रविवार, 28 फ़रवरी 2010

C.M.Quiz-27 [यह ऐतिहासिक मंदिर कौन सा और कहाँ है]

क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द


आप सभी को नमस्कार !

क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !
रविवार (Sunday) को सवेरे 10 बजे पूछी जाने वाली
क्विज में एक बार हम फिर हाजिर हैं !

सुस्वागतम
Welcome

इस बार 'सी एम क्विज़- 27' में बहुत ही आसान क्विज है आपके सामने !
एक ऐतिहासिक स्थान का चित्र नीचे दिया गया है ! आप लोग ध्यान से चित्र को देखिये और बताईये कि यह कहाँ का चित्र है और दिखाई दे रहा मंदिर कौन सा है ! पूर्णतयः सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को ही विजेता माना जाएगा !


*********************************************************
यह कौन सा प्रसिद्ध मंदिर है और कहाँ स्थित है ?
CMQuiz27
तो बस जल्दी से जवाब दीजिये और बन जाईये

C.M. Quiz - 27 के विजेता !
*********************************************************

पूर्णतयः सही जवाब न मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को विजेता माना जाएगा ! जवाब देने की समय सीमा कल यानि 1 मार्च, दोपहर 2 बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को प्रकाशित तो किया जाएगा किन्तु परिणाम में शामिल करना संभव नहीं होगा !
---- क्रियेटिव मंच
सूचना :
माडरेशन ऑन रखा गया है इसलिए आपकी टिप्पणियों को प्रकाशित होने में समय लग सकता है क्विज का परिणाम कल यानि 1 मार्च को रात्रि 7 बजे घोषित किया जाएगा !


विशेष सूचना :
क्रियेटिव मंच की तरफ से विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता ( हैट्रिक होना जरूरी नहीं है ) बनता है तो उसे "चैम्पियन " का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा

इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे "सुपर चैम्पियन" का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा !

किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा

C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे ! प्रत्येक राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !
---- क्रियेटिव मंच

79

34 टिप्‍पणियां:

  1. यह एतिहासिक चित्र काशी विश्वनाथ मंदिर है और यह वाराणसी में है ।

    जवाब देंहटाएं
  2. http://www.krishnaleela.org/resources/janam-bhumi-temple-mathura.jpg

    -Got it--:)
    ****आपको सपरिवार रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनाये****

    जवाब देंहटाएं
  3. कृष्ण जन्मभूमि मंदिर ,मथुरा

    जवाब देंहटाएं
  4. Krishna Janma Bhoomi Temple Also called as Keshav Dev Temple.. at Mathura .

    जवाब देंहटाएं
  5. Dwarka

    Dwarka, located in the south-western part of Jamnagar district, was capital of Lord Krishna

    जवाब देंहटाएं
  6. Kashi Vishwanath Temple

    Location: Varansi

    State: Uttar Pradesh

    जवाब देंहटाएं
  7. aisa mandir kahin dikhayi nahi de raha hai. koyi hint deejiye jaldi

    जवाब देंहटाएं
  8. Kashi Vishwanath Mandir, Varnasi, UP

    जवाब देंहटाएं
  9. श्रीकृ्ष्णजन्मभूमी मन्दिर, मथुरा......

    जवाब देंहटाएं
  10. Kashi Vishwanath Mandir, Varanasi, UP

    जवाब देंहटाएं
  11. यह मथुरा नगर का चित्र है और दिखाई दे रहा मंदिर द्वारिकाधीश मन्दिर है।

    जवाब देंहटाएं
  12. Kashi Vishwanath Temple
    varanasi

    The original Kasi Viswanath Temple was ruined by Aurangazeb and he built a mosque in its place. The traces of the old temple can be seen behind the mosque. During the 18th century, the present temple was built by Maharani Ahilya Bai of Indore. It was Maharaja Ranjit Singh of Indore who provided the gold plating on the towers of the temple.

    जवाब देंहटाएं
  13. creative manch ke sabhi sadsyo, pratiyogiyo, pathko sabhi ko holi ki shubhkamnaye...

    जवाब देंहटाएं
  14. पता नही हमे तो , फ़िर झुठ क्यो बोले या दुसरो की नकल क्यो करे....
    लेकिन होली की बधाई जरुर देगे आप को ओर आप के परिवार कॊ!!शुभ होली जी.

    जवाब देंहटाएं
  15. Pyar ke rang se bharo pichkari,
    sneh ke rang do duniya sari,
    ye rang na jane koi jaat na koi boli,
    aapko mubarak ho aapno ki holi.

    - alka

    जवाब देंहटाएं
  16. क्रियेटिव मंच के सभी सदस्यों को व पाठकों को होली की हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  17. क्रिएटिव मंच टीम के सभी सदस्य सुश्री मानवी श्रेष्ठा, श्री अनंत, श्री प्रकाश गोविन्द, सुश्री श्रद्धा जैन, सुश्री शोभना चौधरी, सुश्री शुभम जैन, सुश्री रोशनी साहू समेत तमाम अन्य सदस्यों, प्रतिभागियों और आगंतुकों को "होली पर्व" की रंगमय शुभकामनाएं!!! यह त्यौहार आपके जीवन में प्रकृति के सातों रंग भर दे!!!



    राम कृष्ण गौतम "राम"

    जवाब देंहटाएं
  18. उत्तर - मथुरा (उत्तरप्रदेश) के प्रसिद्ध बाज़ार में स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि!!



    राम कृष्ण गौतम "राम"

    जवाब देंहटाएं
  19. काशी विश्वनाथ मंदिर, काशी

    ये रंग भरा त्यौहार, चलो हम होली खेलें
    प्रीत की बहे बयार, चलो हम होली खेलें.
    पाले जितने द्वेष, चलो उनको बिसरा दें,
    खुशी की हो बौछार,चलो हम होली खेलें.


    आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.

    -समीर लाल ’समीर’

    जवाब देंहटाएं
  20. क्रिएटिव मंच टीम के सभी सदस्यों, प्रतिभागियों को "होली पर्व" की रंगमय शुभकामनाएं!!! !!!

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !

CTRL+g दबाकर अंग्रेजी या हिंदी के मध्य चुनाव किया जा सकता है
+Get This Tool