Life is a Game, … God likes the winner and loves the looser.. But hates the viewer…So……Be the Player |
---|
आप सभी को नमस्कार ! क्रियेटिव मंच आप सभी का 'सी.एम.क्विज' में स्वागत करता है! रविवार (Sunday) को सवेरे 10 बजे पूछी जाने वाली क्विज में एक बार हम फिर हाजिर हैं ! सुस्वागतम Welcome |
******************************************************
क्रिएटिव मंच में आपके लिए इस बार बहुत आसान क्विज प्रस्तुत है !
इस बार क्विज में हमने बारह जाने-पहचाने लोगों के चित्र दिए हैं !
आपको उनके प्रोफेशन को ध्यान में रखते हुए छह जोड़े (Pairs) बनाने हैं !
इस बार क्विज में हमने बारह जाने-पहचाने लोगों के चित्र दिए हैं !
आपको उनके प्रोफेशन को ध्यान में रखते हुए छह जोड़े (Pairs) बनाने हैं !
******************************************************
आज सी.एम.क्विज़ के दूसरे राउंड की यह दूसरी क्विज है !
कृपया जवाब देते समय चित्र क्रमांक का उल्लेख अवश्य करें अथवा आप नाम का उल्लेख भी कर सकते हैं !
अगर आप अपने जवाब के प्रति आश्वस्त नहीं तो बेहतर होगा कि अलग-अलग जवाब दें,
जिससे आप जान सकें कि आपका कौन सा जवाब गलत है !
कृपया जवाब देते समय चित्र क्रमांक का उल्लेख अवश्य करें अथवा आप नाम का उल्लेख भी कर सकते हैं !
अगर आप अपने जवाब के प्रति आश्वस्त नहीं तो बेहतर होगा कि अलग-अलग जवाब दें,
जिससे आप जान सकें कि आपका कौन सा जवाब गलत है !
[चित्र को बड़ा करके देखना हो, उस पर क्लिक करें, सभी चित्र दूसरी विंडो में खुलेंगे.]
******************************************************
C.M. Quiz - 37
प्रोफेशन (कार्य प्रकृति) के हिसाब से छह जोड़े बनाईये!
*******************************************************
तो बस जल्दी से जवाब दीजिये और बन जाईये
C.M. Quiz - 37 के विजेता !
*********************************************************
पूर्णतयः सही जवाब न मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को विजेता माना जाएगा ! जवाब देने की समय सीमा आज यानि 22 अगस्त रात्रि 10 बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को प्रकाशित तो किया जाएगा किन्तु परिणाम में शामिल करना संभव नहीं होगा ! ---- क्रियेटिव मंच |
---|
सूचना : आपका जवाब आपको यहां न दिखे तो कृपया परेशान ना हों. माडरेशन ऑन रखा गया है, इसलिए केवल ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे. सही जवाबों को समय सीमा से पूर्व प्रकाशित नहीं किया जाएगा. क्विज का परिणाम कल यानि 23 अगस्त को प्रातः 10 बजे घोषित किया जाएगा ! |
---|
विशेष सूचना : क्रियेटिव मंच की तरफ से विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता ( हैट्रिक होना जरूरी नहीं है ) बनता है तो उसे "चैम्पियन " का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे "सुपर चैम्पियन" का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा ! किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे ! ---- क्रियेटिव मंचप्रत्येक राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा ! |
---|