गुरुवार, 22 अक्तूबर 2009

पांच फिल्मों के नाम

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है !

आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया !
कल C.M. Quiz – 10 में जिन पांच फिल्मों के नाम पूछे गए थे,


उनके सही नाम हैं :

1 - बाप नंबरी बेटा दस नंबरी
2 - दिल है कि मानता नहीं
3 - एक चादर मैली सी
4 - जैसी करनी वैसी भरनी
5 - रूप की रानी चोरो का राजा

क्विज रिजल्ट
एक बार फिर पता चल गया कि प्रतियोगियों का फिल्मी ज्ञान बहुत अच्छा है ! आप लोगों को समय-समय पर इसी तरह क्विज के विभिन्न रूप देखने को मिलते रहेंगे !

सुश्री अल्पना जी ने यह पाँचवीं विजय हासिल की है ! इस तरह वो अब "सुपर चैम्पियन" के खिताब से महज एक जीत दूर हैं ! उधर सुश्री सीमा जी “चैम्पियन” का खिताब पाने से एक बार पुनः चूक गयीं ! आज सुश्री शुभम जैन जी ने बेहतरीन प्रयास किया था, उन्होंने चार नाम बता भी दिए थे, पांचवां नाम वो आखिर तक नहीं बता पायीं ! हरकीरत जी को क्विज में शामिल देख बहुत ख़ुशी हुयी, वो न सिर्फ शामिल हुयीं बल्कि विजेताओं की लिस्ट में अपना नाम भी दर्ज करवाया !

आप लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है :-

बहुत ही शीघ्र क्रियेटिव मंच एक सृजनात्मक प्रतियोगिता की शुरुआत करने जा रहा है ! उसमें समय का कोई झंझट नहीं रहेगा ! उसमें आपके पास दस दिन का समय होगा ! उसमें प्रथम, द्वितीत और तृतीय पुरस्कार का चयन सिर्फ मौलिकता और श्रेष्ठता देखकर किया जाएगा ! आशा है आप लोग पसंद करेंगे और उसमें शामिल होंगे

आशा है जो इस बार क्विज में सफल नहीं हुए, अगली बार अवश्य सफल होंगे !
प्रतियोगिता का पूरा परिणाम :
चौथा स्थान : -
पांचवां स्थान : -
जिन्होंने सराहनीय सराहनीय प्रयास किया -

सुश्री शुभम जैन जी / सुश्री इशिता जी / श्री शिवेंद्र सिन्हा जी

applauseapplause applause विजेताओं को बधाईयाँ applause applause applause applause applause applause applause applause applause
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !

सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई !

आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर

इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !

Purnima Ji, शुभम आर्य जी, Nirmila Kapila ji ,
Ishita ji, Sada ji, राज भाटिय़ा जी, Anand Sagar ji,
Shivendra Sinha ji, shilpi jain ji, MANOJ KUMAR ji,

Seema Gupta ji , अल्पना वर्मा जी, शुभम जैन जी,
Harkirat Haqeer ji, सागर नाहर, Vivek Rastogi ji

Murari Pareek ji
आप सभी लोगों का धन्यवाद,


यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें !

अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया !

अगले बुधवार को एक नयी क्विज़ के साथ हम यहीं मिलेंगे !

सधन्यवाद क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com


18 टिप्‍पणियां:

  1. अल्पना जी सहित सभी विजेताओ को बधाई...
    regards

    जवाब देंहटाएं
  2. सभी विजेताओ को बहुत बहुत बधाई.

    पहेली रोचक थी.

    जवाब देंहटाएं
  3. सभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई, आभार क्रियेटिव मंच आपका जो आपने इसे इतनी रोचकता से प्रस्‍तुत किया ।

    जवाब देंहटाएं
  4. अल्पना जी, सीमा जी और शुभम जी सहित सभी विजेताओं को बधाई. क्विज बढ़िया थी लेकिन इस बार गूगल सर्च इंजन ने कोई हेल्प नहीं की.
    दिमाग का दही हो गया और आप कहते हैं -"सराहनीय प्रयास" ??? :)

    जवाब देंहटाएं
  5. सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  6. अल्पना जी और सीमा जी से आगे निकलना सचमुच बहुत मुश्किल है.
    सभी विजयी लोगों को बहुत-बहुत बधाई.
    क्विज कठिन थी लेकिन मनोरंजक थी.

    जवाब देंहटाएं
  7. एक और विशेष बात -
    आप लोगों की प्रस्तुति बहुत ही आकर्षक रहती है .. आपकी पूरी टीम को भी बधाई

    जवाब देंहटाएं
  8. sabhi winners ko congratulations and thanks to creative manch

    जवाब देंहटाएं
  9. जीतने वालों को मुबारकबाद
    हारने वाले भी जिंदाबाद

    जवाब देंहटाएं
  10. अल्पना जी सहित सभी विजेताओ को हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
  11. विजेताओं को बधाई!! जवाब तो सही दिया पर विलंब हो गया !!

    जवाब देंहटाएं
  12. @CM team,
    aap ki quiz-parinam prastuti bahut hi akarshak hoti hai..khaar kar tasveeron ke frame ...bahut mehnat kar ke result tayyar karte hain...shukriya.

    @Purnima ji,
    aisee koi baat nahin hai...shubhkamanyen
    @Murari ji,
    Paheli ka samay budhwar subah theek 9 baje hai.
    :D

    --------------

    जवाब देंहटाएं
  13. @ 'अदा', जी
    सबसे पहले तो हम आपका स्वागत करते हैं !

    आपने जवाब देने में बस जरा सी देर कर दी ! बस केवल चौबीस घंटे की देर :)
    लगता है आपको हमारे ब्लॉग की फीड नहीं मिल रही है या फिर आपने ध्यान नहीं दिया ! आपने अभी क्विज का जवाब दिया जबकि क्विज का परिणाम सवेरे नौ बजे घोषित हो चूका है !

    बहरहाल आपके क्विज में शरीक होने और सही जवाब देने का शुक्रिया ! उम्मीद है आप आगे भी इसी तरह हमारा उत्साह बढाने अवश्य आएँगी !

    --- क्रियेटिव मंच

    जवाब देंहटाएं
  14. हमें तो पता ही नहीं चल पाता कि कब पहेली हो भी गई...कोई मुझे भी खबर कर दिया करो जी...

    जवाब देंहटाएं
  15. अगर आगे से मुझे नहीं पता चला कि कब पहेली हो रही है तो आंदोलन किया जायेगा..अनशन किया जायेगा. :)


    अभी सभी विजेताओं को बधाई.


    अल्पना जी को बधाई ( यह पंक्ति तो लिख कर रख ली है..दिन में बीस पहेली पर तो कट पेस्ट करना पड़ता है कम से कम)

    जवाब देंहटाएं
  16. @शुक्रिया समीर जी..आप की यह पंक्तियाँ बहुत बड़ा कोम्प्लिमेंट हैं.इनकी प्रिंट आउट nikaal कर संभाल कर रखूंगी.
    वैसे पहेली का समय हर बुधवार सुबह ९ बजे है..यह तो निश्चित समय वाली पहेली है]

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !

CTRL+g दबाकर अंग्रेजी या हिंदी के मध्य चुनाव किया जा सकता है
+Get This Tool