|
आप सभी को नमस्कार ! क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है ! आप सभी प्रतियोगियों एवं पाठकों को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया ! कल 'C.M.Quiz -37' हमने प्रतियोगियों के समक्ष अलग-अलग क्षेत्र के 12 चर्चित व जाने पहचाने लोगों के चित्र दिए थे और 'प्रोफेशन' के आधार पर 6 जोड़े [PAIR] बनाने को कहा था। अधिकाँश लोग चूक गए और सही जवाब नहीं दे पाए. पूरी तरह सही जवाब सिर्फ पांच प्रतियोगियों ने दिए। मोहसिन जी ने धमाकेदार अंदाज में लगातार दूसरी बार प्रथम विजेता बनने का गौरव हासिल किया। ऐसा लगता है दूसरे राउंड में मोहसिन जी कुछ कमाल करने की ठान चुके हैं। दर्शन बावेजा जी की तारीफ़ करनी होगी... 'रियल क्विज फाईटर' की तरह आखिरी दम तक हार नहीं मानी और सही जवाब देकर ही माने। अब आईये क्विज के पूरे परिणाम के साथ ही क्विज में पूछे गए छह सही जोड़े [पेयर्स] और उनके बारे में बहुत संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करते हैं : : |
C.M.Quiz - 37 का सही जवाब : |
[चित्र 1 और 8 -- पालिटिक्स]
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा की 28 वर्षीय बेटी अगाथा संगमा मनमोहनसिंह के मंत्रिमंडल में सबसे युवा मंत्री। अगाथा मेघालय के राज्य के टुरु लोकसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार सांसद चुनी गयी। | |
समझदार, युवा और छोटी सी उम्र में सार्वजनिक जीवन में खूब नाम कमाने वाले सचिन पायलट एक युवा राजनेता हैं, और पंद्रहवीं लोकसभा के मंत्रीमंडल में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री है। गूगल द्वारा आयोजित ‘सबसे लोकप्रिय राजनेताओं’ के सर्वे में सचिन पायलट को तीसरे पायदान पर रखा गया। |
*********************************************
[चित्र 2 और 7 -- क्रिकेट कमेंट्री]
प्रसिध्द क्रिकेट विश्लेषक और कमेंटेटर हर्ष भोगले भारतीय क्रिकेट जगत की एक जानीमानी हस्ती है। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो पर कराए एक सर्वे में ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के हर्ष भोगले को सबसे पसंदीदा टीवी कमेंटेटर चुना गया। | |
रवि शास्त्री एक बहुत ही अच्छे आलराउंडर खिलाड़ी पूर्व क्रिकेटर तो हैं ही इसके अलावा उनकी क्रिकेट की समझ की भी तारीफ होती रही है। वो बेहतर कमेंटेटर होने के साथ ही बेहतरीन कॉमनिकेटर भी माने जाते हैं। उन्होंने इमरजेंसी की हालत में टीम इंडिया की मैनेजरी भी की है। |
*********************************************
[चित्र 3 और 10 -- स्पोर्ट्स]
गुडीवाड़ा, आन्ध्रप्रदेश की रहने वाली कोनेरू हम्पी भारात की शतरंज ग्रांड मास्टर हैं. इस समय महिला शतरंज में उनकी स्थिति दुनिया में नंबर दो की है. गौरतलब है कि सबसे कम उम्र की ग्रांड मास्टर बनने का विश्व कीर्तिमान भी कोनेरू हम्पी के नाम है। | |
हरियाणा में जन्मी और हैदराबाद में पली बढी देश की धड़कन सायना नेहवाल अब तक की सबसे सफल भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. दुनिया की दूसरी वरीयता प्राप्त और भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को देश का सर्वोच्च खेल सम्मान 'राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार' से सम्मानित किया ! |
*********************************************
[चित्र 4 और 9 -- ऐक्ट्रेस]
नम्रता शिरोडकर हिन्दी फ़िल्मों की एक जानी-पहचानी अभिनेत्री हैं। | |
दिव्या दत्ता का नाम एक मांझी हुयी अभिनेत्री का तौर पर सभी जानते हैं. फिल्मों में इन्होने सभी तरह की भूमिकाओं को बखूबी निभाया है। |
*********************************************
[चित्र 5 और 11 -- प्ले बैक सिंगर]
'मर्डर' और 'सांवरिया' जैसी अनेक फिल्मों के गानों से प्रसिद्ध हुए कुणाल गांजावाला आज एक चर्चित नाम है। अभी कई टीवी चैनल पर संगीत से जुड़े कार्यक्रमों में इन्होने जज की भूमिका भी निभायी। | |
फिल्म देवदास से गायिका के तौर पर कैरियर शुरू करने वाली श्रेया घोषाल की खनकती आवाज आज किसी परिचय की मोहताज नहीं. राज्यस्थान में जन्मी श्रेया खुबसूरत होने के साथ ही लाजवाब गायिका है। |
*********************************************
[चित्र 6 और 12 -- फ़िल्म मेकर्स ]
मुन्नाभाई सिरीज की दो फिल्मों और थ्री इडियट की हैट्रिक कामयाबी के बाद फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी की गिनती बॉलीवुड के टॉप फिल्ममेकर्स में होने लगी है। दर्शक आज संजीदा निर्देशक के तौर पर राजकुमार हिरानी का नाम बखूबी जानते हैं। | |
विधु विनोद चोपड़ा हिन्दी फ़िल्मों के एक सुप्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक हैं। परिंदा' , '1942-ए लव स्टोरी' , 'मिशन कश्मीर' जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके विधु विनोद चोपड़ा 'लगे रहो मुन्ना भाई' और 'थ्री इडियट्स' फ़िल्म के प्रोड्यूसर थे। |
C.M. Quiz - 37 प्रतियोगिता का परिणाम : |
***********************************************************
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए वो आगामी क्विज में अवश्य सफल होंगे
आप लोगों ने प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है
दर्शन लाल बवेजा जी, राजेंद्र स्वर्णकार जी, शिवेंद्र सिन्हा जी,
सुश्री अदिति चौहान जी, अभिनव साथी जी,
सुश्री शिल्पी जैन जी, आनंद सागर जी, आशीष मिश्रा जी,
राज भाटिय़ा जी, सुश्री इशिता जी, शेखर जी,
सुश्री अदिति चौहान जी, अभिनव साथी जी,
सुश्री शिल्पी जैन जी, आनंद सागर जी, आशीष मिश्रा जी,
राज भाटिय़ा जी, सुश्री इशिता जी, शेखर जी,
आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
29 अगस्त 2010, रविवार को हम ' प्रातः दस बजे' एक नई क्विज के साथ
यहीं मिलेंगे !
यहीं मिलेंगे !
सधन्यवाद
क्रियेटिवमंच
creativemanch@gmail.com
================
================
The End |