|
आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !
आप सभी प्रतियोगियों एवं पाठकों को बहुत-बहुत बधाई,
जिन्होने क्रिएटिव मंच के इस महत्वपूर्ण आयोजन में हिस्सा लिया ! कल पूछे गए क्विज के एकमात्र विजेता रहे- रामकृष्ण गौतम जी !
बहुत हर्ष के साथ हम आज ये सूचित कर रहे हैं कि C.M.Quiz -35 के साथ ही पहला राउंड सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है ! इन 35 हफ़्तों में अल्पना वर्मा जी ने 'जीनियस' का खिताब हासिल किया और शुभम जैन जी, रेखा प्रहलाद जी व मोहसिन जी ने 'चैम्पियन' का खिताब हासिल किया ! आदरणीय रेखा जी के लिए हमको बेहद अफसोस है कि वो मात्र एक विजय से सुपर चैम्पियन बनने से चूक गयीं !
आप से कहने हैं दो शब्द -:
हमने अब तक 35 क्विज में 64 से ज्यादा विषयों को शामिल किया ! अगर व्यक्तित्व की बात करें तो - लोकनायक जयप्रकाश नारायण, सरोजनी नायडू, अभिनेत्री नर्गिस, क्रांतिकारी दुर्गा भाभी, कस्तूरबा गांधी, मदर टेरेसा, महाश्वेता देवी, डॉ संदीप पाण्डेय, मेधा पाटकर, सुन्दरलाल बहुगुणा, बाबा आमटे, जन नायक - बिरसा मुंडा, अमृता प्रीतम, मैथिलीशरण गुप्त, महादेवी वर्मा, सुमित्रानंदन पंत, गौरा पंत 'शिवानी, भानु अथैया, सत्यजीत राय, नूरजहाँ, सुरैया, नलिनी जयवंत, श्री जमशेदजी टाटा, भजन गायक - शर्मा बंधू , राजेन्द्र मेहता - नीना मेहता, अहमद हुसैन - मोहम्मद हुसैन, राजन मिश्र - साजन मिश्र, वडाली बन्धु इत्यादि के बारे में उल्लेखनीय जानकारी देने का प्रयास किया !
अगर महत्वपूर्ण इमारतों और ऐतिहासिक स्थलों की बात करें तो - ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय, माउंट आबू, केशवदेव का मंदिर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, मथुरा, लार्ड कार्नवालिस का मकबरा, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश, मुट्टम सेंट मैरी फैरोना चर्च, चिरथल्ला, एलापुजा, केरल, हजरतबल मस्जिद, श्रीनगर, दक्षिणेश्वर काली मंदिर – कोलकाता, मैसूर पैलेस, कर्नाटक, राधा कृष्ण मंदिर, [जे. के. मंदिर ] कानपुर इत्यादि के बारे पाठकों को आवश्यक जानकारी देने की कोशिश की !
इसी तरह से हमने कितने ही अन्य फीचर्स को सामने रखा- नीलगिरी, तमिलनाडु की टोडा जनजाति, 1971 का युद्ध और पाकिस्तान का आत्म समर्पण, फिल्मों में राष्ट्रीय चेतना जगाते देशभक्ति गीत, कलरिप्पयट्-[दक्षिण भारत की प्राचीन द्रविडियन युद्ध कला], इत्यादि !
"एक महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि अंतरजाल पर हिंदी में सामग्री का बेहद अभाव है ! कम से कम इस बहाने अंतरजाल पर हिंदी भाषा का स्पेस बढ़ रहा है !"
यहाँ ब्लॉग जगत में अजीब विडम्बना है कि क्विज के माध्यम से चाहे जितनी महत्वपूर्ण जानकारी या तथ्य दिए जाएँ, लोग उसको नजरअंदाज करते हैं ! क्विज तो सिर्फ एक माध्यम भर है .... अगर हम सीधे पोस्ट न बनाकर उसे क्विज बनाकर मनोरंजन के साथ जानकारी प्रस्तुत करते हैं तो इसमें क्या गलत है ? आप लोग जो क्विज परिणाम देखते हैं .... क्या वो महज परिणाम भर ही होता है ? आप क्या सोचते हैं ? आप के सुझाव और राय की हमें प्रतीक्षा रहेगी।
आप सब का सहयोग ही हमें इस मंजिल तक ले कर आया है, आप से आशा है कि आगे भी ऐसा सहयोग और स्नेह बनाये रखेंगे. C.M.Quiz का दूसरा राउंड रविवार, 15 अगस्त 2010 से पुनः आरम्भ होगा ! यह बताना शायद प्रासंगिक होगा कि 15 अगस्त 2009 को ही 'क्रिएटिव मंच' की स्थापना हुयी थी !
पहले चक्र के सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को
हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं
आईये जानते हैं कि प्रथम दौर की जीनियस एवार्ड विजेता अल्पना जी का इस आयोजन के सम्बन्ध के बारे में क्या कहना है -
|
हमारा प्रयास और अल्पना जी का नज़रिया
|
प्रिय साथियों नमस्कार!
क्विज़ के इस प्रथम दौर के अंतिम पड़ाव पर कुछ बातें आप सब से कहना चाहती हूँ। क्रिएटिव मंच क्विज़ के 35 हफ़्तों के इस सफर में प्रतिस्पर्धा स्वस्थ और निर्विवाद रही. हर बार क्विज़ के नतीजे के साथ दी गयी जानकारी इस मंच की सार्थकता साबित करती है।
क्रिएटिव मंच क्विज़ के प्रश्न संचालन की तारीफ करनी चाहिये कि उन्होंने विभिन्न विषयों को इस सफ़र में शामिल किया। देश के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों, विभिन्न क्षेत्रों की महान हस्तियों, विभिन्न महत्वपूर्ण प्रतीकों एवं विज्ञान सम्बंधित प्रश्न किये और इस मंच के ज़रिये हमारा ज्ञानवर्धन किया। परिणाम प्रस्तुति में भी क्रिएटिव मंच की मेहनत काबिले तारीफ है।
यूँ तो बहुत सी पहेलियों में मैं भाग लेती रही हूँ, लेकिन इस मंच की ख़ासियत ही यह लगी है कि विभिन्न क्षेत्रों और विषयों से तर्कसंगत अर्थपूर्ण प्रश्न/चित्र पूछे जाते हैं। जिन्हें खोजने में जगह के बारे में तो मालूम होता ही है उसके अतिरिक्त भी ज्ञानार्जन होता है। चित्र पहेलियाँ जल्दी बूझने के लिए ज़रूरी है थोड़ा ज्ञान, कंप्यूटर की अच्छी नेट स्पीड, गूगल पर सर्च का सही तरीका और थोड़ा अंदाज़ा !
सभी साथी जो इस सफ़र में साथ रहे और इस मंच के संचालकों का आभार प्रकट करती हूँ. आप को मेरा सहयोग हमेशा मिलता रहेगा। मैं चाहूंगी कि और प्रतिभागियों की संख्या बढ़े ताकि प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा बढ़े, कड़े मुकाबले से प्रतियोगिता में रोचकता बढती है. अगले राउंड के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं।
आभार / धन्यवाद
|
C.M.Quiz- 35 का सही जवाब
|
5- उत्पल दत्त, 6- राजपाल यादव, 7- देवन वर्मा
|
C.M.Quiz के फर्स्ट राउंड का फुल स्कोर कार्ड
|
10 बार प्रथम विजेता
| |
5 बार प्रथम विजेता
| |
4 बार प्रथम विजेता
| |
3 बार प्रथम विजेता
| |
2 बार प्रथम विजेता
| |
1 बार प्रथम विजेता |
इस आयोजन को सफल बनाया जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
================
The End
|