गुरुवार, 3 सितंबर 2009

मैसूर पैलेस, कर्नाटक

क्विज संचालन :- प्रकाश गोविन्द


नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है !

आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया !
कल C.M. Quiz – 3 में जो सवाल पूछा गया था,
उसका सही जवाब है : मैसूर पैलेस, कर्नाटक
350px-Mysore-Palace-different-lightings
मैसूर पैलेस
चंदन की खूशबू लिए मैसूर अपने गौरवशाली इतिहास पर इठलाता नजर आता है। दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्‍य में बसा यह शहर अपने विशाल महलों, सिल्‍क की साडि़यों व प्राकृतिक छटा के लिए मशहूर है। लकड़ी पर की गई खूबसूरत नक्‍काशी सभी को खूब लुभाती है। यहां का दशहरा उत्‍सव हर साल लाखों नियों को आकर्षित करता है।चंदन की खूशबू लिए मैसूर अपने गौरवशाली इतिहास पर इठलाता नजर आता है। दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्‍य में बसा यह शहर अपने विशाल महलों, सिल्‍क की साडि़यों व प्राकृतिक छटा के लिए मशहूर है। लकड़ी पर की गई खूबसूरत नक्‍काशी सभी को खूब लुभाती है। यहां का दशहरा उत्‍सव हर साल लाखों सैलानियों को आकर्षित करता है।

मैसूर का हस्‍ताक्षर है मैसूर पैलेस। सुंदर कलाकृतियों, आकर्षक झाड़-फानूस व कीमती पत्‍थरों से सुसज्जित इस महल की खूबसूरती देखते ही बनती है। यह महल मैसूर में आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र है। मिर्जा रोड पर स्थित यह महल भारत के सबसे बड़े महलों में से एक है।

वुडेआर शासकों की निशानी को 1912 में ब्रिटिश शिल्‍पकार हेनरी इरविन ने डिजाइन किया था। 1897 में राजकुमारी जयलक्ष्‍मी के विवाह के वक्‍त लकड़ी का बना यह महल आग में जल कर खाक हो गया था। इसे फिर से बनने में 15 साल लगे। महल में एक कल्‍याण मंडप है कल्याण मंडप की कांच से बनी छत,दीवारों पर लगी तस्वीरें और स्वर्णिम सिंहासन इस महल की खासियत है। बहुमूल्य रत्‍नों से सजे इस सिंहासन को दशहरे के दौरान जनता के देखने के लिए रखा जाता है।

महल की दूसरी मंजिल में है दरबार हॉल। यहां खम्‍बों पर बारीक नक्‍काशी देखने को मिलती है। उत्‍सव के दिनों में 97,000 बल्‍बों से सजे इस महल की रौनक देखते ही बनती है।
क्विज रिजल्ट
आज की क्विज ज्यादा कठिन नहीं थी फिर भी कई लोग जवाब देने में असफल रहे ! आशा है अगली बार उनकी मेहनत रंग लाएगी ! सीमा जी ने बहुत तेजी दिखाई ! दो बार भटकने के बाद शीघ्र ही सही जगह पहुँच गयीं ! उन्होंने मैसूर पैलेस के बार में जानकारी भी दी, जिसके लिए उनका धन्यवाद ! उसके बाद सही जवाब दिया विजय जी ने और उसके उपरांत शुभम जैन जी ने !

आईये देखते हैं प्रतियोगिता का पूरा परिणाम :
प्रथम स्थान : - सीमा गुप्ता जी

द्वितीय स्थान : - विजय जी vijay
तृतीय स्थान : - शुभम जैन जी shubham jain
चौथा स्थान : - इशिता बोस जी Ishita Bose
पांचवा स्थान : - अदिति चौहान जी Aditi Chauhan
छठा स्थान : - मुरारी पारीक जी Murari Pareek


सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई !
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !

आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !
आप सभी लोगों का धन्यवाद,

यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन
का माध्यम है !

आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें !
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया !

अगले बुधवार को एक नयी क्विज़ के साथ हम यहीं मिलेंगे !
सधन्यवाद

क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com

11 टिप्‍पणियां:

  1. सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई। आपका आभार्

    जवाब देंहटाएं
  2. aaha ...waah
    shabash ADITI shabash
    congratulation to all winners.
    sabko badhayi /// jai ho

    जवाब देंहटाएं
  3. कल वाली क्विज मैं पहचान गया था लेकिन आप लोग तस्वीर ऐसी लगाते हैं जिससे कन्फ्यूजन हो जाता है,खैर चलो कोई बात नहीं
    सीमा जी जिंदाबाद
    सभी को जीत मुबारक

    जवाब देंहटाएं
  4. सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाये,

    regards

    जवाब देंहटाएं
  5. सीमा जी ओर बाकी सभी विजेतओ को भी बहुत बहुत बधाई, बहुत अच्छा लगा
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  6. सीमा जी को प्रथम आने की हार्दिक बधाई
    सभी विजेताओं और प्रतियोगियों को शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  7. सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  8. विजेताओं को बधाई हो और मुहे भी हें हें हें

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !

CTRL+g दबाकर अंग्रेजी या हिंदी के मध्य चुनाव किया जा सकता है
+Get This Tool