क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है !
दक्षिणेश्वर काली मंदिर – कोलकाता |
दक्षिणेश्वर काली मंदिर :
कोलकाता के उत्तर में विवेकानंद पुल के पास दक्षिणेश्वर काली मंदिर स्थित यह मंदिर बीबीडी बाग से 20 किलोमीटर दूर है। दक्षिणेश्वर मंदिर का निर्माण सन 1847 में प्रारंभ हुआ था। सन 1855 में मंदिर का निर्माण पूरा हुआ। यह मंदिर 25 एकड़ क्षेत्र में स्थित है ! दक्षिणेश्वर मंदिर देवी माँ काली के लिए ही बनाया गया है। भीतरी भाग में चाँदी से बनाए गए कमल के फूल जिसकी हजार पंखुड़ियाँ हैं, पर माँ काली शस्त्रों सहित भगवान शिव के ऊपर खड़ी हुई हैं। काली माँ का मंदिर नवरत्न की तरह निर्मित है और 46 फुट चौड़ा तथा 100 फुट ऊँचा है।
विशेष आकर्षण यह है कि इस मंदिर के पास पवित्र गंगा नदी जो बंगाल में हुगली नदी के नाम से जानी जाती है, बहती है। इस मंदिर में 12 गुंबद हैं । इस विशाल मंदिर के चारों ओर भगवान शिव के बारह मंदिर स्थापित किए गए हैं।
रामकृष्ण परमहंस ने माँ-काली के मंदिर में देवी की आध्यात्मिक दृष्टि प्राप्त की थी । माँ काली का मंदिर विशाल इमारत के रूप में चबूतरे पर स्थित है। ऊपर की दो मंजिलों पर नौ गुंबद समान रूप से फैले हुए हैं। गुंबदों की छत पर सुन्दर आकृतियाँ बनाई गई हैं। देवी की प्रतिमा जिस स्थान पर रखी गई है उसी पवित्र स्थल के आसपास भक्त बैठे रहते हैं तथा आराधना करते हैं !
|
क्विज रिजल्ट
इस बार की क्विज भी कठिन नहीं थी, फिर भी कई लोग मंदिर की बनावट को देखकर 'कन्फ्यूज' हो गए ! इसीलिये हलकान जी ने आते ही घोषित कर दिया कि यह मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारा या चर्च नहीं है ! खैर ! आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए, अगली बार अवश्य सफल होंगे ! सीमा जी ने एक बार फिर बहुत जल्दी सही जवाब दिया, साथ ही मंदिर के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी ! सीमा जी अब "क्रियेटिव मंच" की पहली चैम्पियन बनने से सिर्फ एक कदम दूर हैं ! उसके बाद सही जवाब दिया निर्मला कपिला जी ने और फिर मंदिर के विषय में सटीक जानकारी के साथ अल्पना जी ने सही जवाब दिया !
आईये देखते हैं प्रतियोगिता का पूरा परिणाम :
|
प्रथम स्थान : - सुश्री सीमा गुप्ता जी
|
द्वितीय स्थान : - सुश्री निर्मला कपिला जी
|
तृतीय स्थान : - सुश्री अल्पना वर्मा जी
|
चौथा स्थान : - सुश्री शुभम जैन
|
पांचवा स्थान : - श्री विजय पाटनी जी
|
छठा स्थान : - सुश्री शाहीन मिर्जा जी
|
विजेताओं को बधाईयाँ |
---|
विशेष सूचना :
क्रियेटिव मंच की टीम ने निर्णय लिया है कि विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई भी प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे 'चैम्पियन' का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा !
इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे 'सुपर चैम्पियन' का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा ! किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा !
---- क्रियेटिव मंच
|
क्रियेटिव मंच