गुरुवार, 15 अक्तूबर 2009

Northern Luzon Giant Cloud Rat, and Barn Owl

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


नमस्कार !
Welcome

क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है !

आप सभी को बहुत-बहुत बधाई, जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया !


कल C.M. Quiz – 9 में पूछे गए सवाल का सही जवाब था :

1 - Northern Luzon Giant Cloud Rat
2 - Barn Owl [T. alba]

तकनीकी तौर पर सिर्फ अल्पना जी और सीमा जी ने ही पूरी तरह सही जवाब दिया था !
चूंकि हमने इसे यह दीपावली स्पेशल क्विज कहा था तो यह हिंट भी था,
जिसे कई प्रतियोगियों ने पकड़ भी लिया !
जैसा कि हम जानते हैं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार
भगवान् गणेश का वाहन चूहा और लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू है !

अल्पना जी ने अपने सही जवाब के साथ सटीक जानकारी भी भेजी थी,
उनका हम आभार व्यक्त करते हैं :

northern luzon giant cloud ratNorthern Luzon Giant Cloud Rat
यह फिलिपींस में पाया जाना वाला सब से बड़ा चूहा है. इनका वज़न २.५ किलो तक होता है.आम साधारण चूहों की तरह यह बीमारियाँ या गन्दगी नहीं फैलाते. यह बहुत ही शांत और डरपोक चूहें हैं.पेड़ के खोखले तनों में रहते हैं.ये चूहे पत्ते खाते हैं. साल में एक ही बार बच्चे जनम दे सकने के कारण भी इनकी संख्या कम है. जंगलों के काटे जाने के कारण इनका आवास खतरे में है . इनके मांस को खाने के लिए इनका शिकार किया जाता है जिस से इनकी प्रजाति के survival ke लिए खतरा पैदा हो गया है.
************************************************************
Barn Owl
Barn Owl [T. alba]
उल्लू की एक प्रजाति है. टी. अल्बा लगभग बाहर की दुनिया में कहीं भी पाया जाता है ध्रुवीय और रेगिस्तानी क्षेत्रों के रूप में और एशिया में इंडोनेशिया और प्रशांत द्वीप में सर्वाधिक मिलते हैं. इनके बारे में कुछ और ख़ास बातें :
--इनका आकार मध्यम होता है. हार्ट के आकार का सफ़ेद मुंह .
--अपेक्षकृत लम्बी टाँगे. -काली आँखें. गोल सर बिना कान के
--इनका पसंदीदा आहार छोटे चूहे होते हैं.
इनका जीवन काल एक से दो साल होता है.इंग्लॅण्ड में एक ऐसी प्रजाति है जिसकी अधिकतम आयु २५ साल है. ये अधिकतर खुले में रहते हैं लेकिन पुरानी गुफाओं आदि में भी पाए जाते हैं.
क्विज रिजल्ट

द्वितीय स्थान : - सुश्री सीमा गुप्ता जी

तृतीय स्थान : - श्री आनंद सागर जी

चौथा स्थान : - सुश्री पूर्णिमा जी
purnima

पांचवा स्थान : - श्री मियां हलकान जी
Miya Halkaan

छठा स्थान : - सुश्री इशिता जी
Ishita Bose

applauseapplause applause विजेताओं को बधाईयाँ applause applause applause applause applause applause applause applause applause

सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई !

सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !

आप लोगों ने प्रतियोगिता में शामिल होकर इस आयोजन को
सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !



Seema Gupta ji , अल्पना वर्मा जी, संगीता पुरी जी,
Murari Pareek ji, Purnima Ji, Nirmila Kapila ji,

Shaheen ji, राज भाटिय़ा जी, shivendra sinha ji,
Jyoti Sharma ji, sada ji, Ishita ji,

मियां हलकान जी, anand sagar ji
आप सभी लोगों का धन्यवाद,

यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !

आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर -मेल करें !
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया !

अगले बुधवार को एक नयी क्विज़ के साथ हम यहीं मिलेंगे !
सधन्यवाद
क्रियेटिव मंच

creativemanch@gmail.com

12 टिप्‍पणियां:

  1. अल्पना जी को और अन्य सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई. दीपावली की शुभकामनाये .
    regards

    जवाब देंहटाएं
  2. बढ़िया क्विज थी इस बार
    अल्पना जी और सीमा जी समेत सबको बधाई
    दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  3. अल्पना जी और सीमा जी समेत सबको बधाई , बाकी सभी साथियो को भी बधाई, आप को ओर आप के परिवार को दीपावली की शुभकामनाये .

    जवाब देंहटाएं
  4. अल्पना जी समेत सभी विजेताओ व प्रतियोगियों को बधाई...
    आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये...

    जवाब देंहटाएं
  5. विजेताओं को बहुत बहुत बधाई !!

    जवाब देंहटाएं
  6. विजेताओं को बधाई हो !! आपको दिवाली की शुभ कामनाए!!

    जवाब देंहटाएं
  7. अल्पना जी औ सीमा जी विजेमा बनने की बहुत बहुत बधाई।
    धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
    ----------
    डिस्कस लगाएं, सुरक्षित कमेंट पाएँ

    जवाब देंहटाएं
  8. चलो पांचवां नंबर ही सही ----कुछ तो हाथ लगा
    हमसे पहले और बाद वालों को बहुत बहुत बधाईयाँ
    आप सब लोगों को दीवाली की दिली मुबारकबाद

    जवाब देंहटाएं
  9. सीमा जी और बाकि सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.पहेली के पहले चित्र ने बहुत दौडाया.
    @मुरारी जी लगता है आप की जीत को किसी की नज़र लग गयी[:)]
    क्रिएटिव मंच की टीम को दिवाली की अग्रिम शुभकामनाएं और बधाईयाँ.

    जवाब देंहटाएं
  10. सभी लोगों को हैप्पी दीपावली

    क्विज विजेताओं को हार्दिक बधाई
    अल्पना जी और सीमा जी के लिए क्लैपिन्ग

    जवाब देंहटाएं
  11. हा,,,हा,,,हा,,,हा,,,हा,,हा,,
    भाई मजा आ गया अपना भी नाम देखकर
    मैंने तो बस तुक्का ही मारा था दिवाली स्पेशल के नाम पर जबकि जो चूहा लग रहा था वो शेर नजर आ रहा था हा,,हा,,हा.
    बधाई हो सभी को बधाई हो
    जीत की भी और दिवाली पर्व की भी

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !

CTRL+g दबाकर अंग्रेजी या हिंदी के मध्य चुनाव किया जा सकता है
+Get This Tool