=============================
प्रथम विजेता - रेखा प्रहलाद जी
=============================
=============================
नमस्कार ! क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है ! आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया ! कल C.M.Quiz -21 के अंतर्गत हमने एक इमारत दिखाई थी और प्रतियोगियों से पूछा था कि यह इमारत किसकी यादगार है ! मालूम था कि यह क्विज सब पर बहुत भारी पड़ेगी और हुआ भी यही ! लेकिन केवल आदरणीय रेखा प्रहलाद जी को कोई दिक्कत नहीं हुयी ! उन्होंने सटीक जवाब देते हुए एक बार फिर अपनी श्रेष्टता का परचम लहराया है ! अब तक ब्लॉग जगत की पहेलियों और क्विज में सिर्फ दो नारी शक्ति की हुकूमत चलती थी - अल्पना वर्मा जी और सीमा जी ! अब एक नाम और जुड़ गया है - रेखा प्रहलाद जी ! क्रिएटिव मंच उनके इस लाजवाब प्रदर्शन से अभिभूत है ! रेखा जी चौथी बार प्रथम विजेता बनी हैं ! हम उनका अभिनन्दन करते हैं ! आज की इस क्विज में सिर्फ चार लोगों ने सही जवाब दिए ! एक प्रतियोगी सुश्री इशिता जी ने ब्रिटिश राज के सारे गवर्नर जनरल की लिस्ट ही थमा दी थी ...:) उनका भी शुक्रिया ! सभी विजेताओं को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं C.M.Quiz - 21 का सही जवाब : लार्ड कार्नवालिस का मकबरा, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश [The Tomb of Lord Cornwallis, Ghazipur, Uttar Pradesh] |
लार्ड कार्नवालिस |
==============================================
C.M. Quiz - 21
************************************************************
प्रतियोगिता का पूरा परिणाम :
==============================================
************************************************************
प्रथम स्थान : सुश्री रेखा प्रहलाद जी |
तृतीय स्थान : सुश्री अल्पना वर्मा जी |
************************************************************
************************************************************
***********************************************************
विजताओं को बधाईयाँ |
---|
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए अगली बार अवश्य सफल होंगे
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !
आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !
श्री राज रंजन जी | सुश्री अदिति चौहान जी |
श्री शिवेंद्र सिन्हा जी | सुश्री पूर्णिमा जी |
श्री रामकृष्ण गौतम जी | श्री जमीर जी |
सुश्री इशिता जी | सुश्री ज्योति शर्मा जी |
सुश्री अल्पना वर्मा जी | सुश्री रेखा प्रहलाद जी |
श्री मोहसिन जी | श्री मनोज कुमार जी |
आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद,
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें !
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
अगले रविवार (Sunday) को हम ' प्रातः दस बजे' एक नयी क्विज़ के साथ यहीं मिलेंगे !
सधन्यवाद क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com
creativemanch@gmail.com
================
The End
================
================