रविवार, 21 मार्च 2010

C.M.Quiz- 30 [तीन वन्दनीय नारियों को पहचानिए]

क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द


Life is a Game, …
God likes the winner and loves the looser..
But hates the viewer…So……Be the Player
logo


आप सभी को नमस्कार !

क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है!
रविवार (Sunday) को सवेरे 10 बजे पूछी जाने वाली
क्विज में एक बार हम फिर हाजिर हैं !

सुस्वागतम
Welcome

इस बार 'सी एम क्विज़- 30' के आयोजन की जिम्मेदारी मेरे ऊपर डाली गयी है ! क्विज के सम्बन्ध में न तो प्रतियोगी के रूप में और न ही आयोजन के रूप में मेरा कोई अनुभव नहीं है अतः किसी तरह की कोई त्रुटि हो तो नजरअंदाज कर दीजियेगा ! इस बार क्विज के अंतर्गत हमने तीन नारियों के चित्र रखे हैं !
आपको ध्यान से देखकर उन्हें पहचानना है !
कृपया जवाब देते
समय चित्र क्रमांक का उल्लेख अवश्य करें !

*********************************************************
तीन वन्दनीय नारियों को पहचानिए
1जन्म 1907 - मृत्यु 1999 2
जन्म 1869 - मृत्यु 1944
3जन्म 1910 - मृत्यु 1997
तो बस जल्दी से जवाब दीजिये और बन जाईये

C.M. Quiz - 30 के विजेता !
*********************************************************

पूर्णतयः सही जवाब न मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को विजेता माना जाएगा ! जवाब देने की समय सीमा कल यानि 22 मार्च, दोपहर 2 बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को प्रकाशित तो किया जाएगा किन्तु परिणाम में शामिल करना संभव नहीं होगा !
---- क्रियेटिव मंच
सूचना :
माडरेशन ऑन रखा गया है इसलिए आपकी टिप्पणियों को प्रकाशित होने में समय लग सकता है क्विज का परिणाम कल यानि 22 मार्च को रात्रि 7 बजे घोषित किया जाएगा !


विशेष सूचना :
क्रियेटिव मंच की तरफ से विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता ( हैट्रिक होना जरूरी नहीं है ) बनता है तो उसे "चैम्पियन " का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा

इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे "सुपर चैम्पियन" का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा !

किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा

C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे !
प्रत्येक
राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !
---- क्रियेटिव मंच

79

32 टिप्‍पणियां:

  1. Sirf.2. Kasturba Gandhi ji ko hi pehchan paye hai hint ka wait karenge.

    जवाब देंहटाएं
  2. 1. Capt. Lakshmi Sahgal
    2. Kasturba Gandhi Ji
    3.? khoj jaari hai ;)

    जवाब देंहटाएं
  3. नम्बर 2 पर : कस्तूरबा गान्धी
    बाकी को पहचानने की कोशिश में संलग्न

    जवाब देंहटाएं
  4. सूचना :
    अभी तक किसी भी प्रतियोगी का पूर्णतयः सही जवाब हमें प्राप्त नहीं हुआ है

    जवाब देंहटाएं
  5. सूचना :
    प्रतियोगी हिंट के लिए कृपया चित्रों को पुनः देखें ! क्विज में दिए गए तीनों चित्रों के नीचे जन्म और मृत्यु का समय दे दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  6. हिंट देने के बावजूद भी अभी तक एक भी सही जवाब प्राप्त नहीं हुआ है. अत्यंत हैरत की बात है.

    जवाब देंहटाएं
  7. चुनोती हमे अच्छी नही लगती जी...

    रिटायर्ड जज पं0 बाँके बिहारी लाल नागर की सुपुत्री ""दुर्गा देवी "

    कस्तूरबा गांधी
    तीसरे का जबाब भी अभी आता है

    जवाब देंहटाएं
  8. मेरे यहाँ सर्वर धीमा चल रहा है, कृपया उत्तर मिल जाने की पुष्टि कर देंगे!!



    "राम"

    जवाब देंहटाएं
  9. 1. "क्रान्तिकारी महिला दुर्गा भाभी"

    7 अक्टूबर 1907 को रिटायर्ड जज पं0 बाँके बिहारी लाल नागर की सुपुत्री रूप में इलाहाबाद में दुर्गा देवी का जन्म हुआ।

    2. " महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी"

    भारत में बा के नाम से विख्यात है। महात्मा गांधी की तरह काठियावाड़ के पोरबंदर नगर में 11 अप्रैल, 1869 में जन्म, इस प्रकार वे आयु में गांधी जी से 6 मास बड़ी थीं। उनके पिता गोकुलदास मकनजी साधारण स्थिति के व्यापारी थे। कस्तूरबा उनकी तीसरी संतान थीं।

    3. "समाजसेविका मदर टेरेसा"

    ये उनकी तब की तस्वीर है जब वो अठारह वर्ष की अवस्था में थीं. उनका सही नाम Agnes Gonxha Bojaxhiu है| इनका जन्म August 26, 1910 को Skopje, Macedonia में हुआ था|





    शुभ भाव


    राम कृष्ण गौतम "राम"

    जवाब देंहटाएं
  10. der se pahunchne ke liye sorry...
    ab tak jawab mil gya hoga..

    1-Durga devi
    2-Kasturba Gandhi
    3-Mother Teresa

    जवाब देंहटाएं
  11. 1-दुर्गा देवी
    -दुर्गा देवी उन विरले लोगों में से थीं जिन्होंने गाँधी जी के दौर से लेकर क्रान्तिकारी गतिविधियों तक को नजदीक से देखा, पराधीन भारत को स्वाधीन होते देखा, राष्ट्र की प्रगति व विकास को स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती के दौर के साथ देखा.

    http://hardinpawan.blogspot.com/2009/10/blog-post_8354.html

    जवाब देंहटाएं
  12. 3-Mother Teresa [who was born Agnes Gonxha Bojaxhiu in Skopje*, Macedonia, on August 26**, 1910. ]

    जवाब देंहटाएं
  13. देर से पहुंची ..लेकिन उम्मीद है आप को अब तक सभी सही जवाब मिल गए होंगे ..

    जवाब देंहटाएं
  14. -1-Durga Devi
    2-Kastürbā Gāndhi (April 11, 1869 – February 22, 1944)
    3-Mother Teresa
    [Real name-Agnes Gonxha Bojaxhiu ]

    जवाब देंहटाएं
  15. 1-Durga devi ka ek jagah naam Durgavati Devi bhi padha hai..inhen durga bhabhi bhi kaha jata tha
    [http://www.tribuneindia.com/1999/99nov14/sunday/head3.htm]

    जवाब देंहटाएं
  16. भई पहले नम्बर की तस्वीर के बारे में तो मालूम नहीं. फालतू में तुक्का लगाने का क्या फायदा..
    2. न. पे है श्रीमति कस्तूरबा गाँधी और 3रे न. पर श्रीमति मदर टैरेसा(जो कि उनकी युवावस्था की तस्वीर है)
    अगर पहले नम्बर के सवाल का उतर मिल गया या कहीं भूले से याद आ गया तो बता देंगें...तब तक ये तो जमा रखिए :-)

    जवाब देंहटाएं
  17. हाँ याद आया शायद पहली तस्वीर क्रान्तिकारी श्रीमति दुर्गा देवी की है...

    जवाब देंहटाएं
  18. महा प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  19. 1.
    2. कस्तूरबा गाँधी
    3. मदर टेरेसा (अगनेस गोंक्स्हा बोजक्सहिऊ) (26-अगस्त-1910 )

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !

CTRL+g दबाकर अंग्रेजी या हिंदी के मध्य चुनाव किया जा सकता है
+Get This Tool