सोमवार, 20 सितंबर 2010

'श्री सिद्धगिरी म्यूजियम, कोल्हापुर'

क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द


तीसरी विजय के साथ ही दर्शन बावेजा जी बने
सी एम क्विज चैम्पियन
आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !

आप सभी प्रतियोगियों एवं पाठकों को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया ! कल C.M.Quiz -41 के अंतर्गत हमने चार चित्र दिखाए थे और पूछा था कि 'ये चित्र किस संग्रहालय से सम्बंधित हैं ?' क्विज का सही जवाब था -"श्री सिद्धगिरी म्यूजियम कोल्हापुर, महाराष्ट्र"

आदरणीय दर्शन बावेजा जी ने तत्काल ही सही जवाब देकर हमें अचंभित कर दिया ! C.M.Quiz -38 और C.M.Quiz -39 में प्रथम विजेता बनने के बाद दर्शन जी इस बार भी सर्व प्रथम सही जवाब देकर क्रिएटिव मंच क्विज के दूसरे राउंड के पहले चैम्पियन बन गए ! बेहतरीन एवं प्रशंसनीय प्रदर्शन के लिए दर्शन बावेजा जी को हार्दिक बधाई !

द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः इंदु अरोड़ा जी और शुभम जैन जी रहीं ! कई प्रतियोगियों को क्विज समझने में दिक्कत हुयी ! उनकी असुविधा के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं !

साथ ही हम आप सबको सूचित करते हैं कि समय के अभाव के कारण अभी कुछ समय तक क्विज का आयोजन स्थगित रहेगा ! 'सी.एम.क्विज के अगले आयोजन की सूचना हम समय से पूर्व आप सबको दे देंगे !

सभी विजेताओं को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं

अब आईये क्विज के पूरे परिणाम के साथ ही क्विज में दिखाए गए इस अनोखे संग्रहालय के बारे में बहुत संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करते हैं :

[चित्रों को बड़ा करके देखने के लिए उन पर क्लिक करें, सभी चित्र दूसरी विंडो में खुलेंगे ]

श्री सिद्धगिरी म्यूजियम, कोल्हापुर [महाराष्ट्र]
Siddhagiri Museum , Kolhapur [Maharashtra]
ca.jpeg bc.jpeg part-016
एक ऐसा गाँव जहाँ किसान हल और बैल के साथ खड़े मिलेंगे। गाँव की औरतें कुंए में पानी भरने जाती हुयी दिखेंगी। बच्चे पेड़ के नीचे गुरुकुल शैली में पढ़ाई कर रहे हैं, किसान खेत में भोजन कर रहे हैं और आस-पास पशु चारा चर रहे हैं। गाँव के घरों का घर-आँगन और विभिन्न कार्य करते लोग, लेकिन सब कुछ स्थिर ...ठहरा हुआ फिर भी एकदम सजीव,,,जीवंत। जी हाँ यह सब आपको देखना हो तो महाराष्ट्र के कोल्हापुर जाना होगा।
part-025 ab.jpeg ac.jpeg
महाराष्ट्र में कोल्हापुर को न सिर्फ दक्षिण कीकाशी,’ बल्कि महालक्ष्मी मां के आवास के रूप में भी जाना जाता है। यहां के प्राचीन मंदिर देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का विषय हैं। कोल्हापुर से केवल दस किलोमीटर की दूरी पर एक छोटा-सा शांत गांव है - कनेरी, जहां पर बना है देश के प्राचीनतम मठों मेंSiddhagiri Math गिना जाने वाला सिद्धगिरी मठ। सिद्धगिरी मठ के 27वें मठाधिपति श्री काड़सिद्धेश्वर महाराज के शुभ हाथों से ‘श्री सिद्धगिरी म्यूजियम की नींव रखी गई। जुलाई 2007 में इसका उद्घाटन हुआ। आठ एकड़ के खुले क्षेत्र में फैली यह जगह गांव की दुनिया की झलक दिखलाती है। आज पूरे देश में अपने आप में इकलौता और अनूठा म्यूजियम कहलाता है ये सिद्धगिरी म्यूजियम। यहाँ ग्रामीण जिंदगी की छवियों को मूतिर्यो में समेटने की कोशिश की गई है। इस संग्रहालय की स्थापना लन्दन के मैडम तुसॉद मोम संग्रहालय से प्रेरित होकर की गई है।
Museum at Siddhagiri Math part-030 part-007
संग्रहालय की स्थापना करने वाले सिद्धगिरि गुरुकुल के प्रमुखShree S.S. Kadsiddheshwar Maharaj, Siddhagiri Math
काड़सिद्धेश्वर स्वामी का कहना है कि, "हमने इसकी प्रेरणा 'मैडम तुसॉद संग्रहालय' से ली है, पर यह संग्रहालय महात्मा गांधी की विचारधारा से प्रभावित है। गांधी जी हर गांव को आत्मनिर्भर देखना चाहते थे। वे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में अहम स्थान दिलाना चाहते थे। यह संग्रहालय भी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की महत्ता को दर्शाता है।"
part-009 part-028 part-010
संग्रहालय में कई प्राचीन संतों की मूर्तियां हैं। उदाहरण के लिए एक पेड़ के नीचे महर्षि पातंजलि को प्राचीन शैली में कक्षा लेते दिखाया गया है। कुछ ही मीटर की दूरी पर महर्षि कश्यप को एक रोगी का इलाज करते दिखाया गया है। यहां महर्षि कणाद को वैज्ञानिक शोध में लीन देखा जा सकता है, वहीं महर्षि वराहमिहिर ग्रह-नक्षत्रों की दुनिया से अपने शिष्यों को अवगत कराते नजर आते हैं।
gandhian300 part-034 part-032
ईंट, पत्थरों से निर्मित इस संग्रहालय में प्रतिमाओं का निर्माण सीमेंट से किया गया है। इसके लिए करीब 80 कुशल मूर्तिकारों की सेवा ली गई। इसके प्रबंधक इसे खुला प्रदर्शन परिसर कहना पसंद करते हैं, जहां की मूर्तियां बारिश, गर्मी आदि को झेलने के बावजूद अपनी चमक बनाए हुई हैं।
[समस्त चित्र जानकारी अंतरजाल से साभार]
part-008 part-027 part-015
lightbar1blk
C.M. Quiz - 41
प्रतियोगिता का परिणाम :
1st Winner
2nd Winner
3rd Winner
4th Winner
5th Winner
6th Winner
7th Winner
8th Winner
9th Winner
lightbar1blk
applause applause applause समस्त
विजताओं को बधाईयाँ
applause applause applause
applause applause applause applause applause applause applause applause applause
***********************************************************
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए वो आगामी क्विज में अवश्य सफल होंगे
आप लोगों ने प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है

दर्शन बावेजा जी, इंदु अरोड़ा जी, शुभम जैन जी
आशीष मिश्रा जी, अदिति चौहान जी, इशिता जी
मोहसिन जी, रामकृष्ण गौतम जी, अल्पना वर्मा जी
कृतिका जी, निर्मला कपिला जी, शिवेंद्र सिन्हा जी
आनंद सागर जी, शेखर जी, रजनीश परिहार जी

आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
th_Cartoon
साथियों फिर किसी रविवार को हम ' प्रातः दस बजे' एक नई क्विज के साथ
यहीं मिलेंगे ! कार्यक्रम की पूर्व सूचना आपको दे दी जाएगी


सधन्यवाद
क्रियेटिवमंच
creativemanch@gmail.com
================
The End

रविवार, 19 सितंबर 2010

C.M.Quiz- 41 : ये चित्र किस जगह से सम्बंधित हैं ?

Life is a Game, …
God likes the winner and loves the looser..
But hates the viewer…So……Be the Player
आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का 'सी.एम.क्विज' में
स्वागत करता है!


रविवार (Sunday) को सवेरे 10 बजे पूछी जाने वाली
क्विज में एक बार हम फिर हाजिर हैं !
सुस्वागतम
Welcome

******************************************************
क्रिएटिव मंच में इस बार C.M.Quiz - 41 में के अंतर्गत कलात्मकता को समेटे हुए एक ऐसी अनूठी जगह के
कुछ चित्र दिखाए जा रहे हैं, जहाँ मिटटी की सुगंध है ... जहाँ भारत का ग्रामीण जीवन रचा-बसा है ! आप लोग क्विज में दिए गए चित्रों को देखिये और बताईये कि हम किस अनूठी जगह के बारे में पूछ रहे हैं !

चित्रों को बड़ा करके देखने के लिए उस पर क्लिक करें, सभी चित्र दूसरी विंडो में खुलेंगे !

C.M.Quiz- 41
ये चित्र किस संग्रहालय से सम्बंधित हैं ?
ac.jpeg
ca.jpeg ab.jpeg
bc.jpeg
तो बस जल्दी से जवाब दीजिये और बन जाईये

C.M. Quiz - 41 के विजेता !
********************************************************

पूर्णतयः सही जवाब न मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को विजेता माना जाएगा ! जवाब देने की समय सीमा आज यानि 19 सितम्बर रात्रि 10 बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को प्रकाशित तो किया जाएगा किन्तु परिणाम में शामिल करना संभव नहीं होगा !
---- क्रियेटिव मंच
सूचना :
आपका जवाब आपको यहां न दिखे तो कृपया परेशान ना हों. माडरेशन ऑन रखा गया है, इसलिए केवल ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे. सही जवाबों को समय सीमा से पूर्व प्रकाशित नहीं किया जाएगा. क्विज का परिणाम कल यानि 20 सितम्बर को प्रातः 10 बजे घोषित किया जाएगा !


विशेष सूचना :
क्रियेटिव मंच की तरफ से विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता ( हैट्रिक होना जरूरी नहीं है ) बनता है तो उसे "चैम्पियन " का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा

अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे "सुपर चैम्पियन" का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा !

प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा

C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे !
प्रत्येक
राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !
---- क्रियेटिव मंच
thankyou05ll8

सोमवार, 13 सितंबर 2010

हांगुल हिरन (Hangul Deer)

क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द


आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !

आप सभी प्रतियोगियों एवं पाठकों को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया कल C.M.Quiz-40 में हमने कल एक लुप्त-प्राय वन्य प्राणी दिखाया था और प्रतियोगियों से उसका सही परिचय पूछा था ! क्विज का सही जवाब था - हांगुल हिरन (राज्य पशु - कश्मीर) ! जिसका हमने स्पष्ट हिंट भी दिया था !

इस बार सिर्फ चार प्रतियोगी ही सटीक जवाब दे सके ! दो-तीन बार भटकने के बाद सुश्री अदिति चौहान जी ने सर्वप्रथम सही जवाब देकर प्रथम स्थान हासिल किया ! इस बार आशीष जी ने सही जवाब तक पहुँचाने के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत की ! उनके प्रयास की हम सराहना करते हैं ! हमारी प्रिय शुभम जैन जी ने इस बार देर से ही सही लेकिन हमेशा की तरह सही जवाब दिया ! मोहसन जी और अन्य प्रतियोगी संभवतः हमारे हिंट को नहीं देख पाए ! दर्शन जी के हाथ से हैट्रिक करने का बढ़िया अवसर निकल गया ! क्रिएटिव मंच को उनकी कमी भी महसूस हुयी !

मेधावी विजेताओं को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं

अब आईये -
क्विज परिणाम में प्रतियोगियों के विजेता क्रम जानने के साथ ही क्विज में पूछे गए 'हांगुल हिरन' और उससे जुड़े अन्य तथ्यों की संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करते हैं : :
हंगुल हिरन
Hangul Deer [Kashmiri Stag]
भारत प्रशासित कश्मीर में हंगुल हिरणों की संख्या बड़ी तेज़ी से गिर रही है. ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़ पूरे कश्मीर में ये अब महज़ 160 ही बाक़ी बचे हैं. oowoo हंगुल, हिरणों की एक खास प्रजाति होती है जो सिर्फ़ कश्मीर में ही पाई जाती है. इसे कश्मीरी हिरण भी कहा जाता है. वन्य जीव विभाग से प्राप्त आँकड़ों के मुताबिक वर्ष 1980 में राज्य में आतंकवाद की शुरुआत के वक्त हंगुल मृगों की संख्या करीब 900 थी, जबकि वर्ष 2008 में कराई गई ताजा गणना में इन हिरणों की तादाद 160 से 180 के बीच पाई गई।

हंगुल हिरण ज़्यादातर कश्मीर घाटी और किश्तवाड़ के इलाक़े में पाए जाते हैं। हंगुल एक दुर्लभ प्रजाति है।


एक समय था जब श्रीनगर के पास स्थित दाचिगम सेंचुरी में यह पर्यटकों के लिए खास आकर्षण हुआ करता था। भूर रंग वाले इस हिरण की काया देखते ही बनती है।

वन्य जीव संरक्षण संस्थान के अनुसार 1940 से ही लगातार इन हिरणों की संख्या घट रही है। 1940 में घाटी में हंगुल हिरणों की संख्या तकरीबन 3000 थी। हालांकि, वैज्ञानिक आधार पर इन हंगुल हिरणों की गिनती का काम 2004 से ही शुरू किया गया है।

hangul dears

वन विभाग के मुताबिक इन हंगुल हिरणों की गिरती संख्या की मुख्य वजह घाटी में तेंदुओं की संख्या का बढ़ जाना है। वैसे, जंगली जानवरों के संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था का मानना है कि हंगुल हिरणों के घटने की एक मुख्य वजह जंगलों में लगातार चरमपंथियों और सेना के बीच होने वाली झड़पें हैं। सुरक्षा बलों ने हंगुल हिरणों का शिकार नहीं किया है लेकिन उनकी मौजूदगी की वजह से हंगुलों की संख्या गिरी है। दरअसल, हंगुल हिरण एक बेहद ही शर्मीला जानवर होता है। अपने आसपास ये इंसानों को देखकर डर जाते हैं।

कश्मीर के गौरव 'हंगुल' को बचाने की कवायद
Kashmir_Stag साल 2004 से इसकी संख्या में तेजी से गिरावट रही है। इस वजह से अब अथॉरिटी के गाइडेंस में कैप्टिव ब्रीडिंग जरूरी हो गई है। राज्य के वन्य जीव अधिकारियों ने इस संबंध में एक विस्तृत मसौदा अथॉरिटी को सौंपा है। इस प्रोजेक्ट के तौर-तरीकों पर विचार हो चुका है और ब्रीडिंग को नियंत्रित माहौल में अंजाम दिया जाएगा। हिरणों की ब्रीडिंग दक्षिणी कश्मीर में तराल के शिकारगाह कंजर्वेशन रिजर्व में कराई जाएगी। कैप्टिव ब्रीडिंग इस प्रजाति को बचाने के लिए किए गए उपायों में से एक है।

डाचीगाम नेशनल पार्क और इससे सटे इलाकों में हंगुल की जनसंख्या पर राज्य वन्य जीव विभाग, वन्य जीव संस्थान देहरादून अन्य संस्थाओं के सहयोग के साथ लगातार नजर रखे हुए हैं।

[चिंतनीय विषय]
पौधों वन्यजीवों की 687 प्रजातियां लुप्तप्राय
देश में पौधों और वन्यजीवों की कुल 687 प्रजातियां लुप्त होने के कगार पर हैं। इस वजह से भारत उन 10 देशों की सूची में शामिल हो गया है, जहां सबसे अधिक लुप्तप्राय प्रजातियां हैं। इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में स्तनपायी की 96, पक्षियों की 67, रेंगने वाले जीवों की 25, मछलियों की 64, रीढ़रहित जीवों की 213 और पौधों की 217 प्रजातियां लुप्तप्राय हैं। पिछले साल तक देश के 259 जीव इस सूची में थे।

बाघों को बचाने में सरकार इतनी व्यस्त है कि उसने देश के 48 अन्य लुप्तप्राय वन्यजीवों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है। पिछले तीन वर्षों के दौरान सरकार ने जितनी राशि (270 करोड़ रुपए) देश की संपूर्ण वन्यजीवों पर खर्च की है, उससे कहीं ज्यादा 280 करोड़ रुपए बाघों की देखरेख पर लगाए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, हिमालयी राज्यों में पाए जाने वाले गोल्डन कैट, हंगुल, मरखोर, भूरा भालू, ऊदबिलाव, हिमालयी कस्तूरी मृग, हिमालयी चूहा और छोटा पांडा जैसे कई वन्य जीवों के बारे में जानकारी हासिल करना बहुत मुश्किल है।

[समस्त चित्र जानकारी अंतरजाल से साभार]
hangul
etoiles10
प्रतियोगिता का परिणाम :
1st Winner
अदिति चौहान जीaditi ji
2nd Winner
आशीष मिश्रा जी ashish ji



C.M.Quiz- 40
के विजेता
3rd Winner
शुभम जैन जीshubham jain ji
4th Winner
शिल्पी जैन जीshilpi ji
etoiles10
congratulations08lo0
applause applause applause समस्त
विजताओं को बधाईयाँ
applause applause applause
applause applause applause applause applause applause applause applause applause
***********************************************************
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए वो आगामी क्विज में अवश्य सफल होंगे
आप लोगों ने प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है

मोहसिन जी, सुश्री शुभम जैन जी, आशीष मिश्रा जी
आनंद सागर जी, शिवेंद्र सिन्हा जी, सुश्री इशिता जी
शेखर जी, ज़मीर जी, सुश्री अदिति चौहान जी
मनोज कुमार जी, अभिनव साथी जी, शिल्पी जैन जी
शमीम जी, सुश्री सुहानी जी, डॉ. नूतन 'अमृता' जी
राज भाटिय़ा जी, रजनीश परिहार जी, सुश्री सविता जी
सुलभ 'सतरंगी' जी, अरविन्द मिश्र जी
आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद

यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
th_Cartoon
19 सितम्बर 2010, रविवार को हम ' प्रातः दस बजे' एक नई क्विज के साथ
यहीं मिलेंगे !


सधन्यवाद
क्रियेटिवमंच
creativemanch@gmail.com
================
The End