आप सभी को नमस्कार ! क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है ! बुधवार को सवेरे 9.00 बजे पूछी जाने वाली क्विज में एक बार हम फिर हाजिर हैं ! सुस्वागतम WELCOME |
लीजिये एक बहुत ही आसान क्विज आपके सामने है ! हमने पांच जानी-पहचानी फिल्मों के नामों के अक्षरो के क्रम को आगे पीछे कर दिया है ! आपको सभी अक्षरो की सहायता से फिल्म का नाम पहचानना है ...
याद रहे कि कोई भी अक्षर बचा न रहे !
नीचे दिए गए बॉक्स में
पांच फिल्मों के नामों को तलाशिये !
C.M. Quiz - 10 के विजेता !
************************************************************
सूचना : माडरेशन ऑन रखा गया है इसलिए आपकी टिप्पणियों को प्रकाशित होने में समय लग सकता है ! सभी प्रतियोगियों के जवाब देने की समय सीमा रात 9.00 तक है ! क्विज का परिणाम कल सवेरे 9.00 बजे घोषित किया जाएगा ! ---- क्रियेटिव मंच
|
विशेष सूचना : क्रियेटिव मंच की टीम ने निर्णय लिया है कि विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई भी प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे 'चैम्पियन' का प्रमाण पत्र दिया जाएगा ! इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे 'सुपर चैम्पियन' का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा ! किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा ! C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे ! प्रत्येक राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा ! ---- क्रियेटिव मंच |