प्रिय मित्रों / पाठकों / प्रतियोगियों नमस्कार आप सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है. बहुत ही हर्ष के साथ मैं श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता के दूसरे अंक के परिणाम ले कर आप के समक्ष हूँ. आप सभी की सक्रिय प्रतिभागिता ने हमारे उत्साह को दुगुना कर दिया है. इसके लिए क्रिएटिव मंच आपके प्रति आभार व्यक्त करता है। हर चित्र स्वयं में कुछ ख़ास भाव लिए हुए होता है ! सभी प्रतियोगियों ने उन भावों को अपनी कल्पनाशीलता के सहारे पंक्तियाँ रचकर दर्शाने की कोशिश की ! हमारे लिए हर वो प्रतियोगी जिसने कुछ रचनात्मक लिखने का प्रयास किया विजेता है ! अब चूंकि यह आयोजन एक खेल ... एक मनोरंजन की तरह है तो पाठकों की दिलचस्पी के लिए प्रथम...द्वितीय वगैरह का चयन किया जाता है ! श्रेष्ठ सृजन के चयन का दारोमदार इस बार पूरी तरह आदरणीय श्री श्यामल सुमन जी पर छोड़ दिया गया था ! उन्होंने प्रथम, द्वितीय और तृतीय के अतिरिक्त पांच सराहनीय सृजन का चयन किया है ! आईये देखते हैं उन्होंने किन प्रतियोगियों द्वारा सृजित पंक्तियों का चुनाव किया है ! प्रतियोगिता के परिणाम के साथ ही "श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता -3" का आयोजन भी किया गया है ! पहले की भांति ही 'माडरेशन ऑन' रहेगा ! प्रतियोगिता में शामिल होने की समय सीमा है - रविवार 26 जनवरी शाम 5 बजे तक ! सभी विजेताओं एवं समस्त प्रतियोगियों व पाठकों को बहुत-बहुत बधाई/शुभ कामनाएं. |
श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता- 2 में 'श्रेष्ठ सृजन' का चयन | |
क्रियेटिव मंच के साथियों एवं प्रतियोगीगण आप सभी को नमस्कार ! श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता -2 की प्रविष्टियाँ मेरे सामने है और मुझे निर्णायक की भूमिका मिली है। मैं नही जानता कि किस प्रतियोगी की कौन सी प्रविष्टि है। क्रियेटिव मंच के साथियों ने ऐसा करके निष्पक्षता बनाये रखने की भरपूर कोशिश की है - मैं उनके इस प्रयास की सराहना करता हूँ।
निर्णायक की भूमिका कठिन होती है, खासकर तब, जब सारी की सारी प्रविष्टियाँ अच्छीं हों और उनमे से प्रथम तीन का निर्णय करना हो।
मैंने सारी प्रविष्टियों को गौर से देखा, बार-बार देखा, साथ में उस चित्र को भी, जिसपर रचनाऐं भेजनीं थीं। दो प्रतियोगियों ने गद्यात्मक प्रविष्टि भेजी है। सारी प्रबिष्टियाँ अच्छीं हैं, प्रशंसनीय हैं, और एक निर्णायक को अपनी भूमिका भी अदा करनी है। कठिन काम है, फिर भी जिम्मेवारी तो निभानी ही होगी। मैं पुनः दुहराऊँ कि कोई रचना कमजोर नहीं थी - लेकिन मुझे "बेस्ट एमंग गुड" का निर्णय लेना पड़ा ।
किसी भी प्रतियोगी को निराश होने की जरूरत नहीं।
पुनश्च - सबके प्रयास सराहनीय थे। दूसरी बात प्रतियोगिता हमें फिर से नयी तैयारी की सीख भी दे जाती है।
शुभकामनाएं।
|
| |
[प्रथम स्थान] फूलों संग बैठी दो बहने हंसी ख़ुशी आराम है जिंदगी जी भर कर जियो क्या सुबह क्या शाम है ******************************************************* | |
[द्वितीय स्थान] ब्लॉग संचालन - 'हास्यफुहार' | |
[तृतीय स्थान] ब्लॉग संचालन - 'वीर बहुटी' बचपने की कुछ यादें आज होठों पर आयी हैं करके याद उन्हें फिर दोनो सखियाँ मुस्काइ हैं। ****************************************************** | |
| |
1. सुश्री रेखा प्रहलाद जी ब्लॉग : उलझन ही उलझन सखी इस संध्या वेला मे याद दिला दी तुमने बचपन की आओ बैठो जी ले फिर उन दिनों को, ना जाने फिर कब मिलना हों ! ******************************************************* 2. सुश्री रोशनी साहू जीब्लॉग : जीवन विद्या प्यारी सखी याद आ गए वो गुजरे ज़माने वो प्यारे लम्हें जो बचपन में बिताये हमने आओ मिलकर कुछ मंजर बनाये गुजर जाने से पहले जीवन खुशहाल बनाये ********************************************************** 3. श्री राम कृष्ण गौतम जीब्लॉग : मौत भी शायराना चाहता हूँ "आओ! बीती यादें ताज़ा करें थोडा हंसें थोडा रो लें चलो चलें उस दुनिया में जब हम तुम दोनों बच्चे थे सोचो कल के वो पल इस पल से कितने अच्छे थे !" ******************************************************** ब्लॉग : दिल की कलम से जीवन की जिम्मेदारी पूरी कर ली सारी अब दो पल अपने लिए बिताये बैठ अपनी सहेली के संग थोडा हँसे थोडा मुस्काए
********************************************************* ब्लॉग : बूझो तो जानें |
|
ध्यान से देखा आपने ये चित्र ? क्या इसको देखकर आपके दिल में कोई भाव ...कोई विचार ... कोई सन्देश उमड़ रहा है ? तो बस चित्र से सम्बंधित भावों को शब्दों में व्यक्त कर दीजिये ... आप कोई सुन्दर सी तुकबंदी ... कोई कविता - अकविता... कोई शेर...कोई नज्म..कोई दिल को छूती हुयी बात कह डालिए ! इतना अवश्य ध्यान रहे लेखन में मौलिकता होनी चाहिए ! पंक्तियाँ स्वयं आपके द्वारा रचित होनी चाहिए ! परिणाम के बाद भी यह पता चलने पर कि पंक्तियाँ किसी और की हैं, विजेता का नाम निरस्त कर दिया जाएगा ! प्रतियोगिता में शामिल होने की समय सीमा रविवार 26 जनवरी शाम 5 बजे 2010 तक है ! चूंकि अगले बुधवार 27 जनवरी को क्रिएटिव मंच पर चर्चित कवियित्री 'मधु मोहिनी जी' की बेहतरीन रचनाओं का प्रकाशन होगा इसलिए "श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता- 3" का परिणाम बुधवार 3 फरवरी 2010 रात्रि सात बजे प्रकाशित किया जाएगा ! ----- क्रिएटिव मंच |
The End |