रविवार, 4 अप्रैल 2010

C.M.Quiz- 32 [बताईये हम किसके बारे में बात कर रहे हैं]

क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द


Life is a Game, …
God likes the winner and loves the looser..
But hates the viewer…So……Be the Player
logo

आप सभी को नमस्कार !

क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है!
रविवार (Sunday) को सवेरे 10 बजे पूछी जाने वाली
क्विज में एक बार हम फिर हाजिर हैं !

सुस्वागतम
Welcome

इस बार 'सी एम क्विज़- 32' में हमने तीन विभिन्न व्यक्तित्व (A, B और C) के सम्बन्ध में संक्षिप्त उल्लेख नीचे बॉक्स में किये हैं ! आपको ध्यान से A, B और C का परिचय पढ़कर उन्हें पहचानना है और उनका नाम बताना है ! है न बहुत आसान ?

****************************************
बॉक्स में दिए गए संक्षिप्त परिचय को पढ़कर
तीनों व्यक्तित्व को पहचानिए
****************************************

बताईये हम किस महान राजनेता की बात कर रहे हैं :
[ A ]

इनका जन्म -अक्टूबर,1902 में हुआ। 1922 मे वे उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गए, मार्क्स से प्रभावित हुए। 1929 में अमेरिका से लौटने के बाद वे स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा बने। मद्रास में सितंबर 1932 मे गिरफ्तार और नासिक के जेल में भेजा गया। 1942 भारत छोडो आंदोलन के दौरान वे जेल से फरार हो गए। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हथियारों के उपयोग को सही समझा। उन्होंने नेपाल में आज़ाद दस्ते का गठन किया और उसे प्रशिक्षण दिया। 1948 मे उन्होंने कांग्रेस के समाजवादी दल का नेतृत्व किया। 1954 में सर्वोदय आंदोलन के लिए जीवन समर्पित करने की घोषणा की। 1960 के दशक के अंतिम भाग में वे राजनिति में पुनः सक्रिय रहे। वे इंदिरा गांधी की प्रशासनिक नीतियों के विरुद्ध थे। निधन पटना मे 1979 में हुआ।

मरणोपरांत देश के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

*****************************************************************

बताईये हम किस बहु प्रतिभा संपन्न महिला की बात कर रहे हैं :
[ B ]

जन्म 1879 को भारत के हैदराबाद नगर में हुआ था। पिता रसायन वैज्ञानिक थे। वे 1895 में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इंग्लैंड गईं। 1914 में इंग्लैंड में पहली बार गाँधीजी से मिलीं और देश के लिए समर्पित हो गयीं। अनेक राष्ट्रीय आंदोलनों का नेतृत्व किया और जेल भी गयीं। कवितायें लिखने में रूचि थी, काव्य-संग्रह भी प्रकाशित हुए। वे बहुभाषी थी और अपना भाषण अंग्रेजी, हिंदी, बंगला या गुजराती में देती थीं। गोलमेज कांफ्रेंस में महात्मा गांधी के प्रतिनिधिमंडल में भी थीं। रौलट एक्ट का विरोध करने के लिए इन्होने महिलाओं का संगठन खड़ा किया। स्वतंत्रता-प्राप्ति के बाद वे एक प्रदेश की राज्यपाल बनीं।

इनकी मृत्यु - मार्च 1949 को हुयी।

*****************************************************************

बताईये हम किस विलक्षण अभिनेत्री की बात कर रहे हैं :
[ C ]

जून 1929 को जन्म हुआ। मशहूर गायिका की पुत्री थीं। छह साल की उम्र में उन्होंने फिल्म में अभिनय की शुरुआत कर दी। इनकी जोड़ी एक प्रसिद्ध अभिनेता के साथ खूब सराही गई। एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान जिस अभिनेता ने जान बचाई उसी से विवाह किया। अभिनय से अलग होने के बाद सामाजिक कार्य में जुट गईं। अपने पति के साथ एक 'ग्रुप' की स्थापना की । यह 'ग्रुप' देश के बार्डर पर जाकर फौजियों के मनोरंजन के लिए स्टेज प्रोग्राम करता था। इनको फ़िल्म फेयर एवार्ड, अभिनय का राष्ट्रीय पुरस्कार और भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले। उन्हें राज्यसभा के लिए भी नामित किया गया। इसी कार्यकाल के दौरान मई 1981 को उनका निधन हो गया।

इनकी स्मृति में 1982 में चिकित्सा से जुड़े फाउंडेशन की स्थापना की गई।
तो बस जल्दी से जवाब दीजिये और बन जाईये

C.M. Quiz - 32 के विजेता !
*********************************************************

पूर्णतयः सही जवाब न मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को विजेता माना जाएगा ! जवाब देने की समय सीमा कल यानि 5 अप्रैल, दोपहर 2 बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को प्रकाशित तो किया जाएगा किन्तु परिणाम में शामिल करना संभव नहीं होगा !
---- क्रियेटिव मंच
सूचना :
माडरेशन ऑन रखा गया है इसलिए आपकी टिप्पणियों को प्रकाशित होने में समय लग सकता है क्विज का परिणाम कल यानि 5 अप्रैल को रात्रि 7 बजे घोषित किया जाएगा !


विशेष सूचना :
क्रियेटिव मंच की तरफ से विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता ( हैट्रिक होना जरूरी नहीं है ) बनता है तो उसे "चैम्पियन " का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा

इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे "सुपर चैम्पियन" का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा !

किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा

C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे !
प्रत्येक राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !
---- क्रियेटिव मंच

79

37 टिप्‍पणियां:

  1. A-Jayaprakash Narayan (1902-1979), Indian nationalist and social reform leader

    B-The Indian poet and nationalist leader Sarojini Naidu (1879-1949)

    C-Nargis Dutt

    जवाब देंहटाएं
  2. १. लोक नायक जय प्रकाश नारायण
    2. सरोजनी नायडू
    ३. नर्गिस दत्त

    जवाब देंहटाएं
  3. 1. लोक नायक जय प्रकाश नारायण
    2. सरोजनी नायडू
    ३. नर्गिस दत्त

    जवाब देंहटाएं
  4. A. Jayaprakash Narayan
    B. Sarojini Naidu
    C. Nargis Dutt

    जवाब देंहटाएं
  5. Bahut dino baad aayi hu aur phir der kar di ;(
    1.Shri Jayaprakash Narayanji
    2.Shrimati Sarojini Deviji
    3. Nargisji

    जवाब देंहटाएं
  6. A - जय प्रकाश नारायण
    B - सरोजिनी नायडू
    C - नर्गिस

    जवाब देंहटाएं
  7. उत्तर :

    एक : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस!

    दो : सरोजनी नायडू!

    तीन : नर्गिस| इनका असली नाम फातिम रशीद था और वे मशहूर गायिका जद्दनबाई की पुत्री थीं। कला उन्हें विरासत में मिली थी और सिर्फ छह साल की उम्र में उन्होंने फिल्म ‘तलाशे हक’ से अभिनय की शुरुआत कर दी।



    शुभ भाव

    "राम कृष्ण गौतम"

    जवाब देंहटाएं
  8. नेट ज़रा प्रॉब्लम कर रहा है इसलिए कृपया बता दें कि उत्तर प्राप्त हो गए!!



    "राम"

    जवाब देंहटाएं
  9. aaj kya sab log TOP par hain
    sab ke sab winner ?
    kisi ka bhi answer hi nahi hai yahan

    जवाब देंहटाएं
  10. first nahi maalum
    second - aap sarojni naidu kee baat kar rahe hain
    third- aap nargis dat kee bat kar rahe hain

    जवाब देंहटाएं
  11. Uttar ke kram maine Ek, Do, Teen likhe hain... Agar wo manya nahi to kramanusaar Ek, Do, Teen ki jagah A, B, C maanen!!!




    "RAM"

    जवाब देंहटाएं
  12. १ जयप्रकाश नारायण
    २ सरोजिनी नायडू
    ३ नरगिस दत्त

    जवाब देंहटाएं
  13. aaj itni khmoshi kyon hai ?
    isse pahle to kabhi aisa nahi hua. ek bhi answer kyun nahi dikhayi de raha hai?

    kya gadbadi hai?
    itni kathin hai kyaye quiz ?

    जवाब देंहटाएं
  14. leejiye mera jawaab to le hi leejiye

    A- SUBHASH CHANDRA BOSE
    B- SAROJNI NAIDU
    C- NARGIS [SANJAY DATT KI MOTHER]

    जवाब देंहटाएं
  15. a. जय प्रकाश नारायण
    b. सरोजिनी नायडू
    c. नरगिस दत्त

    जवाब देंहटाएं
  16. 1. जयप्रकाश नारायण
    2. सरोजिनी नायडू
    3. नर्गिस

    जवाब देंहटाएं
  17. इस ब्लॉग पर A, B, C,

    लिखना अच्छा नहीं लग रहा था. क.ख.ग. अच्छा लगता है. सीरियस नहीं हूँ, आज हलके मूड में कह रहा हूँ :) अन्यथा न लेंगे.

    जवाब देंहटाएं
  18. एक और बात, मैं रविवार वाली quiz को सोमवार को ही देख पाता हूँ. लेकिन यह QUIZ रविवार को ही सबके लिए उपयुक्त रहता है.

    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !

CTRL+g दबाकर अंग्रेजी या हिंदी के मध्य चुनाव किया जा सकता है
+Get This Tool