाब देंहटाएंजलियांवाला बाग़ के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दी है.
Mohsin ji
जवाब देंहटाएंAlpana ji
Rajendra ji
aur mere sahit sabhi winners ko khoob sari badhayi.
excellent presentation.
thanks
sabhi pratiyogiyon ko bahut bahut badhayi.
जवाब देंहटाएंbahut sundar quiz thi. achi jankari mili.
mohsin ji sahit sabhi vijetaon ko badhayi.
जवाब देंहटाएंमोहसिनजी और अल्पनाजी को बहुत बहुत बधाई !
जवाब देंहटाएंsabhi vijetao ko hardik badhai.
जवाब देंहटाएंvery nice blog... i must say..
जवाब देंहटाएंsabhi vijetaon ke liye meri or se badhai or shubkaamnaayein...
Banned Area News : Halle Berry loves being nude
मोहसिन जी, अल्पना जी और राजेंद्र जी को बहुत बधाई. अन्य सभी को हार्दिक शुभ कामनाएं.
जवाब देंहटाएंमानवी जी आपका सुन्दर आयोजन ---लाजवाब प्रस्तुति.
मैंने कल जवाब खोजने की बहुत कोशिश की थी लेकिन गूगल में कहीं नहीं मिला .....अफ़सोस :)
sabhi winners ko hardik badhayi
जवाब देंहटाएंsundar quiz achhi jankari
मोहसिन जी सहित सभी विजेताओं को बधाई!!
जवाब देंहटाएंजलियांवाला बाग़ पर इस विस्तृत पोस्ट के लिए क्रिएटिव मंच को बहुत बहुत धन्यवाद !!
मोहसिनजी और अल्पनाजी को बहुत बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंमोहसिनजी और अल्पनाजी को बहुत बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंअल्पना जी मोहसिन जी और राजेन्द्र जी को बधाई
जवाब देंहटाएंकितनी बार पढ़ चुके हैं फिर भी जितनी बार भी इस घटना का जिक्र होता है मन व्यथित हो जाता है.......
जवाब देंहटाएंमोहसिन जी, अल्पना जी और राजेंद्र जी आप सभी को बधाइयाँ।