इस संसार के संघारकर्ता "शिव" भी "शक्ति" के बिना अधूरे हैं !!! ये बात आज के "इंसान" को समझ लेनी चाहिए कि "नारी" के बिना वो कुछ भी नहीं !!! "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः" जब खुद देवताओं ने नारी के सामने सर झुकाया तो आज के इन्सान में इतनी ताकत क्यूं नहीं कि वो नारी के सम्मान की इज्ज़त कर सके उसे वो अधिकार दे सकें जिसकी वो हकदार है। *************** तो आओ हम सभी कोशिश करें और "नारी" का सम्मान करने की पहल करें !!!! इस काम को करने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा इसी घर से, गली से, मोहल्ले से, शहर के रास्तों से, सुबह शाम हर सफ़र से और सबसे पहले अपनी नज़र से ही शुरू कर सकते हैं। *************** नज़र जिसमे औरत का सम्मान हो, इज्ज़त हो, श्रद्धा हो, अकीदत हो, विश्वास हो, नारी के प्रति सद्भावना हो !!!!! |
नारियों के लिए -- आइये , आतंकमुक्त विश्व के लिए दुर्गा का आह्वाहन करें । स्त्रियाँ वीर प्रसूता बने भोग्या नहीं । हमारा प्रेम और समर्पण हमारी कमजोरी नहीं हमारी सामर्थ्य का प्रतीक है। क्योंकि त्याग व समर्पण सिर्फ वही कर सकता है जो आतंरिक रूप से समृद्ध होता है। मुझे चाहिए ओसित खुशवू मुझे चाहिए आग मुझे चाहिए प्रणय गीत भी और प्रलय का राग करना क्या लेकर देवों का वह ठंडा अमरत्व कर्म शिला पर बैठ मृत्यु का गाती रहूँ विहाग। ----डा० दीप्ति भारद्वाज द्वारा लिखित |
|
|
आप सभी को नमस्कार ! क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है ! आप सभी प्रतियोगियों एवं पाठकों को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया ! कल C.M.Quiz -28 के अंतर्गत हमने प्रतियोगियों को माउंट आबू स्थित ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय का चित्र दिखाया था ! शायद हमारे हिंट में कुछ कमी थी, इसी कारण बहुत से प्रतियोगी सही जवाब तक पहुँचने में असफल रहे ! इसके बावजूद भी हम खुश हैं कि नौ प्रतियोगियों ने विजेता लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया ! कृतिका जी ने पहली बार प्रथम विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया ! मोहसिन जी लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन इस बार पता नहीं क्यूँ हार मान बैठे ! पं.डी.के.शर्मा'वत्स'जी का प्रदर्शन लगातार निखरता ही जा रहा है और नयी चुनौती के रूप में अन्य प्रतियोगियों के सामने हैं ! अल्पना वर्मा जी के लिए क्या कहूँ ..... बस एक कदम दूर है मंजिल, लेकिन विघ्न और बाधाएं बेशुमार ! वैसे हवन-पूजा-पाठ वगैरह करने में कोई हर्ज नहीं :) सभी विजेताओं को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं आईये चित्र में दिए गए ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय के बारे में संक्षिप जानकारी लेते हैं और क्विज का शेष परिणाम देखते हैं : |
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय [Prajapita Brahma Kumari Ishwariya Vishwa Vidyalaya] |
|
प्रथम स्थान : सुश्री कृतिका जी |
द्वितीय स्थान : पं.डी.के.शर्मा वत्स | तृतीय स्थान: अल्पना वर्मा जी |
सातवाँ स्थान : | आठवां स्थान : | नवां स्थान : |
विजताओं को बधाईयाँ | ||||||
***********************************************************
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए अगली बार अवश्य सफल होंगे
आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है
इस आयोजन को सफल बनाया जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है
अल्पना वर्मा जी, कृतिका जी, शिवेंद्र सिन्हा जी, इशिता जी,
आनंद सागर जी, ज्योति शर्मा , संगीता पुरी जी, रेखा प्रह्लाद जी,
राजरंजन जी, बबली जी, अंजना जी , पं.डी.के.शर्मा"वत्स" जी
मोहसिन जी, रामकृष्ण गौतम जी, रंजन जी , रजनीश परिहार जी
आनंद सागर जी, ज्योति शर्मा , संगीता पुरी जी, रेखा प्रह्लाद जी,
राजरंजन जी, बबली जी, अंजना जी , पं.डी.के.शर्मा"वत्स" जी
मोहसिन जी, रामकृष्ण गौतम जी, रंजन जी , रजनीश परिहार जी
आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
अगले रविवार (Sunday) को हम ' प्रातः दस बजे' एक नयी क्विज़ के साथ यहीं मिलेंगे !
सधन्यवाद
क्रियेटिवमंच
creativemanch@gmail.com
================
================
The End |