बुधवार, 11 नवंबर 2009

C.M.Quiz -13 [ये तीनों अभिनेत्रियाँ कौन हैं ?]

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !
बुधवार को रात्रि - 7.00 बजे पूछी जाने वाली
क्विज में एक बार हम फिर हाजिर हैं !

सुस्वागतम
WELCOME

लीजिये एक फिल्म क्विज है आपके सामने !
नीचे तस्वीर को ध्यान से देखिये.
========================================
पहचानिये तो जरा गुजरे जमाने के इन सुन्दर चेहरों को !
इन अभिनेत्रियों के नाम और इनके द्वारा अभिनीत
किसी भी एक फिल्म का नाम बताईये ???


तो बस जल्दी से सवालों के जवाब दीजिये और बन जाईये

C.M. Quiz - 13 के विजेता !
*****************************************************

जवाब अलग-अलग देने पर आखिरी सही जवाब के समय को ही दर्ज किया जाएगा ! पूर्णतयः सही जवाब मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को विजेता माना जाएगा !जवाब देने की समय सीमा कल शाम चार बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को परिणाम में शामिल नहीं किया जाएगा !
माडरेशन ऑन रखा गया है इसलिए आपकी टिप्पणियों को प्रकाशित होने में समय लग सकता है क्विज का परिणाम कल रात्रि सात बजे घोषित किया जाएगा !

विशेष सूचना :
क्रियेटिव मंच की टीम ने निर्णय लिया है कि विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई भी प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे चैम्पियन का प्रमाण पत्र दिया जाएगा ! इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे 'सुपर चैम्पियन' का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा ! किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा !

C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे ! प्रत्येक राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !
---- क्रियेटिव मंच

===========
The End
===========

44 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत कठिन है डगर
    वैसे मैंने एक तो पहचान लिया है लेकिन दो बाकी हैं
    फिल्में भी बतानी हैं ???

    जवाब देंहटाएं
  2. 1.Farhat Ezekiel Nadira, movie Josh (2000).
    2.suchitra sen movie devdas
    3)cuckoo movie arab ka sitara
    bhai aise jawwb de rahaa hun !! andaaza se par lock to chhota mota lagaa hi dijiyegaa !! ka hai ki surksha rahegi!!!

    जवाब देंहटाएं
  3. निरूपा राय
    रेखा
    कामिनी कौशल हैं शायद

    जवाब देंहटाएं
  4. हिंट : तीनों ही पुरानी फिल्मों के बेहद चर्चित चेहरे हैं

    ---क्रियेटिव मंच

    जवाब देंहटाएं
  5. 1- Nadira (film- shri 420)
    2- Geeta Bali (film - albela)
    3- Durga Khote (film - amar jyoti)

    जवाब देंहटाएं
  6. सबसे पहली: नूरजहाँ- अनमोल घड़ी

    जवाब देंहटाएं
  7. 1. Noorjahan
    2. Suraiyaa
    3. Anita Guha

    जवाब देंहटाएं
  8. 1. Noorjahan
    2. Suraiyaa
    3. Anita Guha

    जवाब देंहटाएं
  9. first - Nadira
    second - rekha
    third - wahida rahman

    film -
    shri 420, umrao jaan, saheb bibi aur gulam

    जवाब देंहटाएं
  10. सूचना :

    जिनकी टिप्पणियां रुकी हुयी हैं वो यह न समझें कि उनका जवाब सही है ... हो सकता है कि उनके जवाब में एक जवाब गलत हो ...अतः कृपया अपने जवाब को जांच लें !

    -- क्रियेटिव मंच

    जवाब देंहटाएं
  11. ok .. i can try

    first - nadira
    second - wahida rehman
    third - kamini kausal

    correct ???

    जवाब देंहटाएं
  12. सूचना :

    अफसोस की बात है कि अभी तक किसी का भी जवाब सही नहीं आया है !

    --- क्रियेटिव मंच

    जवाब देंहटाएं
  13. 1-meena kumari(pakija)
    2-suraiya(dard)
    3-vyjantimala(naya daur)

    जवाब देंहटाएं
  14. bada kathin sawal kiya aaj to....mujhe laga tha cricket se juda koi Quiz hoga...

    जवाब देंहटाएं
  15. 1. लीना चंद्रावरकर - एक महल हो सपनों का।
    2. रेखा - उमराव जान
    3. देविका रानी - फिल्म ....?

    जवाब देंहटाएं
  16. हिंट :

    दो अभिनेत्रियों का नाम 'N' से शुरू होता है और एक का नाम 'S'से !



    --- क्रियेटिव मंच

    जवाब देंहटाएं
  17. @CM team...yah naya Evening time..mujhe suit nahin karta..:)..ho sake to morning mein pahle ki tarah hi rakhaa jaye ya afternoon ka koi time rahe.
    thnx

    जवाब देंहटाएं
  18. नाम तो मुझे याद है लेकिन अभी दिमाग मै घुस नही रहे.... याद आते ही बता दुंगा, मै पुरानी फ़िल्मो ओर गीतो का आशिक हुं इस लिये...याद नही आ रहा एक फ़िल्म मै एक हीरोईन भगवान के संग भी आई है यानि उस मे भगवान हीरो था, अगर जल्द याद आया तो बता दुंगा..... वर्ना अभी तक तो सही जबाब मिल ही गया होगा, अल्पना जी ओर सीमा जी जिंदा वाद

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत ही कठिन प्रश्न है! मैं फ़िल्म बहुत ही कम देखती हूँ और इन अभिनेत्रियों के बारे में कहना तो बड़ा ही मुश्किल है! मेरे ख्याल से - Leena Chandravarkar, Suraiya aur Devika Rani hain.

    जवाब देंहटाएं
  20. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  21. 1. noorjehan
    2. suraiyya
    3.nalani jayawant

    जवाब देंहटाएं
  22. सूचना :

    अभी तक किसी भी प्रतियोगी का जवाब पूर्णतयः सही नहीं प्राप्त हुआ है ! सभी का एक जवाब गलत है ! किसी ने पहले ...किसी ने दुसरे और किसी ने तीसरे चेहरे को पहचानने में गलती की है !

    चलिए आपकी परेशानी थोडी सी कम की जाती है ! कई प्रतियोगियों ने अनीता गुहा और नादिरा का नाम लिखा है जब कि यह दोनों नाम ही गलत हैं !

    -- क्रियेटिव मंच

    जवाब देंहटाएं
  23. 1.noor jehan
    2. suraiyya
    3. nalani jayawant

    जवाब देंहटाएं
  24. सूचना :

    कृपया चित्र में दी गयीं अभिनेत्रियों द्वारा अभिनीत किसी एक फिल्म का उल्लेख भी करें !

    --- क्रियेटिव मंच

    जवाब देंहटाएं
  25. आपने कहा कि दो का नाम 'एन' से और एक का नाम 'एस' से है. तब मेरा नया जवाब है -
    एक- नूरजहाँ
    दो- सुरैया
    तीन- नरगिस

    जवाब देंहटाएं
  26. कमाल है कल से अभी तक कोई सही जवाब ही नहीं आया ? सवाल फिल्मी है तब ही ? लगता है इस बार मुझे ही जीतना है
    १ - मीना कुमारी
    २ - रेखा
    ३ - वहीदा रहमान
    इन ऐक्ट्रेस की एक-एक फिल्म क्रमशः इस तरह से हैं - पाकीजा, उमराव जान, गाईड

    जवाब देंहटाएं
  27. please mera pahleka answer cancle karen.
    new answer -
    1= Nadiya
    2= Nargis
    3= Suraiya

    जवाब देंहटाएं
  28. आज तो केवल हाजरी लगवाने आयी हूँ और कई दिन की अनुपस्थिती के लिये क्षमा भी मांगने आयी हूँ । शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  29. 1. noor jahan, unki film :Gul Bakavli
    2. suraiyya, Anmol ghadi
    3. Nalani jayawant, Durgesh Nandini

    जवाब देंहटाएं
  30. 1. Noor jahan, film: Anarkali
    2. Suraiyyamm film: Mirza Ghalib
    3. Nalani Jayawant, film: Durgesh Nandini

    जवाब देंहटाएं
  31. सूचना :

    जवाब देने की समय सीमा शाम - चार बजे तक की है ! उसके बाद आये किसी भी जवाब को रिजल्ट में शामिल कर पाना संभव नहीं होगा !

    --- क्रियेटिव मंच

    जवाब देंहटाएं
  32. 1-Noorjahan
    2-Surrayya
    2-Nalini Jaywant[Kaala Pani (1958) ]

    जवाब देंहटाएं
  33. 1-Noorjahan
    2-Surrayya
    2-Nalini Jaywant[Kaala Pani (1958) ]

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !

CTRL+g दबाकर अंग्रेजी या हिंदी के मध्य चुनाव किया जा सकता है
+Get This Tool