|
|
आप सभी को नमस्कार ! क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है ! आप सभी प्रतियोगियों एवं पाठकों को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया ! कल C.M.Quiz -29 के अंतर्गत हमने बारह जाने-पहचाने लोगों के चित्र दिखाए थे और प्रतियोगियों से कहा था कि रिश्तों के आधार पर छह जोड़े (Pair) बनाएं ! बहुत सारे प्रतियोगियों ने जवाब दिए ! सराहना करनी होगी हमें मोहसिन जी की जिन्होंने डंके की चोट पर न सिर्फ C.M.Quiz-29 में प्रथम स्थान प्राप्त किया बल्कि तीसरी जीत के साथ ही C.M.Quiz का चैम्पियन खिताब भी हासिल कर लिया ! क्या कमाल का जज्बा और विश्वास है ! मोहसिन जी ने पिछली क्विज में ही एलान कर दिया था कि- "मैं शानदार वापसी करूँगा"...और जो कहा कर दिखाया...बहुत खूब ! इस तरह मोहसिन जी क्रिएटिव मंच के किसी खिताब तक पहुँचने वाले चौथे प्रतियोगी हैं ! इससे पहले अल्पना जी, शुभम जी और रेखा प्रहलाद जी ने यह गौरव हासिल किया था, जिसमें रेखा जी सुपर चैम्पियन बनने से महज एक जीत दूर हैं और अल्पना जी जीनियस खिताब से एक जीत दूर ! आगे का मुकाबला बेहद दिलचस्प है ! देखना है कौन कहाँ तक अपनी मंजिल तय करता है ! C.M.Quiz-29 में कुल पंद्रह लोगों के पूर्णतयः सही जवाब प्राप्त हुए ! शिल्पी जी एक गलत जवाब देने के कारण प्रथम विजेता बनने से चूक गयीं ... दूसरी बार उन्होंने अपने जवाब को सही करके भेजा और द्वितीय स्थान पर रहीं ! तीसरे स्थान पर रहे शमीम जी ! एक बार फिर रेखा जी की किस्मत ने साथ नहीं दिया और 'पावर कट' के कारण सही समय पर जवाब नहीं दे पायीं ! बबली जी और रामकृष्ण गौतम जी के जवाब देने का अंदाज बहुत अच्छा लगा! वत्स जी ने कहा - 'जवाब आता था फिर भी नहीं दिया' ! वत्स जी कृपया ऐसा न करिए ... जवाब जरूर दीजिये ! आखिर यह आयोजन आप लोगों के लिए ही आयोजित होता है ! सभी विजेताओं को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं |
|
पांचवां स्थान : रेखा प्रह्लाद जी | छठा स्थान : बबली जी |
7th स्थान : इशिता जी | 8th स्थान : कृतिका जी | 9th स्थान : रामकृष्ण गौतम जी |
10th स्थान : संगीता पुरी जी | 11th स्थान : अंजना जी | 12th स्थान : मनोज कुमार जी |
विजताओं को बधाईयाँ | ||||||
इस आयोजन को सफल बनाया जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
================
The End |