रविवार, 19 दिसंबर 2010

सी.एम.ऑडियो क्विज़ [क्रमांक- दो] - "सुनें और बताएं"

सभी साथियों/पाठकों/प्रतियोगियों को सप्रेम नमस्कार
सी.एम.ऑडियो क्विज़ कार्यक्रम में आप सबका स्वागत है।

आज इस श्रृंखला की दूसरी कड़ी में हम आपको दो ग़ज़लों की क्लिप सुना रहे हैं।
आप नीचे दी हुयी दोनों आडियो क्लिप्स सुनिये और पूछे गए
प्रश्नों के सही
जवाब दीजिये।
सही जवाब देने की समय सीमा सोमवार, 20 दिसंबर दोपहर 2 बजे तक है.
इन दो आडियो क्लिप्स को ध्यान से सुनकर बताईये कि :
Q.1- इस ग़ज़ल को गाने वाले गायक कौन हैं ?
Q.2- इस ग़ज़ल को गाने वाले गायक का नाम बताईये।
आप दोनों प्रश्नों के जवाब अलग अलग टिप्पणियों में लिख सकते हैं,
जिससे गलत टिप्पणी को प्रकाशित करने में आसानी होगी।
'life is short, live it to the fullest'
सूचना :
आपका जवाब आपको यहां न दिखे तो कृपया परेशान ना हों ! माडरेशन ऑन रखा गया है, इसलिए केवल ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे ! सही जवाबों को समय सीमा से पूर्व प्रकाशित नहीं किया जाएगा ! जवाब देने की समय सीमा कल यानि सोमवार दोपहर 2 बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को प्रकाशित तो किया जाएगा किन्तु परिणाम में शामिल करना संभव नहीं होगा ! क्विज़ का परिणाम कल यानि सोमवार को रात्रि 7 बजे घोषित किया जाएगा !
----- क्रिएटिव मंच


thankyou04qv7

सोमवार, 13 दिसंबर 2010

कवि गोपाल दास नीरज और कुमार विश्वास

क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द


प्रिय साथियों
नमस्कार !!!
हम आप सभी का क्रिएटिव मंच पर अभिनन्दन करते हैं।

हमारे नए आयोजन में आप सभी की रूचि और प्रतिभागिता ने हमारा उत्साह वर्धन किया है। हम आप के आभारी हैं।

ऑडियो क्विज़ के लिए सही विषय तय करना, ऑडियो ढूँढना, छोटी ऑडियो क्लिप बनाना, प्लयेर कोड के लिए अपलोड करना, फ़िर उनसे सम्बंधित सही विवरण आप तक पहुँचाना, समय consuming और श्रम साध्य कार्य अवश्य है परन्तु आप का सहयोग हमारा मनोबल बढ़ाएगा और विभिन्न क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियों की जानकारी इस मंच के ज़रिये हम हिंदी भाषा में पहुंचाते रहेंगे।

अपना स्नेह बनाये रखिये। आप की प्रतिक्रिया और सुझावों की प्रतीक्षा रहेगी।

समस्त विजेताओं व प्रतिभागियों को
बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं।

**************************************

अब आईये -
'सी.एम.ऑडियो क्विज-1' के पूरे परिणाम के साथ ही क्विज में पूछे गए
दोनों प्रसिद्ध कवियों के बारे में बहुत संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करते हैं :
glitter
1- गोपालदास नीरज (जन्म 8 फरवरी 1926, इटावा, उत्तर प्रदेश )
[Gopal Das Neeraj]
neeraj jiनीरज जी से हिन्दी संसार अच्छी तरह परिचित है। जन समाज की दृष्टि में वह मानव प्रेम के अन्यतम गायक हैं। ''भदन्त आनन्द कौसल्यानन' ' अन्य भाषा-भाषियों के विचार में वे 'सन्त-कवि' हैं। वर्तमान समय में सर्वाधिक लोकप्रिय और लाड़ले कवि हैं जिन्होंने अपनी मर्मस्पर्शी काव्यानुभूति तथा सरल भाषा द्वारा हिन्दी कविता को एक नया मोड़ दिया है और बच्चन जी के बाद नयी पीढी को सर्वाधिक प्रभावित किया है। आज अनेक गीतकारों के कण्ठ में उन्हीं की अनुगूँज है।

नीरज के गीतों का आवेग इन पन्नों से बरबस ही हमें बहा ले जाता है। आध्यात्मिक अनुभूति परत दर परत छुपे उस मन को सहलाती है ! जो कहीं बहुत भीतर बैठा हैं। बाहर आने से डरता है। नीरज मूलत: प्रेम और दर्द के कवि हैं। प्रेम ऐसा जो पवित्र और शाश्वत है और दर्द ऐसा जो अव्यक्त है। ‘प्रेम को न दान दो : न दो दया, प्रेम तो सदैव ही समृद्ध है।’ नीरज के गहरे गीतों में जन-जन के कवि कबीर के दर्शन होते हैं। वहीं वे अपनी पूरी ऊर्जा के साथ युवा वर्ग में भी चिंतन स्फुरित करते दिखाई देते हैं।

नीरज जी ने हिन्दी सिनेमा में भी अनेक फिल्मों के गीत लिखे। नीरज जी के गीत, गीतिका और दोहे से सजे अनेक संग्रह इस समय बाज़ार में उपलब्ध हैं। मृत्यु जैसे कटु सत्य पर दर्शन का भव्य गीत लिखने वाला ये रचनाकार आज भी हिन्दी काव्य की सेवा में पूर्णतया संलग्न है। गोपालदास नीरज जी को सन 2007 में भारत सरकार द्वारा साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
नीरज जी मंच पर काव्य-पाठ करते हुए
glitter
2- डा.कुमार विश्वास [Dr. Kumar Vishvas]
kumar vishvas डा कुमार विश्वास हिन्दी भाषा के एक अग्रणी कवि हैं। श्रंगार रस के गीत इनकी विशेषता है। कुमार विश्वास का जन्म 10 फ़रवरी (वसंत पंचमी), 1970 को पिअखुआ (ग़ाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश) में हुआ था। उनके पिता डा चन्द्रपाल शर्मा आर एस एस डिग्री कालेज (चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से सम्बद्ध), पिलखुआ में प्रवक्ता रहे। डा कुमार विश्वास ने स्नातक और फिर हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर किया, जिसमें उन्होंने स्वर्ण-पदक प्राप्त किया। तत्पश्चात उन्होंने "कौरवी लोकगीतों में लोकचेतना" विषय पर पीएचडी प्राप्त किया। उनके इस शोध-कार्य को 2001 में पुरस्कृत भी किया गया।

डा कुमार विश्वास ने अपना कैरियर राजस्थान में प्रवक्ता के रूप में 1994 मे शुरू किया। तत्पश्वात वो अब तक महाविद्यालयों में अध्यापन कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही डा विश्वास हिन्दी कविता मंच के सबसे व्यस्ततम कवियों में से हैं। उन्होंने अब तक हज़ारों कवि-सम्मेलनों में कविता पाठ किया है। साथ ही वह कई पत्रिकाओं में नियमित रूप से लिखते हैं। डा विश्वास मंच के कवि होने के साथ साथ हिन्दी फ़िल्म इंडस्ट्री के गीतकार भी हैं। उनके द्वार लिखे गीत अगले कुछ दिनों में फ़िल्मों में दिखाई पड़ेगी। उन्होंने आदित्य दत्त की फ़िल्म 'चाय-गरम' में अभिनय भी किया है।

विभिन्न पत्रिकाओं में नियमित रूप से छपने के अलावा डा कुमार विश्वास की दो पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं- 'इक पगली लड़की के बिन' (1996) और 'कोई दीवाना कहता है' (2007 और 2010 दो संस्करण में) विख्यात लेखक स्वर्गीय धर्मवीर भारती ने डा विश्वास को इस पीढी का सबसे ज़्यादा सम्भावनाओं वाला कवि कहा है। प्रथम श्रेणी के हिन्दी गीतकार 'नीरज' जी ने उन्हें 'निशा नियामक' की संज्ञा दी है।

कुमार विश्वास जी मंच पर काव्य-पाठ करते हुए
glitter
"सी.एम.ऑडियो क्विज़- 1" के विजेता प्रतियोगियों के नाम

2nd
shekhar suman
1st
Dr.M.A.Ajmal Husain khan

3rd
ashish mishra
4th
vijay patani
5th
dr. monika sharma
6th
Rajendra Swarnkar
7th
Geetsangeet
8th
shubham jain
9th
manish kumar
10th
Archana
11th
GirishMukul
12th
darshan
13th
indu arora
14th
N.M.Upadhyay
15th
aditi chauhan
glitter
जिन प्रतियोगियों ने एक जवाब सही दिया
Shivendra Sinhaशिवेंद्र जी
upendra upen उपेन्द्र जी Abhinav Sathi अभिनव जी
ajay jha अजय झा जी
raj bhatiya राज जी
kritika कृतिका जी
sulabh-jaiswal सुलभ जी
समस्त विजेताओं एवं प्रतियोगियों को हार्दिक बधाईयाँ
applause applause applause applause applause applause applause applause applause applause


आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए वो आगामी क्विज में अवश्य सफल होंगे

आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद

यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !

आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का पुनः आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
th_Cartoon
19 दिसंबर 2010, रविवार को हम ' प्रातः दस बजे' एक नई क्विज के साथ यहीं मिलेंगे !

सधन्यवाद
क्रियेटिवमंच
creativemanch@gmail.com
================
The End

रविवार, 12 दिसंबर 2010

सी.एम.ऑडियो क्विज़ [क्रमांक- एक] - "सुनें और बताएं"

सभी साथियों/पाठकों/प्रतियोगियों को सप्रेम नमस्कार
सी.एम.ऑडियो क्विज़ कार्यक्रम में आप का स्वागत है।

आज इस श्रृंखला की पहली कड़ी की शुरुआत आसान क्विज से करते हैं।
आप नीचे दी हुयी दोनों ऑडियो क्लिप्स सुनिये और पूछे गए प्रश्नों के सही
जवाब दीजिये।
सही जवाब देने की समय सीमा सोमवार, 13 दिसंबर दोपहर 2 बजे तक है।

इन दो ऑडियो क्लिप्स को ध्यान से सुनकर बताईये कि :
Q.1- यह किस प्रसिद्ध हस्ती की आवाज़ है ?

Q.2- नीचे दी गई क्लिप में यह लोकप्रिय आवाज़ किसकी है ?
आप दोनों प्रश्नों के जवाब अलग अलग टिप्पणियों में लिख सकते हैं,
जिससे गलत टिप्पणी को प्रकाशित करने में आसानी होगी।
'life is short, live it to the fullest'

सूचना :
आपका जवाब आपको यहां न दिखे तो कृपया परेशान ना हों ! माडरेशन ऑन रखा गया है, इसलिए केवल ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे ! सही जवाबों को समय सीमा से पूर्व प्रकाशित नहीं किया जाएगा ! जवाब देने की समय सीमा कल यानि सोमवार दोपहर 2 बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को प्रकाशित तो किया जाएगा किन्तु परिणाम में शामिल करना संभव नहीं होगा ! क्विज़ का परिणाम कल यानि सोमवार को रात्रि 7 बजे घोषित किया जाएगा !
----- क्रिएटिव मंच


thankyou04qv7

रविवार, 5 दिसंबर 2010

इंतज़ार की घड़ियाँ हुईं खत्म...


नमस्कार ,गुड मोर्निंग,सलाम,
आप सभी का यहाँ एक बार फिर से स्वागत है

शुक्रिया आप के अब तक के सहयोग और स्नेह के लिए, इसे आगे भी बनाये रखिये।
क्विज सम्बंधित आप के सन्देश, ई-मेल, टिप्पणियों के द्वारा बराबर मिल रहे हैं तो लीजिये, इंतज़ार की घड़ियाँ ख़त्म हुईं क्योंकि आप सभी को सूचित करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि क्रिएटिव मंच अगले हफ्ते 12 दिसंबर 2010 से एक नयी प्रश्न श्रृंखला ला रहा है।

यह क्विज़ अपनी तरह की अनूठी और निराली होगी जिस में आप को सिर्फ ऑडियो क्लिप को सुनना है और पूछे गए प्रश्न का सही जवाब बताना है । यह ऑडियो क्विज़ किसी एक विषय या क्षेत्र से सम्बंधित नहीं होगी , इस कार्यक्रम में यहाँ आप को हर तरह की विविधता मिलेगी।

आप अपने हेडफोन या स्पीकर जिस पर भी सुनना चाहें ..उन्हें तैयार कर लीजिये और समय और दिन नोट कीजिये --
कार्यक्रम -सी एम ऑडियो क्विज़-'सुनें और बताएं '
स्थान--क्रिएटिव मंच
दिन--प्रत्येक रविवार
समय--सुबह 10 बजे

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आप सभी आमंत्रित हैं।
इस बारे में आप अपने बहुमूल्य सुझाव और प्रतिक्रिया भी अवश्य दें।
अगले हफ्ते रविवार 12 दिसंबर 2010 सुबह 10 बजे आप से नयी क्विज के साथ मिलते हैं ...तब तक आप गुज़ारिश फिल्म के इस गीत का लुत्फ़ उठाईये। स्वर सुनिधि चौहान का है।




'life is short, live it large'

glitter