बुधवार, 25 नवंबर 2009

C.M.Quiz -15 [फिल्मों के पोस्टर पहचानिए]

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !
बुधवार को रात्रि - 7.00 बजे पूछी जाने वाली
क्विज में एक बार हम फिर हाजिर हैं !

सुस्वागतम
WELCOME


इस
बार की 'सी एम क्विज़- 15 के अंतर्गत पांच बेहतरीन क्लासिकल हिंदी फिल्मों के पोस्टर दिए गए गए हैं ! आपको पाँचों पोस्टर को ध्यान से देखकर फिल्मों और उनके निर्देशकों (डायरेक्टर) के नाम बताने हैं !
जवाब देते समय चित्र क्रमांक का ध्यान अवश्य रखें !

*****************************************************
ये किस फ़िल्म के पोस्टर हैं और इनके निर्देशक कौन हैं ?

1.psd 2.psd 3.psd.psd.psd
4 .psd 5.psd

तो बस जल्दी से सवालों के जवाब दीजिये और बन जाईये

C.M. Quiz - 15 के विजेता !
*****************************************************

जवाब अलग-अलग देने पर आखिरी सही जवाब के समय को ही दर्ज किया जाएगा ! पूर्णतयः सही जवाब मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को विजेता माना जाएगा !जवाब देने की समय सीमा कल शाम चार बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को परिणाम में शामिल नहीं किया जाएगा !
माडरेशन ऑन रखा गया है इसलिए आपकी टिप्पणियों को प्रकाशित होने में समय लग सकता है क्विज का परिणाम कल रात्रि सात बजे घोषित किया जाएगा !

विशेष सूचना :
क्रियेटिव मंच की टीम ने निर्णय लिया है कि विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई भी प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे चैम्पियन का प्रमाण पत्र दिया जाएगा ! इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे 'सुपर चैम्पियन' का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा ! किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा !

C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे ! प्रत्येक राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !
---- क्रियेटिव मंच

===========
The End
===========

शुक्रवार, 20 नवंबर 2009

क्या होगा दिसंबर 2012 में ???

प्रस्तुति - ज्ञान प्रकाश


uyhihhj

क्या 2012 में दुनिया ख़त्म हो जायेगी ?
क्या 'माया' सभ्यता की भविष्यवाणी सच होगी ?
इन सवालों ने लोगों को उलझा दिया है !



माया सभ्यता का कैलेण्डर :
2012 के दिसंबर में दुनिया के ख़त्म होने की बात सबसे पहले 'माया' सभ्यता के कैलेण्डर में कही गयी ! 2000 ईसा पूर्व इस मेसो अमेरिकन सभ्यता की सबसे बड़ी खासियत इसका खगोलीय ज्ञान थी ! इस सभ्यता ने शुक्र को आधार बनाकर भविष्यवाणी कीं ! इस सभ्यता ने चंद्रमा से धरती की दूरी और विभिन्न ग्रहों की स्थिति की इतनी सटीक जानकारी दी कि वैज्ञानिक भी हैरत में हैं ! लेकिन इस सभ्यता का कैलेण्डर दिसंबर 2012 तक ही है ! कई वैज्ञानिकों ने अर्थ निकाला कि इस सभ्यता के मुताबिक 2012 तक दुनिया ही ख़त्म हो जायेगी !

************************************************************
नास्त्रेदामस की भविष्यवाणी :
चर्चित भविष्यवेत्ता नास्त्रेदामस की भविष्यवाणी समझने वाले कई लोगों का मानना है कि उसमें भी 2012 तक दुनिया के ख़त्म हो जाने की बात कही गयी है ! 2012 दिसंबर तक एक ख़ास परिस्थिति बनेगी और शैतानी ताकत चरम पर होगी !

************************************************************
बाइबल का इशारा :
बाइबल पर अध्ययन करने वाले कुछ लोगों का मानना है कि ईश्वर और शैतान के बीच अंतिम और निर्णायक लड़ाई का दिन 2012 में ही तय हुआ है ! चीन की किताब 'आई चिंग' में भी यही बात कही गयी है !
************************************************************
वैज्ञानिक तथ्य :
सूर्य की आंधी - -
यूरोप के कुछ वैज्ञानिकों के मुताबिक़ सूर्य से समय-समय पर बड़े स्तर ऊर्जा की आंधी सी छूटती है ! हाल में कईबार इस आंधी ने पृथ्वी पर उथल - पुथल मचाई है ! इस दौरान पावर ग्रिड फेल हो गई और मोबाइल टावर ठप्प पड़ गए ! आगे चलकर इसका और भी विकराल रूप देखने को मिल सकता है, जो संभवतः 2012 में घटित हो !

************************************************************
सबसे बड़े ज्वालामुखी में विस्फोट :
अमेरिका के यलोस्टोन नेशनल पार्क के वैज्ञानिक चिंतित हैं ! यहाँ दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी सुप्तावस्था में है ! यह हर 650000 वर्ष बाद फटता है ! यह अवधि पूरी हुए एक अरसा बीत गया है ! अगर यह फटा तो पूरी दुनिया इसकी राख से ढक जायेगी ! सूर्य की किरणें धरती तक नहीं पहुंचेगीं और एक नए हिमयुग की शुरुआत हो जायेगी !

************************************************************
धरती का चुम्बकीय क्षेत्र :
कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि पृथ्वी का उत्तरी और दक्षिणी चुम्बकीय क्षेत्र प्रत्येक 75 हजार साल बाद अपने स्थान बदलता है ! इस बार 30 हजार साल ज्यादा हो गए हैं और पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र तेजी से बदल रहे हैं ! जल्दी ही सौ वर्षों के लिए चुम्बकीय क्षेत्र ही ख़त्म हो जाएगा ! अल्ट्रा वायलेट किरणों का विकरण समूची सभ्यता को समाप्त कर देगा !

************************************************************
क्या कहते हैं भारतीय ज्योतिषी :
ज्योतिषाचार्य डा० नरेन्द्र तिवारी के मुताबिक 2012 में दुनिया ख़त्म नहीं होने जा रही है ! 2012 में शनि उच्च को जाएगा और गुरु मंगल के घर में उसके सामने होगा ! यह स्थिति अच्छी होगी ! आचार्य प्रदीप तिवारी के अनुसार 2012 में एक बड़ी आपदा के संकेत जरूर दिख रहे हैं, लेकिन दुनिया तबाह नहीं होगी !
************************************************************

नासा भी सहमत नहीं :
नासा ने कहा है कि प्लैनेट एक्स के दिसंबर 2012 में पृथ्वी से टकराने से यहाँ जीवन का अस्तित्व समाप्त होने का कोई खतरा नहीं है !


===========
The End
===========

गुरुवार, 19 नवंबर 2009

इंदिरा गांधी और प्रियंका गांधी के बचपन की तस्वीर

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


नमस्कार !

क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है !
आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया !

कल C.M. Quiz – 14 मे जो प्रश्न पूछा गया था,
उसका सही जवाब है :

1- इंदिरा गांधी जी की बचपन की तस्वीर
2- प्रियंका गांधी जी की बचपन की तस्वीर

दोनों ही पूरी तस्वीरें आप नीचे देख सकते हैं :
इंदिरा जी पिता श्री जवाहर लाल नेहरु
और मां कमला नेहरु के साथ
jawaharlal20nehru-kamla20nehru-indira
इंदिरा जी और प्रियंका picture of 1976 shows Prime Minister Indira Gandhi playing with her grand-daughter Priyanka, in Bombay 2.psd


प्रतियोगिता का पूरा परिणाम :

मुन्ना भाई के शब्दों में बोलें तो "रेखा प्रहलाद जी ने क्विज की वाट लगाने में एक मिनट की देरी भी नहीं की !"
इधर क्विज प्रकाशित हुयी उधर रेखा जी का दनदनाता हुआ जवाब हाजिर ! खैर यह सिलसिला ज्यादा आगे तक नहीं चला ! रेखा जी के बाद अल्पना जी का जवाब सही आया बाकी सब लोग फ़िल्म नगरी के आस-पास ही जवाब खोजते रहे !

तो इस बार का रिजल्ट भी बिलकुल पिछली बार की तरह ही आया यानी सिर्फ दो लोग विजेता !


दोनों ही विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई !
===============================================

===============================================

द्वितीय स्थान : - सुश्री अल्पना वर्मा जी
ब्लॉग संचालन : 1. व्योम के पार 2. भारत दर्शन 3. गुनगुनाती धुप
===============================================
जिन्होंने सराहनीय प्रयास किया और सही जवाब के नजदीक पहुंचे :
===============================================

आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए, अगली बार अवश्य सफल होंगे !
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !

आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !

रेखा प्रह्लाद जी, अल्पना वर्मा जी, shivendra sinha ji,
Vishal Saxena ji, Jyoti Sharma ji, Ishita ji
Dipak 'Mashal' ji, Nirmla Kapila ji, Purnima ji
MANOJ KUMAR ji, मियां हलकान जी, Shaheen ji
Anil Pusadkar ji, shilpi jain ji, सुलभ सतरंगी जी
अर्शिया जी, आनंद सागर जी
आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद,


यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर -मेल करें !
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया

अगले बुधवार को 'रात्रि - सात बजे' एक नयी क्विज़ के साथ हम यहीं मिलेंगे !

सधन्यवाद क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com
================
The End
================

बुधवार, 18 नवंबर 2009

C.M.Quiz -14 [दोनों बच्चों को पहचानिए]


क्विज
संचालन - मानवी
आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !
बुधवार को रात्रि - 7.00 बजे पूछी जाने वाली
क्विज में एक बार हम फिर हाजिर हैं !

सुस्वागतम
WELCOME

इस बार हमारा प्रयास है कि कोई भी विजेता न बनने पाए ! हर बार आप लोग जीत जाते हैं, कभी तो क्विज पूछने वाले को भी जीतना चाहिए न ? इसलिए एक कठिन क्विज है आपके सामने ! नीचे 'एडिट' किये हुए दोनों चित्र को ध्यान से देखिये.

===========================================

दोनों चित्रों को देखिये और बच्चों को पहचानिए
1
101
2
102


तो बस जल्दी से सवालों के जवाब दीजिये और बन जाईये

C.M. Quiz - 14 के विजेता !
*****************************************************

जवाब अलग-अलग देने पर आखिरी सही जवाब के समय को ही दर्ज किया जाएगा ! पूर्णतयः सही जवाब मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को विजेता माना जाएगा !जवाब देने की समय सीमा कल शाम चार बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को परिणाम में शामिल नहीं किया जाएगा !
माडरेशन ऑन रखा गया है इसलिए आपकी टिप्पणियों को प्रकाशित होने में समय लग सकता है क्विज का परिणाम कल रात्रि सात बजे घोषित किया जाएगा !
----- मानवी
विशेष सूचना :
क्रियेटिव मंच की टीम ने निर्णय लिया है कि विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई भी प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे चैम्पियन का प्रमाण पत्र दिया जाएगा ! इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे 'सुपर चैम्पियन' का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा ! किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा !

C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे ! प्रत्येक राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !
---- क्रियेटिव मंच

****************************************************************
प्रतियोगियों से अनुरोध है कि कृपया क्विज के समय परिवर्तन से सम्बंधित अपनी राय / सुझाव अवश्य दें !
-- क्रियेटिव मंच
****************************************************************
===========
The End
===========