सोमवार, 11 जनवरी 2010

लार्ड कार्नवालिस का मकबरा, गाजीपुर (उत्तर प्रदेश)

क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द


=============================
प्रथम विजेता - रेखा प्रहलाद जी
=============================

नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है !
आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया !

कल C.M.Quiz -21 के अंतर्गत हमने एक इमारत दिखाई थी और प्रतियोगियों से पूछा था कि यह इमारत किसकी यादगार है ! मालूम था कि यह क्विज सब पर बहुत भारी पड़ेगी और हुआ भी यही ! लेकिन केवल आदरणीय रेखा प्रहलाद जी को कोई दिक्कत नहीं हुयी ! उन्होंने सटीक जवाब देते हुए एक बार फिर अपनी श्रेष्टता का परचम लहराया है !

अब तक ब्लॉग जगत की पहेलियों और क्विज में सिर्फ दो नारी शक्ति की हुकूमत चलती थी - अल्पना वर्मा जी और सीमा जी ! अब एक नाम और जुड़ गया है - रेखा प्रहलाद जी ! क्रिएटिव मंच उनके इस लाजवाब प्रदर्शन से अभिभूत है ! रेखा जी चौथी बार प्रथम विजेता बनी हैं ! हम उनका अभिनन्दन करते हैं ! आज की इस क्विज में सिर्फ चार लोगों ने सही जवाब दिए ! एक प्रतियोगी सुश्री इशिता जी ने ब्रिटिश राज के सारे गवर्नर जनरल की लिस्ट ही थमा दी थी ...:) उनका भी शुक्रिया !

सभी विजेताओं को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं

C.M.Quiz - 21 का सही जवाब :
लार्ड कार्नवालिस का मकबरा, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश
[The Tomb of Lord Cornwallis, Ghazipur, Uttar Pradesh]

लार्ड कार्नवालिस
LORD CORNWALLIS.psd लार्ड कार्नवालिस एक ऐसा सुधारक व प्रशासक था, जो वह भारतीय इतिहास में एक सफल गवर्नर जनरल के रूप में पहचान बना सका। 1786 ई. में लार्ड कार्नवालिस को भारत का दूसरा गवर्नर जनरल व कमांडर इन चीफ के रूप में नियुक्त किया गया। कार्नवालिस ने बुद्घिमानी व सावधानी से तत्कालीन ब्रितानी हुकूमत के प्रति लोगों में पनपी घृणा की भावना को काफी हद तक दूर कर दिया। कार्नवालिस ने राजस्व, न्यायिक सेवा क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार किये।

सार्वजनिक सेवाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार का खात्मा किया। उसने कंपनी के शासन में न्यायिक व प्रशासनिक कार्यो को दो भागों में बांट दिया। कंपनी की सेवा का जो रुप उसने तय किया वही आगे चलकर इंपीरियल सिविल सर्विस के रूप में विकसित हुआ। भूमि-राजस्व सुधार की दृष्टि से 1789 में उसने 10 वर्षीय भूमि व्यवस्था लागू की। बाद में 27 मार्च 1793 को बंगाल में स्थायी भू व्यवस्था लागू हुई। न्यायिक क्षेत्र में दीवानी व फौजदारी न्यायालयों को श्रेणीबद्घ किया। इस दौरान छोटी अदालतें, जिला अदालतें, प्रांतीय अदालतें, सदर दीवानी व फौजदारी अदालतों का गठन हुआ।

लार्ड कार्नवालिस ने वो तमाम सुधार किये जो शायद ही किसी ब्रितानी गवर्नर ने किया हो। भूमि सुधार व प्रशासनिक व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिये वे भारतीयों के लिये आज भी अमर है। उनकी तय लीक पर आज भी अमल हो रहा है। पश्चिमोत्तर भारत यात्रा के दौरान पांच अक्टूबर 1805 को उसका देहांत हो गया। कलकत्ता के ब्रिटिश नागरिकों ने उसके सम्मान में गाजीपुर में एक भव्य मकबरा का निर्माण कराया। जो ब्रिटिश वास्तुकला की एक अनूठी मिसाल है।
लार्ड कार्नवालिस का मकबरा :
LORD CORNWALLIS - TOMB - GAZIPUR
लार्ड कार्नवालिस का मकबरा उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर गाजीपुर में स्थित है, जो कि वाराणसी से मात्र 70 किलोमीटर दूर है !यह 6 एकड़ भू-भाग पर बना है। मुख्य मकबरा भूतल से 3.66 मीटर ऊंचे वृत्ताकार चबूतरे पर विशाल गुंबद युक्त संरचना 12 विशाल पत्थरों से बने खंभों पर टिकी है। धूसर रंग के संग -मरमर से युक्त फर्श के केंद्र में श्वेत संगमरमर के लार्ड कार्नवालिस की आवक्ष मूर्ति एक वर्गाकार चबूतरे पर है। उस पर कमल के फूल, कलियां, पत्तियों की उत्कृष्ट नक्काशी उकेरी गई है। चौकी के उत्तर तथा दक्षिण फलक पर क्रमश: उर्दू तथा अंग्रेजी में इस बेताज बादशाह की यशोगाथा अंकित है। अधोमुखी तोपों से युक्त तथा भाला, तलवार आदि शस्त्रों के अंकन से युक्त घेराबंदी मनमोहक है।

हाय री उपेक्षा.. ब्रितानी हुकूमत में जिसकी कभी तूती बोलती थी, आज उनका मकबरा बदहाल है। वक्त के साथ हम इतने बेपरवाह हो गये हैं कि हम बनी बनाई शानदार चीज को ढंग से रख तक नहीं पा रहे। इतिहास में भले ही लार्ड कार्नवालिस अमर हों, लेकिन भारतीय गाइड बुक में उन्हे भुला दिया गया है। जाहिर है कि ऐसे में ब्रितानी सैलानी अपने इस जाबांज के मकबरे के दर्शन से वंचित रह जाते है। यही नहीं बल्कि लार्ड कार्नवालिस से जुड़ी कोई बुकलेट, ब्राउजर तक यहां आने वाले पर्यटकों को उपलब्ध नहीं हो पाता।

लार्ड कार्नवालिस का मकबरा देखने ब्रिटेन से करीब आठ साल पहले उनके वंशज गाजीपुर आये थे।

==============================================
C.M. Quiz - 21
प्रतियोगिता का पूरा परिणाम :
==============================================
************************************************************
प्रथम स्थान : सुश्री रेखा प्रहलाद जी
Rekha Prahlad ji
द्वितीय स्थान : श्री मोहसिन जी
mohsin.psd
************************************************************

तृतीय स्थान : सुश्री अल्पना वर्मा जी
alpz09
************************************************************
shivendra
************************************************************
applauseapplauseapplauseविजताओं को बधाईयाँapplause applause applause applause applause applause applause
***********************************************************
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए अगली बार अवश्य सफल होंगे
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !

आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !


श्री राज रंजन जी
सुश्री अदिति चौहान जी
श्री शिवेंद्र सिन्हा जी
सुश्री पूर्णिमा जी
श्री रामकृष्ण गौतम जी
श्री जमीर जी
सुश्री इशिता जी
सुश्री ज्योति शर्मा जी
सुश्री अल्पना वर्मा जी
सुश्री रेखा प्रहलाद जी
श्री मोहसिन जी
श्री मनोज कुमार जी

आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद,

यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर -मेल करें !
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया


th_Cartoon
अगले रविवार (Sunday) को हम ' प्रातः दस बजे' एक नयी क्विज़ के साथ यहीं मिलेंगे !

सधन्यवाद क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com

================

The End
================

18 टिप्‍पणियां:

  1. rekha ji, mohsin ji, alpana ji
    mubarak ho
    mubarak ho
    mubarak ho
    mujhe bhi mubarak ho

    जवाब देंहटाएं
  2. bahut kathin quiz thi ye wali
    please aap starting men hi hint de diya kariye

    जवाब देंहटाएं
  3. रेखा जी के विशेष बधाई के साथ साथ अन्‍य विजेताओं को भी बहुत बहुत बधाई !!

    जवाब देंहटाएं
  4. rekha ji ko hardik badhayi
    sath hi anya logon ko bhi badhayi

    जवाब देंहटाएं
  5. sabhi vijetaon ko badhayi
    dekha ~~~~
    meri hi list se naam nikla na :)

    जवाब देंहटाएं
  6. रेखा जी को बधाई...तो लिख कर ही रख लिया है..कट पेस्ट कर देते हैं हर जगह!! :)



    बाकी सभी को शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  7. bahut kathin quiz kee first winner banne par rekha ji ko badhayi. anya vijetaon ko bhi shubh kamnayen

    जवाब देंहटाएं
  8. रेखा जी aur baki सभी विजेताओं को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और sabhi pratiyogiyon ke liye शुभ कामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  9. sabhi vijetao aur pratiyogiyo ko hardik badhai aur shubhkamnaye...

    जवाब देंहटाएं
  10. Rekha ji ,Mohsin ji ,Alpana ji aur Shivendra ji ko meri aur se vijeta banne ke liye hardik shubhkamnay.

    जवाब देंहटाएं
  11. रेखा जी aur baki सभी विजेताओं को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और sabhi विजेताओं ke liye शुभ कामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  12. rekha ji aur sabhi ko badhayi

    next time film ki quiz puchhiye

    जवाब देंहटाएं
  13. rekha ji, mohsin ji aur alpana ji ko bahut badhayi
    quiz dificult thi

    जवाब देंहटाएं
  14. Rekha ji ,Mohsin ji ,Alpana ji aur Shivendra ji ko Badhaai.

    लार्ड कार्नवालिस का मकबरा - गौरवशाली ऐतिहासिक धरोहरों के प्रति सजग करता आपका यह आलेख सराहनीय है.

    गाजीपुर जाकर इसका जायजा जरुर लूँगा.

    - सुलभ

    जवाब देंहटाएं
  15. हम कैसे शामिल हो सर्

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !

CTRL+g दबाकर अंग्रेजी या हिंदी के मध्य चुनाव किया जा सकता है
+Get This Tool