मकर संक्रांति कि शुभकामनाएं पहले जब मैं पत्रिकाएं पढता था तो उनमें एक परिशिष्ट ऐसा ही होता था ! चित्र दिया होता था और पाठक लोग सुन्दर-सारगर्भित पंक्तियों का सृजन करते थे ! मुझे वो प्रष्ट बहुत भाता था ...... सबसे पहले मैं उसी प्रष्ट को देखता था ! समय बदल गया .... लोगों के सोचने का द्रष्टिकोण बदल गया ! आज पत्रिकाओं में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलता ! पहले हम लोग पत्र लिखते थे ... अक्षर-अक्षर महकते थे ! अपनी सारी भावनाएं शब्दों में पिरो देते देते थे ! अब फोन, एस.एम.एस. और ई-मेल का ज़माना है ! आज हम दूसरों के दिमाग तक पहुंचना चाहते हैं भले ही दिल तक न पहुंचे ! खैर ..... इस आयोजन की भूमिका बहुत पहले से मन में थी ! बस हिम्मत नहीं पड़ रही थी .. सोच रहा था कि भला कौन पड़ेगा इस झमेले में ? इतना समय किसके पास है ? फिर भी सोचा कि चलो एक भी प्रतियोगी ने अगर सार्थक पंक्तियाँ लिख दीं तो आयोजन सफल मान लूँगा ! लेकिन जिस तरह से सजग व रचनाशील पाठकों ने इसमें हिस्सा लिया वह मेरे लिए अत्यंत आश्चर्य-मिश्रित प्रसन्नता की बात है ! जानता हूँ कि इस तरह किसी चित्र को देखकर यकायक कुछ रचनात्मक लिखना आसान नहीं होता ! इसीलिए पाठकों ने आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी, यही हमारे लिए बहुत ख़ुशी की बात है ! कुछ प्रतियोगियों ने 'माडरेशन ऑन' रखने का सुझाव दिया था ! उनके सुझाव को मानते हुए अब "श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता" में 'माडरेशन ऑन' रखा जाएगा ! आप सभी का बहुत-बहुत आभार/बधाई। श्रेष्ठ सृजन के चयन का निर्णय पूरी तरह हमने आदरणीय शिखा वार्ष्णेय जी पर छोड़ दिया था ! आईये देखते हैं उन्होंने किन तीन प्रतियोगियों द्वारा सृजित पंक्तियों का चुनाव किया है ! |
श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता-1 में 'श्रेष्ठ सृजन' का चयन शिखा वार्ष्णेय जी द्वारा |
आप सभी को नमस्कार ! सबसे पहले मैं क्रिएटिव मंच का शुक्रिया अदा करती हूँ कि उन्होंने मुझे इस प्रतियोगिता के निर्णायक बनने के लायक समझा . श्रेष्ठ सृजन जैसी सार्थक प्रतियोगिता के माध्यम से बहुत ही खूबसूरत पंक्तियाँ पढने को मिलीं. आप सबकी रचनात्मकता उत्कृष्ट है ,सबने बहुत ही अच्छा लिखा है ,और मेरे लिए बहुत ही कठिन था - इनमे से श्रेष्ठता के पैमाने पर चयन करना, पर चूँकि मुझे ये जिमेदारी दी गई है, आशा है आप सभी लोग खुले दिल से मेरे निर्णय को स्वीकार करेंगे ! अत मैं निम्नलिखित प्रतिभागियों का चुनाव करती हूँ 'श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता' में दिए गए चित्र और सर्वश्रेष्ठ चयनित पंक्तियों पर एक नजर : |
श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम |
जिन अन्य प्रतियोगियों के सृजन ने विशेष रूप से प्रभावित किया : |
|
ध्यान से देखा आपने ये चित्र ? क्या इसको देखकर आपके दिल में कोई भाव ...कोई विचार ... कोई सन्देश उमड़ रहा है ? तो बस चित्र से सम्बंधित भावों को शब्दों में व्यक्त कर दीजिये ... आप कोई सुन्दर सी तुकबंदी ... कोई कविता - अकविता... कोई शेर...कोई नज्म..कोई दिल को छूती हुयी बात कह डालिए ! क्या कहा आपने ? कविता वगैरह में हाथ तंग है ? .... अरे तो फिर गद्य में दो-चार अच्छी सी पंक्तियाँ लिख डालिए ! बात तो दिल तक पहुँचने की है न ? इतना अवश्य ध्यान रहे लेखन में मौलिकता होनी चाहिए ! पंक्तियाँ स्वयं आपके द्वारा रचित होनी चाहिए ! परिणाम के बाद भी यह पता चलने पर कि पंक्तियाँ किसी और की हैं, विजेता का नाम निरस्त कर दिया जाएगा ! प्रतियोगिता में शामिल होने की समय सीमा रविवार 18 जनवरी शाम 5 बजे तक है ! "श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता- 2" का परिणाम अगले बुधवार 20 जनवरी 2010 रात्रि सात बजे प्रकाशित किया जाएगा ! ----- क्रिएटिव मंच |
The End |