Life is a Game, … God likes the winner and loves the looser.. But hates the viewer…So……Be the Player |
---|
आप सभी को नमस्कार ! क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है ! जैसा कि आपको पता है C.M.Quiz का समय परिवर्तित कर दिया गया है ! अब से प्रत्येक रविवार को प्रातः 10 बजे क्विज का प्रकाशन होगा ! आज पहली बार रविवार की क्विज में हम आपके समक्ष हाजिर हैं ! ! सुस्वागतम Welcome |
लीजिये इस बार 'सी एम क्विज़- 21' में एक कठिन क्विज है आपके सामने !
हिंट : यह एक मकबरा है जो ब्रिटिश शासन की याद दिलाता है ! यह जिस विदेशी शख्स से सम्बंधित है उसके
बारे में आप सभी ने स्कूल में अवश्य पढ़ा होगा ! आशा है इतना हिंट पर्याप्त होगा जवाब तक पहुँचने के लिए !
एक और हिंट : यह मकबरा ब्रिटिश हुकूमत के गर्वनर जनरल व कमांडर इन चीफ की यादगार है !
आख़िरी हिंट : इस ब्रिटिश हुकूमत की यादगार को उत्तर प्रदेश में खोजिये !
हिंट : यह एक मकबरा है जो ब्रिटिश शासन की याद दिलाता है ! यह जिस विदेशी शख्स से सम्बंधित है उसके
बारे में आप सभी ने स्कूल में अवश्य पढ़ा होगा ! आशा है इतना हिंट पर्याप्त होगा जवाब तक पहुँचने के लिए !
एक और हिंट : यह मकबरा ब्रिटिश हुकूमत के गर्वनर जनरल व कमांडर इन चीफ की यादगार है !
आख़िरी हिंट : इस ब्रिटिश हुकूमत की यादगार को उत्तर प्रदेश में खोजिये !
*********************************************************
*********************************************************
पूर्णतयः सही जवाब न मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को विजेता माना जाएगा ! जवाब देने की समय सीमा कल यानि 11 जनवरी, दोपहर 12 बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को प्रकाशित तो किया जाएगा किन्तु परिणाम में शामिल करना संभव नहीं होगा ! ---- क्रियेटिव मंच |
---|
सूचना : माडरेशन ऑन रखा गया है इसलिए आपकी टिप्पणियों को प्रकाशित होने में समय लग सकता है क्विज का परिणाम कल यानि 11 जनवरी को रात्रि 7 बजे घोषित किया जाएगा ! ----- प्रकाश गोविन्द |
---|
विशेष सूचना : क्रियेटिव मंच की तरफ से विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता ( हैट्रिक होना जरूरी नहीं है ) बनता है तो उसे "चैम्पियन " का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे "सुपर चैम्पियन" का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा ! किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे ! प्रत्येक राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा ! ---- क्रियेटिव मंच |
---|