सोमवार, 15 मार्च 2010

बारह चित्रों में छह जोड़े (Pairs)

क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द


मोहसिन जी बने क्रिएटिव मंच क्विज चैम्पियन
C.M.Quiz - 29 का सही जवाब --
बारह चित्रों में छह जोड़े (Pair) थे :
एक- क्रम : 1 और 3 अर्थात
प्रतिभा आडवानी : लाल कृष्ण आडवानी, संबंध : पुत्री - पिता
दो- क्रम : 2 और 4 अर्थात
डोना गांगुली : सौरव गांगुली, संबंध : पत्नी - पति
तीन- क्रम : 5 और 10 अर्थात
श्वेता नंदा (बच्चन) : ऐश्वर्या राय बच्चन, संबंध : ननद - भाभी
चार- क्रम : 6 और 8 अर्थात
सुप्रिया सुले (पवार) : शरद पवार, संबंध : पुत्री - पिता
पांच- क्रम : 7 और 11 अर्थात
तुषार कपूर : एकता कपूर, संबंध : बहन - भाई
छह- क्रम : 9 और 12 अर्थात
प्रकाश पादुकोण : दीपिका पादुकोण, संबंध : पिता - पुत्री

आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !

आप सभी प्रतियोगियों एवं पाठकों को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया ! कल C.M.Quiz -29 के अंतर्गत हमने बारह जाने-पहचाने लोगों के चित्र दिखाए थे और प्रतियोगियों से कहा था कि रिश्तों के आधार पर छह जोड़े (Pair) बनाएं !

बहुत सारे प्रतियोगियों ने जवाब दिए ! सराहना करनी होगी हमें मोहसिन जी की जिन्होंने डंके की चोट पर सिर्फ C.M.Quiz-29 में प्रथम स्थान प्राप्त किया बल्कि तीसरी जीत के साथ ही C.M.Quiz का चैम्पियन खिताब भी हासिल कर लिया ! क्या कमाल का जज्बा और विश्वास है ! मोहसिन जी ने पिछली क्विज में ही एलान कर दिया था कि- "मैं शानदार वापसी करूँगा"...और जो कहा कर दिखाया...बहुत खूब ! इस तरह मोहसिन जी क्रिएटिव मंच के किसी खिताब तक पहुँचने वाले चौथे प्रतियोगी हैं ! इससे पहले अल्पना जी, शुभम जी और रेखा प्रहलाद जी ने यह गौरव हासिल किया था, जिसमें रेखा जी सुपर चैम्पियन बनने से महज एक जीत दूर हैं और अल्पना जी जीनियस खिताब से एक जीत दूर ! आगे का मुकाबला बेहद दिलचस्प है ! देखना है कौन कहाँ तक अपनी मंजिल तय करता है !

C.M.Quiz-29 में कुल पंद्रह लोगों के पूर्णतयः सही जवाब प्राप्त हुए ! शिल्पी जी एक गलत जवाब देने के कारण प्रथम विजेता बनने से चूक गयीं ... दूसरी बार उन्होंने अपने जवाब को सही करके भेजा और द्वितीय स्थान पर रहीं ! तीसरे स्थान पर रहे शमीम जी ! एक बार फिर रेखा जी की किस्मत ने साथ नहीं दिया और 'पावर कट' के कारण सही समय पर जवाब नहीं दे पायीं ! बबली जी और रामकृष्ण गौतम जी के जवाब देने का अंदाज बहुत अच्छा लगा! वत्स जी ने कहा - 'जवाब आता था फिर भी नहीं दिया' ! वत्स जी कृपया ऐसा करिए ... जवाब जरूर दीजिये ! आखिर यह आयोजन आप लोगों के लिए ही आयोजित होता है !

सभी विजेताओं को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं

C.M. Quiz - 29
प्रतियोगिता का पूरा परिणाम :
ds
प्रथम स्थान : मोहसिन जी
mohsin jiमोहसिन जी ने C.M.Quiz -23 , C.M.Quiz -24 और C.M.Quiz -29 में प्रथम विजेता बनकर क्विज चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया ! प्रमाण-पत्र शीघ्र ही भेज दिया जाएगा ! क्रिएटिव मंच टीम की ओर से बहुत-बहुत मुबारकबाद !
ds
द्वितीय स्थान : शिल्पी जैन जी shilpi jain
तृतीय स्थान : शमीम जीshamim ji
चौथा स्थान :
अल्पना वर्मा जी
alpana ji
पांचवां स्थान :
रेखा प्रह्लाद जी rekha ji
छठा स्थान :
बबली जी babli ji
7th स्थान :
इशिता जी ishita ji
8th स्थान :
कृतिका जी kritika ji
9th स्थान :
रामकृष्ण गौतम जीramkrishn ji
11th स्थान :
अंजना जी anjana ji
12th स्थान :
मनोज कुमार जी manoj kumar ji
13th स्थान :
शुभम जैन जी shubham ji
14th स्थान :
अभिनव जी abhinav sathi ji
15th स्थान :
आनंद सागर जी anand sagar ji
applause applause applause विजताओं को बधाईयाँ applause applause applause
applause applause applause applause applause applause applause applause applause
***********************************************************
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए अगली बार अवश्य सफल होंगे

आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है
अल्पना वर्मा जी, शुभम जैन जी, शिवेंद्र सिन्हा जी, इशिता जी, आनंद सागर जी,
विवेक रस्तोगी जी, संगीता पुरी जी, रेखा प्रह्लाद जी, पूर्णिमा जी, राज रंजन जी,
गगन शर्मा जी, पं.डी.के.शर्मा"वत्स" जी, मोहसिन जी, रामकृष्ण गौतम जी,
अदिति चौहान जी, शाहीन जी, शिल्पी जैन जी, कृतिका जी, अभिनव साथी जी,
शमीम जी, एम वर्मा जी, बबली जी, अंजना जी, निर्मला कपिला जी, सखी जी,
शोभना चौधरी जी, मनोजकुमार जी,
आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर -मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
th_Cartoon
अगले रविवार (Sunday) को हम ' प्रातः दस बजे' एक नयी क्विज़ के साथ यहीं मिलेंगे !

सधन्यवाद
क्रियेटिवमंच
creativemanch@gmail.com
================
The End

रविवार, 14 मार्च 2010

C.M.Quiz- 29 [रिश्तों के आधार पर जोड़े बनाईये]

क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द


Life is a Game, …
God likes the winner and loves the looser..
But hates the viewer…So……Be the Player
logo


आप सभी को नमस्कार !

क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है!
रविवार (Sunday) को सवेरे 10 बजे पूछी जाने वाली
क्विज में एक बार हम फिर हाजिर हैं !

सुस्वागतम
Welcome

इस बार 'सी एम क्विज़- 29' में परिवर्तन के तौर पर महज मनोरंजन के उद्देश्य से
यह क्विज रखी गयी है! इस बार आपको गूगल बाबा की कोई जरूरत नहीं ! बॉक्स में
12 लोगों के चित्र दिए गए हैं, आपको बस छह जोड़े (Pair) अलग करने हैं ! किस नंबर
के चित्र का सम्बन्ध किस दुसरे नंबर के चित्र से है ! बस यही बताना है आपको!
है न बहुत ही आसान!
कृपया जवाब देते समय चित्र क्रमांक का उल्लेख अवश्य करें अथवा आप नाम का उल्लेख भी कर सकते हैं!
पूरी तरह सही जवाब न मिलने की स्थिति में
अधिकतम सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को ही विजेता माना जाएगा !

*********************************************************
रिश्तों के आधार पर छह जोड़े बनाईये
jbljklki.psd yjhb INDIA POLITICS fkuhku
iuoi fdtiy ytfyt uiuik
uyjh ioiu uyut 6t77iuy
तो बस जल्दी से जवाब दीजिये और बन जाईये

C.M. Quiz - 29 के विजेता !
*********************************************************

पूर्णतयः सही जवाब न मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को विजेता माना जाएगा ! जवाब देने की समय सीमा कल यानि 15 मार्च, दोपहर 2 बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को प्रकाशित तो किया जाएगा किन्तु परिणाम में शामिल करना संभव नहीं होगा !
---- क्रियेटिव मंच
सूचना :
माडरेशन ऑन रखा गया है इसलिए आपकी टिप्पणियों को प्रकाशित होने में समय लग सकता है क्विज का परिणाम कल यानि 15 मार्च को रात्रि 7 बजे घोषित किया जाएगा !


विशेष सूचना :
क्रियेटिव मंच की तरफ से विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता ( हैट्रिक होना जरूरी नहीं है ) बनता है तो उसे "चैम्पियन " का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा

इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे "सुपर चैम्पियन" का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा !

किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा

C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे !
प्रत्येक राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !
---- क्रियेटिव मंच

79

बुधवार, 10 मार्च 2010

श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता अंक- 5 का परिणाम

प्रतियोगिता संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


srajan 5.result

प्रिय मित्रों/पाठकों/प्रतियोगियों
नमस्कार !!
आप सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है

हम 'श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता अंक- 5' का परिणाम लेकर हाजिर हैं! परिणाम बताने से पूर्व हम आप को बताना चाहते हैं कि क्रिएटिव मंच के प्रयोसों की चर्चा एवम सराहना परिकल्पना ब्लॉग पर रविन्द्र प्रभात जी द्वारा की गयी है. हमारी हर सफलता में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान है. जिसके लिए हम आप के ह्रदय से आभारी हैं और आप से हमेशा सहयोग की अपेक्षा करते हैं।

पिछली बार हमने पाठकों के सृजन हेतु एक ऐसा चित्र प्रस्तुत किया था जिसमें कुछ बच्चे विभिन्न मुखौटे लगाए गुलाल से होली खेल रहे थे ! सभी लोगों ने बेहतरीन प्रयास किया ! कुछ ने सृजन तो बहुत सुन्दर किया किन्तु चित्र से सरोकार पीछे छूट गया ! जैसे रामकृष्ण गौतम जी द्वारा सृजित पंक्तियों पर सभी निर्णायक एकमत थे कि रचना बहुत अच्छी है लेकिन चित्र के भावों को नजर अंदाज किया गया है ! इस आधार पर अल्पना वर्मा जी की प्रविष्टि को सर्वश्रेष्ठ सृजन चुना गया ! द्वितीय क्रम पर रहे सुलभ सतरंगी जी और तृतीय क्रम पर समीर जी की प्रविष्टि को चुना गया।

रामकृष्ण
जी और सुलभ जी द्वारा एक सुझाव प्राप्त हुआ था कि प्रतियोगियों के लिए सृजन की शब्द सीमा निर्धारित होनी चाहिए ! हमने सुझाव को मानते हुए तय किया है अब से सृजन की अधिकतम शब्द सीमा 100 शब्दों की होगी !


होली पर्व पर जिस तरह आपका स्नेह, बधाई और आशीर्वाद हमें ई-मेल द्वारा प्राप्त हुए, उससे हम अभिभूत हैं ! आप सभी का तहे दिल से आभार ! !

परिणाम के अंत में आज की श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता अंक- 6 का चित्र दिया गया है ! सर्वश्रेष्ट प्रविष्टि को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. पहले की भांति ही 'माडरेशन ऑन' रहेगा. प्रतियोगिता में शामिल होने की समय सीमा है - ब्रहस्पतिवार 18 मार्च- शाम 5 बजे तक .

सभी विजेताओं एवं समस्त प्रतियोगियों व पाठकों को
बहुत-बहुत बधाई/शुभकामनाएं.

अब आईये हम पिछले अंक के चित्र और परिणाम को देखते हैं !
securedownload
श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता अंक- 5 का परिणाम
children_holi
alpana ji

शीर्षक :'खेलें हम सदभाव से होली'
--------------------
रंग बिरंगी होली आई,
अपने संग पैग़ाम ये लाई,
सूखे ही हम रंग लगायें,
पानी की यूँ बचत कराएँ,
पीटर आओ,अहमद आओ,
लाल,गुलाबी रंग लगाओ,
गुझिया ,सेव और मिठाई,
मम्मी ने है आज बनाई,
सब मिलजुल कर खायेंगे,
झूमे नाचे गायेंगे,
रहे बैर दिल में न कोई,
हिल मिल पर्व मनाएंगे

securedownload
बच्चो ने मिलकर ठानी है
होली खूब मनानी है
तुम जोकर बनो
मैं बन जाऊ भालू
तेरे घर की गुझिया खानी है
हर उमर में बनी रहे
यही उमंग यही तरंग
वैर भाव मिटा दें हम
चढ़ा दें प्रेम का रंग
securedownload
3-समीर लाल’समीर’जीsameer ji


ये रंग भरा त्यौहर, चलो हम होली खेलें
प्रीत की बहे बयार, चलो हम होली खेलें.
पाले जितने द्वेष, चलो उनको बिसरा दें,
गले लगा लो यार, चलो हम होली खेलें
securedownload


एक बरस में इक बार आता होली का त्यौहार
नई उम्मीदें, नई उमंगें, रंगों की बौछार
खुशियाँ लाए, विश्वास जगाए, झूमे ये संसार
इस दिन तो नफ़रत को त्यागो, करो सभी से प्यार
माना कि तुम मुझसे रूठे, सारे रिश्ते नाते झूठे
आज के दिन तो हंस लो गालो, मत करो प्रतिकार
रखो मिसाल भाईचारे की, दुःख हरलो दुखियारे की
ऐसा काम करो तुम इस दिन, झूम उठे संसार
एक बरस में इक बार आता होली का त्यौहार
नई उम्मीदें, नई उमंगें, रंगों की बौछार

securedownload
5- शुभम जैन shubham ji



लाल गुलाबी नीले पीले हरे बसंती सतरंगी
होली के सुन्दर रंगों से रंग लो अपने सपने भी
भूल के सारे भेदभाव मिटा द्वेष और क्लेश
ये रंगों का त्यौहार देता सबको मैत्री का सन्देश
securedownload



लाल, हरा और नीला, पीला है
कुछ सूखा है और कुछ गीला है,
संगी साथी सब मिल कर खेलें,
पर्व होली का, कितना रंगीला है
securedownload
aditi chauhan ji प्यार से रंग लगा दो गालों पर
और गुलाल सबके बालों पर
लाल, पीले, नीले रंग संग
खुशियों की मचा दो सरगम
खेलो सब संग प्यार के रंग
आओ मिल खेलो सब संग
देर तक हुड़दंग मचाए
खेलें सब खुशियों के संग
securedownload


होली तो बस एक बहाना है रंगों का
ये त्यौहार तो है आपस में
दोस्ती और प्यार बढ़ाने का,
चलो सरे गिले-शिकवे दूर करके
एक दुसरे को खूब रंग लगाते हैं
आओ मिलकर होली मानते हैं
securedownload



मन से होली खेल रहे हैं
भाव रंगों में बोल रहे हैं ...
बच्‍चे न्‍यारे प्‍यारे दुलारे हैं
सबकी आंखों के तारे हैं।
securedownload

होली की रंगोली
-------------------
बुरा न मानो होली है,
ये मस्तानों की टोली है,
रंगों को बौछार करें तो
गाली भी हंसी ठिठोली है !
securedownloadsecuredownload
srajan 6
आईये अब चलते हैं "श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता - 6" की तरफ ! नीचे ध्यान से देखिये चित्र को ! क्या इसको देखकर आपके दिल में कोई भाव ...कोई विचार ... कोई सन्देश उमड़ रहा है ? तो बस चित्र से सम्बंधित भावों को शब्दों में व्यक्त कर दीजिये ... आप कोई सुन्दर सी तुकबंदी ... कोई कविता - अकविता... कोई शेर...कोई नज्म..कोई दिल को छूती हुयी बात कह डालिए !
---- क्रियेटिव मंच
girl_studying

श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता अंक - 6
प्रतियोगियों के लिए-
1- इस सृजन प्रतियोगिता का उद्देश्य मात्र मनोरंजन और मनोरंजन के साथ कुछ सृजनात्मक करना भी है
2- यहाँ किसी प्रकार की प्रतिस्पर्धा नही है.
3- आपको चित्र के भावों का समायोजन करते हुए अधिकतम 100 शब्दों के अन्दर रचनात्मक पंक्तियाँ लिखनी हैं, जिसे हमारी क्रियेटिव टीम के चयनकर्ता श्रेष्ठता के आधार पर क्रम देंगे और वह निर्णय अंतिम होगा.
4- प्रतियोगिता संबंधी किसी भी प्रकार के विवाद में टीम का निर्णय ही सर्वमान्य होगा
5- चित्र को देख कर लिखी गयी रचना मौलिक होनी चाहिए. शब्दों की अधिकतम सीमा की बंदिश नहीं है. परिणाम के बाद भी यह पता चलने पर कि पंक्तियाँ किसी और की हैं, विजेता का नाम निरस्त कर दिया जाएगा !
6- प्रत्येक प्रतियोगी की सिर्फ एक प्रविष्टि पर विचार किया जाएगा, इसलिए अगर आप पहली के बाद दूसरी अथवा तीसरी प्रविष्टि देते हैं तो पहले की भेजी हुयी प्रविष्टि पर विचार नहीं किया जाएगा. प्रतियोगी की आखिरी प्रविष्टि को प्रतियोगिता की प्रविष्टि माना जाएगा
7-'पहले अथवा बाद' का इस प्रतियोगिता में कोई चक्कर नहीं है अतः आप इत्मीनान से लिखें. 'माडरेशन ऑन' रहेगा. आप से अनुरोध है कि अपनी प्रविष्टियाँ यहीं कॉमेंट बॉक्स में दीजिये
-------------------------------------
प्रतियोगिता में शामिल होने की समय-सीमा ब्रहस्पतिवार 18 मार्च शाम 5 बजे तक है. "श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता- 5" का परिणाम 24 मार्च रात्रि सात बजे प्रकाशित किया जाएगा
The End