नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है !
आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया !
कल C.M. Quiz – 6 में जिन वाद्य यंत्रों के नाम पूछे गए थे ,
उनके सही नाम हैं :
कल C.M. Quiz – 6 में जिन वाद्य यंत्रों के नाम पूछे गए थे ,
उनके सही नाम हैं :
1 – पखावज 2 – संतूर 3 - जल तरंग 4 – सरोद |
अपने-अपने फन के उस्ताद
|
तालमणि प्रताप पाटिल
|
पंडित शिव कुमार शर्मा
|
मिलिंद तुलंकर
|
उस्ताद अमजद अली खां
|
क्विज रिजल्ट
|
गायन और वादन एक दुसरे के पूरक हैं ! तभी संगीत बनता है ! हमें कलाकारों के अलावा वाद्य-यंत्रों को भी पहचानना चाहिए ! इसी विषय पर C.M. Quiz - 6 आधारित थी ! आशा थी कि सभी प्रतियोगी इन वाद्य यंत्रों को सहजता से पहचान लेंगे ! लेकिन अधिकतर लोगों ने पखावज को ढोलक और सरोद को गिटार मान लिया ! जलतरंग को लगभग सभी ने पहचान लिया ! सरोद और संतूर के साथ अगर अमजद अली खां साहब और पंडित शिव कुमार शर्मा जी कि तस्वीर लगायी होती तो संभवतः हर एक प्रतियोगी पहचान लेता !
आज सुश्री शुभम जैन जी जरा सी गलती से चूक गयीं, उन्होंने पखावज को मृदंग लिख दिया, अतः प्रथम आने से रह गयीं ! यही गलती सुश्री अल्पना जी और सुश्री सीमा जी ने भी की थी, लेकिन उनका अपना क्विज सम्बन्धी लम्बा अनुभव काम आया और तत्काल गलती सुधार ली ! सबसे आखिर में सुश्री ज्योति शर्मा जी ने अपनी गलती को सुधारते हुए विजेता सूची में नाम दर्ज करवाया ! इस तरह केवल तीन प्रतियोगी सही जवाब देने में सफल हुए ! आदरणीय अल्पना जी ने लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान हासिल किया !
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए, अगली बार अवश्य सफल होंगे !
प्रतियोगिता का पूरा परिणाम : |
प्रथम स्थान : - सुश्री अल्पना वर्मा जी
|
विजेताओं को बधाईयाँ |
---|
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई !
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !
आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल
होकर इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !
होकर इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !
Purnima Ji, Nirmila Kapila ji , मियां हलकान जी,
Ishita ji, Sada ji, राज भाटिय़ा जी, Anand Sagar ji,
Shivendra Sinha ji, Jyoti Sharma ji,
Ishita ji, Sada ji, राज भाटिय़ा जी, Anand Sagar ji,
Shivendra Sinha ji, Jyoti Sharma ji,
Seema Gupta ji , अल्पना वर्मा जी, शुभम जैन जी,
आप सभी लोगों का धन्यवाद,
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें !
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया !
अगले बुधवार को एक नयी क्विज़ के साथ हम यहीं मिलेंगे !
सधन्यवाद
क्रियेटिव मंच
क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com
सभी विजेताओं को बधाई और शुभकामना
जवाब देंहटाएंसही जवाब केवल तीन ???
बहुत नाइंसाफी है
अल्पना जी सहित सभी विजताओ को बधाई और शुभकामनये.
जवाब देंहटाएंregards
आदरणीय अल्पना जी को
जवाब देंहटाएंप्रथम विजेता बनने की हार्दिक बधाई !
सीमा जी और ज्योति जी को शुभकामनाएं !
आज की आवाज
सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंकल मैंने सारे पहचान लिए थे लेकिन संतूर को पहचानना मुश्किल था
जवाब देंहटाएंजीतने वाले सभी श्रेष्ठ प्रतियोगियों को मेरी ओर से बधाई एवं मंगल कामना
सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंमुझसे जरा सी भूल हो गयी....well better luck next time...
सभी विजेता प्रतिभागियों को बहुत-बहुत बधाई ।
जवाब देंहटाएंsabhi vijetaon ko badhayee..yah paheli rochak thi.
जवाब देंहटाएंअल्पना जी और सीमा जी को बहुत बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएंवैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाएं, राष्ट्र को उन्नति पथ पर ले जाएं।
सभी जीत हासिल करने वालों को मुबारकबाद
जवाब देंहटाएंसभी विजेताओं को
जवाब देंहटाएंबधाई और शुभकामनाये
अल्पना जी और सीमा जी को बहुत बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएंओर विजेताओं को बधाईयाँ