'life is short, live it to the fullest'
सभी साथियों/पाठकों/प्रतियोगियों को सप्रेम नमस्कार
'सी.एम.ऑडियो क्विज़- 7' कार्यक्रम में आप का स्वागत है।
सभी साथियों/पाठकों/प्रतियोगियों को सप्रेम नमस्कार
'सी.एम.ऑडियो क्विज़- 7' कार्यक्रम में आप का स्वागत है।
आज इस श्रृंखला की सातवीं कड़ी में हम आपको हिन्दुस्तान के फ़िल्म संगीत से जुडी
दो ऑडियो क्लिप सुनवा रहे रहे हैं। दोनों ही गाने 'ब्लैक एंड व्हाईट' फिल्मों के दौर के
'सुपर-हिट' गाने हैं। आप नीचे दी हुयी दोनों आडियो क्लिप्स को बहुत ध्यान से
सुनकर पूछे गए प्रश्नों के सही जवाब दीजिये।
ध्यान रहे आधा-अधूरा जवाब मान्य नहीं होगा
सही जवाब देने की समय सीमा सोमवार, 31 जनवरी दोपहर 2 बजे तक है।
दो ऑडियो क्लिप सुनवा रहे रहे हैं। दोनों ही गाने 'ब्लैक एंड व्हाईट' फिल्मों के दौर के
'सुपर-हिट' गाने हैं। आप नीचे दी हुयी दोनों आडियो क्लिप्स को बहुत ध्यान से
सुनकर पूछे गए प्रश्नों के सही जवाब दीजिये।
ध्यान रहे आधा-अधूरा जवाब मान्य नहीं होगा
सही जवाब देने की समय सीमा सोमवार, 31 जनवरी दोपहर 2 बजे तक है।
Q.1- इस गाने के गायक और फिल्म का नाम बताईये। |
Q.2- इस गाने की गायिका और फिल्म का नाम बताईये। |
जिससे गलत टिप्पणी को प्रकाशित करने में आसानी होगी। |
१. बहाना
जवाब देंहटाएंगायक तलत
२..
जवाब देंहटाएंफिल्म SHAGUN & sung by JAGJEET KAURJI
2. jagjit kaun
जवाब देंहटाएंsong --- tum apna ranjo gum .
२.Jagjit Kaur - khayyam - Shagoon 1964
जवाब देंहटाएंhttp://www.youtube.com/watch?v=0nD236dJCSs
जवाब देंहटाएं2. film--- shagun.
जवाब देंहटाएंsinger ---- jagjit kaur.
1.) manna de,sadgee
जवाब देंहटाएंपहली क्लिप का जवाब
जवाब देंहटाएंफिल्म का नाम - बहाना
गीतकार का नाम- तलत महमूद
1. talad mehmood
जवाब देंहटाएंfilm- Bahana (1960)
1 talat mehmood...
जवाब देंहटाएंfilm -bahana
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं1.) talat,bahana
जवाब देंहटाएं2-jagjeet kaur wife of khyam( FILM SHAGUN) ACTRESS WAHEEDA RAHMAN.
जवाब देंहटाएंमेरे ख्याल से ये पहला गाना बेरहम आसमान है...
जवाब देंहटाएंmadan mohan ki yadein naam ke cassete में था...
मैं १००% स्योर तो नहीं हूँ फिर भी लोक किया जाए...
जरा हड़बड़ी में हूँ |आता हूँ थोड़ी देर में
दूसरी क्लिप का जवाब
जवाब देंहटाएंफिल्म का नाम - शगुन
गायिका का नाम - जगजीत कौर
मानवी जी आज तो हमारे जवाब पहली बार मे ही सही है या नहीं ?
जवाब देंहटाएंकृपया अवश्य बताए
मेरे पिताजी के कैसेट संग्रह का शुक्रिया जो ये गाने सुने सुने से लगे....वरना आज कल ये गाने कौन सुनता है....
जवाब देंहटाएंउत्तर एक बार फिर
१. फिल्म शगुन, गायिका जगजीत कौरजी
२. फिल्म बहाना, गायक तलत महमूद...
1- MANNA DE SAHAB
जवाब देंहटाएं2. film- Shagoon (1964)
जवाब देंहटाएंsinger- Jagjit Kaur
apna sir khuja rahe hain
जवाब देंहटाएंpata nahi maanvi ji aapne kis jamaane ke gaane suna diye :((
ab kya karen ?
जवाब देंहटाएंkya quiz change nahi ho sakti :)
1- mohammad rafi
जवाब देंहटाएंfilm - seema
2 - geeta dutt
जवाब देंहटाएंfilm - ghar sansaar
1- talat mahmood
जवाब देंहटाएंfilm - seema
मानवी जी आज तो सबको चक्कर आ गया होगा :)
जवाब देंहटाएंफिर भी कई हिंट दे सकता हूँ -
पहला गाना किशोर कुमार ने नहीं गाया है
पहला गाना महेंद्र कपूर ने नहीं गाया है
पहला गाना नरेन्द्र चंचल ने नहीं गाया है
पहला गाना अदनान सामी ने नहीं गाया है
पहला गाना कुमार सानु ने नहीं गाया है
न ही सोनू निगम और शान ने गाया है
अब आप सबको कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए
1st clip - muhammad rafi ji
जवाब देंहटाएंfilm nahi maalum
2nd clip - suraiya ji
जवाब देंहटाएंfilm nahi maalum
यह देखकर बहुत ख़ुशी हुयी कि आज भी आप लोग पुराने मधुर गानों को सुनते हैं और गायकों को पहचानते हैं
जवाब देंहटाएं2.) noor jahan,khandaan
जवाब देंहटाएंअदिति जी,
जवाब देंहटाएंदरअसल गाने पुराने तो हैं ही और उसके कारण उनकी आवाज़ भी उतनी साफ़ सुनाई नहीं दे रही...
शिवेंद्र जी,
ये गाने जिसने भी गाये हों, हैं बहुत शानदार...
अब कल शाम को आते हैं विजिताओं को बधाई देने....
नंबर 1 - बहाना
जवाब देंहटाएंगायक - तलत महमूद
-------------------------------
नंबर 2 - शगुन
गायिका - जगजीत कौर
यहाँ भी स्वागत है
जवाब देंहटाएंविज्ञान पहेली-5 भी देखें
1- फिल्म का नाम - बहाना (1942)
जवाब देंहटाएंगायक का नाम - तलत महमूद
****************************
2 - फिल्म का नाम - शगुन (1964)
गायिका का नाम - जगजीत कौर
2.)jagjeet kaur,shagun
जवाब देंहटाएं1 तलत महमूद = फिल्म : बहाना
जवाब देंहटाएं2 जगजीत कौर = शगुन
आदरणीया मानवीजी
जवाब देंहटाएंसुप्रभात !
रात भर काम के कारण जागता रहा , सवेरे नई पोस्ट लगा कर 6:45 के बाद सोया ; अब जागा … तो अब ही हुई न मेरी सुप्रभात ? :)
अपनी तो क़िस्मत ही सही नहीं । ख़ैर गजेन्द्र सिंह जी या उनसे भी पहले जो सही बता चुके उन्हें अग्रिम बधाई !
मेरी प्रोफाइल देख कर कई लोग मुझसे संगीत के दुर्लभ सवाल पूछते हैं , या कोई गाना विशेष मांगते हैं …
चलिए, अगले शनिवार को जल्द सोना याद रखूंगा … हा हाऽ हाऽऽऽ
सबको मंगलकामनाएं !
राजेन्द्र स्वर्णकार
second audio clip :
जवाब देंहटाएंsong- tum apna ranjo gham saari pareshani de do
singer- jagjit kaur
film- shagun
ha,,ha,,ha ek to mil gaya :)
जवाब देंहटाएंpahla jawaab - film - bahaana
जवाब देंहटाएंsinger - talat mahmood
dusra jawaab - film - shagun
जवाब देंहटाएंsinger- geeta datt
quiz kathin to nahi hai
जवाब देंहटाएंdono hi gaane bahut baar sune huye hain lekin film aur singer khojna padta hai
1. तलत महमूद
जवाब देंहटाएंफ़िल्म का नाम है :- बहाना
२. जगजीत कौर
जवाब देंहटाएंफ़िल्म का नाम है:- शगुन
एक पहेली यहाँ पर भी है
जवाब देंहटाएंबह्र पहचानिये
1- गाना - बेरहम आसमां ...
जवाब देंहटाएंगायक - तलत महमूद
फिल्म - बहाना
1)talat mahmood...movie ka naam nahi pata..!!
जवाब देंहटाएं2)mubaarq begaam...hamaari yaad aayegi...!!(shaayad)
प्रतियोगियों के लिए सूचना :
जवाब देंहटाएंदर्शन जी, शुभम जी, पूनम जी, शिवेंद्र जी, अदित जी आप सभी के जवाब आधे-अधूरे हैं.
धन्यवाद
pahala jawab talat mahamood
जवाब देंहटाएं1. Talat Mohamed
जवाब देंहटाएंfilm--- Bahaana
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंप्रिय दर्शन जी
जवाब देंहटाएंइतनी जल्दी प्लीज धैर्य न खोया करें. बात को समझें. हमारे लिए सारे प्रतियोगी सम्माननीय हैं. हम किसी के भी साथ भेद-भाव नहीं कर सकते. आपसे गलती यह हुयी थी कि आपने पहले सवाल में फ़िल्म का नाम नहीं लिखा था. अब ये हुआ न आधा जवाब ?
आपका एक और कमेन्ट आया था जिसमें आपने एक लिंक दिया था. माडरेशन में होने के कारण हम उस लिंक को चेक भी नहीं कर सकते थे कि लिंक कहाँ का है. अभी हमने मोडरेशन में आये कमेन्ट को कापी करके नोट पैड पर पेस्ट किया और उस लिंक को ओपन किया तब पता चला कि लिंक कहाँ का था. अब चूंकि लिंक स्वीकार न होने का हमने नियम नहीं बनाया है इसलिए आपके जवाब को सही माना ही जाएगा. आप न भी कहते तब भी हमारा निर्णय यही होता.
हाँ अब अगली क्विज से यह नियम लागू किया जाएगा कि लिंक स्वीकार्य नहीं होगा. फिलहाल आप निश्चिन्त रहें :)
धन्यवाद
सादर व सस्नेह
1. तलत महमूद
जवाब देंहटाएं2.जगजीत कौर, फिल्म शगुन, ख़य्याम और सहिर
धन्यवाद,
जवाब देंहटाएंतनाव में ही ला दिया था ४० साल से उपर वालो को ऐसे झटके नहीं दिए जाने चाहियें
सादर व सस्नेह
दर्शन बवेजा
first audio clip :
जवाब देंहटाएंsong - beraham asman ye bata meri manjil kahan
singer- talat mahmood
film - shagun
dopahar men hi answer pata chal gaya tha nakal karke. socha tha ki answer nahi denge lekin dil nahi maana.
जवाब देंहटाएंaakhir hamko bhi winners list men rahna hai :)
1- फिल्म का नाम - बहाना (1942)
जवाब देंहटाएंगायक का नाम - तलत महमूद
****************************
2 - फिल्म का नाम - शगुन (1964)
गायिका का नाम - जगजीत कौर
जवाब बंटी के यहा से नकल करके दिया है पता नहीं सही है या नहीं
जवाब देंहटाएं1- फिल्म का नाम - बहाना (1942)
जवाब देंहटाएंगायक का नाम - तलत महमूद
****************************
2 - फिल्म का नाम - शगुन (1964)
गायिका का नाम - जगजीत कौर
साईट कुछ ज्यादा भरी भरकम है. धीमे कनेक्शन वालों के लिए धैर्य की परीक्षा. खुलने में ही २० मिनट का वक़्त लग गया. विजेता बनने के लिए एक्सप्रेस गति वाला कनेक्शन चाहिए.
जवाब देंहटाएंआदरणीय बेनामी जी
जवाब देंहटाएंआपने ऐसे कुछ भी नहीं कहा कि आपको अपना नाम छुपाना पड़े. हमें तो बहुत ख़ुशी हुयी. हमें अगर आप लोग कमियां नहीं बताएँगे तो हम भला सुधार कैसे कर पायेंगे ? आज पहली बार किसी ने साईट के भारी और देर में खुलने की बात की बात कही है. हम जल्दी ही देखते हैं कि क्या बेहतर किया जा सकता है. आगे भी आप हमें हमारी कमियां और सुझाव बताते रहें. आपका बहुत शुक्रिया.
1-film-bahana
जवाब देंहटाएंsinger- Talat Mahmud-
song-beharaham aasma
second clip-singer-Jagjeet Kaur--film Shagun
जवाब देंहटाएंReally,This quiz is good.
जवाब देंहटाएंat least olden golden songs are coming in light again.
Also, good to see people interested in it.
**********Great job CM Team.***************
Manavi ji,Yesterday I was sick,that's why could not come online.
जवाब देंहटाएंWill come again to see result in the evening.
आवश्यक सूचना :
जवाब देंहटाएं'C.M. Audio Quiz-7' में जवाब देने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. इसके उपरान्त प्राप्त जवाबों को प्रकाशित तो किया जाएगा किन्तु परिणाम में शामिल करना संभव नहीं होगा.
सादर
धन्यवाद
http://www.youtube.com/watch?v=3seW9-8A0GQ
जवाब देंहटाएं२-तुमसे बिछड के चैन कहाँ हम पाएंगे.
जवाब देंहटाएं१-तेरे मेरे सपने...http://www.youtube.com/watch?v=XmG7DKmnQnA&feature=related
achhi jankari ke liye dhanyabad.
जवाब देंहटाएंgood ..
जवाब देंहटाएंPls Visit My Blog..
Nice Post Ahrefs Blogs
जवाब देंहटाएंNice Post Ahrefs Blogs
जवाब देंहटाएं