सोमवार, 25 जनवरी 2010

फिल्म - जागृति, हकीकत, शहीद, पूरब और पश्चिम, कर्मा, रोजा, परदेश

क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द


जय जय भारत
नमस्ते सदा वत्सले मात्रुभूमे, त्वया हिन्दुभूमे सुखम वर्धितोऽहम
महा मन्गले पुण्यभूमे त्वदर्थे, पतत्वेष कायो नमस्ते नमस्ते
प्रभो शक्तिमन हिन्दुराष्ट्रांग भूता, इमे सादरं त्वां नमामो वयम
त्वदीयाय कार्याय बद्धा कटीयम, शुभामाशिषं देहि तत्पूर्तये !!

आप सभी को नमस्कार !
आगामी गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभ कामनाएं !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !

आप सभी प्रतियोगियों एवं पाठकों को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया ! कल C.M.Quiz -23 के अंतर्गत हमने गणतंत्र दिवस को याद करते हुए कुछ फिल्मों के द्रश्य दिखाए थे

ये सभी द्रश्य फिल्माए गए देश भक्ति के गीतों से सम्बंधित थे ! हमने प्रतियोगियों से उन गीतों के बारे में जानना चाहा था ! ये सभी ऐसे लोकप्रिय गीत थे जिन्हें हम सभी अक्सर सुनते रहे हैं ! कई प्रतियोगियों ने जवाब देने की कोशिश की किन्तु हमें सिर्फ तीन प्रतियोगियों द्वारा पूर्णतयः सही जवाब प्राप्त हुए ! सबसे पहले एकदम सटीक जवाब देकर C.M.Quiz-23 के प्रथम विजेता बने - श्री मोहसिन जी ! आईये संक्षेप में हिंदी फिल्मों में देश भक्ति के गीतों पर जानकारी लेते हैं और क्विज का शेष परिणाम देखते हैं :

सभी विजेताओं को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं

C.M.Quiz - 23 का सही जवाब था :
आओ बच्चों तुम्हे दिखाऊं झांकी हिंदुस्तान की (फिल्म - जागृति) (1956)
कर चले हम फ़िदा जानोतन साथियों (फिल्म - हकीकत) (1964)
ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम (फिल्म - शहीद) (1965)
है प्रीत जहाँ की रीत सदा (फिल्म - पूरब और पश्चिम) (1970)
हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए (फिल्म - कर्मा) (1986)
भारत हमको जान से प्यारा है (फिल्म - रोजा) (1992)
ये मेरा इंडिया, आय लव माई इंडिया (फिल्म - परदेश) (1997)
फिल्मों में राष्ट्रीय चेतना जगाते देशभक्ति गीत
राष्ट्र के प्रति निष्ठा और समर्पण का जज्बा भरने में हिन्दी फिल्मी गीतों का योगदान सदैव उल्लेखनीय रहा है। भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक वक़्त ऐसा भी था, जब देशभक्ति की भावनाओं से ओत-प्रोत गीतों को लिखने वाले गीतकारों को अंग्रेजी हुकूमत के क्रोध का शिकार होना पड़ता था ! 1940 में आई 'बंधन' फिल्म का एक गीत- 'चल चल रे नौजवान' 2 विशेष रूप से उल्लेखनीय है। इस गीत ने उस दौर में आजादी के दीवानों में एक नया उत्साह भरने का काम किया था। वर्ष 1943 में प्रदर्शित 'किस्मत' फिल्म में भी प्रदीप का एक देशभक्ति गीत 'दूर हटो ऐ दुनिया वालों हिन्दुस्तान हमारा है', बेहद लोकप्रिय हुआ था।

देशभक्ति के गीतों में प्रदीप का ही लिखा एक गीत- 'ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी' बेमिसाल है। पचास और साठ के दशक में देशभक्ति से परिपूर्ण कई फिल्मों का निर्माण हुआ। आनन्द मठ, जागृति, और लीडर जैसी फिल्मों में देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत गीत लिखे गए। वर्ष 1952 में रिलीज 'आनंदमठ' का गीत वंदेमातरम आज3 भी दर्शकों और श्रोताओं को भावविह्वल कर देता है। वर्ष 1965 में प्रदर्शित फिल्म 'हकीकत' में कैफी आजमी का लिखा देशभक्ति का एक गीत 'कर चले हम फिदा जान वतन साथियों' को सुनकर श्रोताओं के मन में आज भी राष्ट्र प्रेम की हिलोरें उठने लगती हैं। शहीद, उपकार, पूरब और पश्चिम, क्रांति व जय हिंद द प्राइड आदि फिल्मों में देश प्रेम की चेतना भरने वाले गीत थे।

सत्तर का दशक फ़िल्म संगीत के बदलाव का दौर था। लेकिन इस दौर में भी देशभक्ति गीत छाए रहे। फ़िल्म लीडर का गीत अपनी आज़ादी को हम" आज़ादी के मोल को पहचानती ज़ोरदार अभिव्यक्ति थी। अस्सी के दशक में प्रेम पुजारी, ललकार, हिन्दुस्तान की कसम, मेरी आवाज सुनो,5 क्रांति, पुकार, देशप्रेमी, कर्मा, वतन के रखवाले व फरिश्ते आदि फिल्में बनीं, जिनमें देशभक्ति के गीतों को स्थान दिया गया था। देशभक्ति गीत हमारी अगली पीढी के लिए सबसे अधिक प्रेरणाप्रद होते हैं। गीत "कर चले हम फ़िदा", भी अगली पीढी से जिम्मेदारियां लेने की अपील करता है । मनोज कुमार की फ़िल्म शहीद का तो लगभग हर गीत प्रेरणाप्रद था। महेंद्र कपूर ने देश को एक नया राष्ट्रीय स्वर दिया, जिनमे पूरब और पश्चिम फ़िल्म के गीत "जब जीरो दिया मेरे भारत ने" और है प्रीत जहाँ की रीत सदा" उल्लेखनीय है ।

एक्शन फिल्मों के इस दौर में भी कई देशभक्ति गीत भी लोगों की जुबां पर चढ़े जिनमे "भारत हमको जान से प्यारा है" जैसे थे । इसके अलावा कर्मा 6 में "हर करम अपना करेंगे" देशभक्ति से सराबोर गीत बहुत लोकप्रिय हुआ। सन 2000 के बाद भी देशभक्ति के कई गीत हिट रहे जिनमें लक्ष्य और एलओसी के फौजियों की कथा व्यथा कहते गीत थे, तो मंगल पाण्डेय , स्वदेस , वीरजारा , और रंग दे बसंती में ,साठ के दशक वाला गौरव गान था।

दरअसल ये गीत हमारी राष्ट्रीय चेतना को सीचने वाले स्रोत हैं । इन गीतों
7 के ज़रिये ही बच्चे अपने देश के गौरवपूर्ण अतीत को समझते आए हैं , युवा इनसे प्रेरित होते रहे हैं , इस प्रकार ये गीत हमारे अन्दर की देशप्रेम की मुखर आवाज़ हैं। राष्ट्रीय पर्वो पर हम देशप्रेम के जिस भाव को शिद्दत से महसूस करते हैं, उसके मूल में ये गीत ही हैं। इसलिए छब्बीस जनवरी अथवा पन्द्रह अगस्त पर कोई भी आयोजन इन गीतों के बिना अधूरा है। ये गीत समाज मे राष्ट्रीय चेतना के संवाहक हैं ।
C.M. Quiz - 23
प्रतियोगिता का पूरा परिणाम :
प्रथम स्थान : श्री मोहसिन जी
mohsin ji
etoiles10
द्वितीय स्थान : सुश्री शुभम जैन जी
sushri shubham jain
etoiles10
तृतीय स्थान : श्री जमीर जी
zameer ji
जिन्होंने बेहतरीन प्रयास किया और सही जवाब के करीब पहुंचे :
छह सही जवाब

shilpi jain
पांच सही जवाब

rekha prahlaad ji
पांच सही जवाब

roshni sahu  ji
पांच सही जवाब

sulabh satrangi ji
***********************************************************

आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए अगली बार अवश्य सफल होंगे
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !

आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !
श्री मोहसिन जी
सुश्री शुभम जैन जी
सुश्री पूर्णिमा जी
श्री शिवेंद्र सिन्हा जी
सुश्री रेखा प्रहलाद जी
श्री आहट जी
श्री मनु सिन्हा जी
सुश्री अदिति चौहान जी
श्री आनंद सागर जी
श्री राज भाटिय़ा जी
सुश्री रोशनी जी
सुश्री निर्मला कपिला जी
श्री मनोज कुमार जी
श्री सुलभ 'सतरंगी' जी
श्री रामकृष्ण गौतम जी
सुश्री सविता जी
श्री ज़मीर जी
सुश्री शिल्पी जैन जी
आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद

यह आयोजन हम सबके लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर -मेल करें !
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
th_Cartoon
अगले रविवार (Sunday) को हम 'प्रातः दस बजे' एक नयी क्विज़ के साथ यहीं मिलेंगे !
सधन्यवाद
क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com
================
The End
================

21 टिप्‍पणियां:

  1. mohsin ji ko bahut badhayi
    sabhi ko shubh kamnayen

    bahut sundar karyakram

    जवाब देंहटाएं
  2. mohsin ji ko aur shubam ko bahut badhayi!

    जवाब देंहटाएं
  3. sorry, zameer ji aur sabhi ko badhai.

    जवाब देंहटाएं
  4. मोहसिन जी आपको बहुत बहुत बधाई....
    शुभम जैन जी, श्री जमीर जी, शिल्पी जी, रेखा जी और सुलभ सतरंगी जी आप सभी को बधाइयाँ.....
    मानवी जी , श्री प्रकाश जी आप सभी को सफल आयोजन के लिए बधाइयाँ....
    आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें......
    हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि कितने बलिदानों के बाद यह देश आज़ाद हुआ और २६ जनवरी १९५० को भारत का संविधान लागू हुआ तभी से देश गणतंत्र हुआ और उसी उपलक्ष मे गणतंत्र दिवस हर वर्ष मनाया जाता है|
    हमारा हर कार्य हमारे प्यारे देश प्यारे भारत के लिए और मानव जाति के शुभ के लिए होना चाहिए.
    ध्यान रखिये यह जीवन अनमोल है इसलिए इसका हर पल सार्थक कार्यों में लगायें....
    आभार ....

    जवाब देंहटाएं
  5. bahut hi shaandar program.
    jitni prashansa karun kam hai.

    mohsinji shubham ji, aur zameeer jiko hardikbadhayi.... sabhi ko shubh kamnayen.

    upar roshni ji ne behad sundar baat kahi unko aabhaar

    जवाब देंहटाएं
  6. sab logon ko 26 january ki shubh kamnayen
    vijetaon ko badhayi

    जवाब देंहटाएं
  7. mohsinji, shubham ji aur jameer ji ko badhayi.
    quiz ke madhyam se sundar aayojan
    sundar post

    जवाब देंहटाएं
  8. Mohsin ji , Subhamji, Shilpi ji , Rekha ji , Roshni ji aur Sulabh ji - Namaskar aur Babhai.

    Saath hi Creative Manch ki team ko Bhi Meri or se Naman Aur Badhai.

    जवाब देंहटाएं
  9. SAMASTH VIJETAO KO HARDIK BADHAI .

    SAATH HI BADHAI DENE WAALO KO BHI BADHAI AUR SHUBHKAMNAY.


    CREATIVE MANCH KA AABHAR.

    जवाब देंहटाएं
  10. Quiz presentation is superb

    mohsin ji aur zameer ji ke jeetne ki behad khushi hai. jyada kuch nahi kah sakti lekin bahut se jawaab aap ko aur bhi mil gaye honge.

    जवाब देंहटाएं
  11. quiz ki prastuti bahut sundar...sabhi vijetao pratiyogiyo aur sanchalak ko bahut badhai...gantantr divas ki sabhi ko shubhkamnaye...

    जवाब देंहटाएं
  12. sabhi vijetayo ko meri taraf se hardik badhai...aur sabhi ko gantantr divas ki subhkamnaye......

    जवाब देंहटाएं
  13. @Mr.Mohsin and All winners..Congratulations!
    @CM team ....commendable efforts!
    keep it up!

    जवाब देंहटाएं
  14. Mohsin ji, Subhamji aur zameer ji ko bahut-bahut badhayi.
    yaadgar sundar quiz thi ye.
    roshni jiki baaten dil ko chhu gayin.
    aap sabhi ko gantantra ki shubh kamnayen

    जवाब देंहटाएं
  15. मोहसिन जी शुभम जी और जमीर जी को बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  16. sabhi winners ko congratulation

    - aruna

    जवाब देंहटाएं
  17. एक उम्दा प्रस्तुति....शुभकामनायें....

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !

CTRL+g दबाकर अंग्रेजी या हिंदी के मध्य चुनाव किया जा सकता है
+Get This Tool