रविवार, 18 अप्रैल 2010

C.M.Quiz- 34 [प्रसिद्ध जोड़ियों को पहचानिए]

क्विज संचालन ---- प्रकाश गोविन्द


Life is a Game, …
God likes the winner and loves the looser..
But hates the viewer…So……Be the Player
logo
आप सभी को नमस्कार !

क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है!
रविवार (Sunday) को सवेरे 10 बजे पूछी जाने वाली
क्विज में एक बार हम फिर हाजिर हैं !

सुस्वागतम
Welcome

इस बार 'सी एम क्विज़- 34' में हमने नीचे बॉक्स में एक ही क्षेत्र से जुडी पांच
जोड़ियों की तस्वीरें दी हुयी हैं, आपको ध्यान से देखकर इन जोड़ियों के नाम बताने हैं !
अगर आपको नाम न पता हो तो संक्षिप्त परिचय भी दे सकते हैं !
और हाँ ... जवाब देते समय चित्र क्रमांक का ध्यान अवश्य रखें

पूर्णतयः सही जवाब मिलने की स्थिति में
अधिकतम सही जवाब देने वाले को विजेता माना जाएगा !

*********************************************************
एक ही क्षेत्र से जुडी इन पाँचों जोड़ियों को पहचानिए !
1
1
2
2
3
3
4
4
OLYMPUS DIGITAL CAMERA
5
तो बस जल्दी से जवाब दीजिये और बन जाईये

C.M. Quiz - 34 के विजेता !
*********************************************************

पूर्णतयः सही जवाब न मिलने की स्थिति में अधिकतम सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को विजेता माना जाएगा ! जवाब देने की समय सीमा कल यानि 19 अप्रैल, दोपहर 2 बजे तक है ! उसके बाद आये हुए जवाब को प्रकाशित तो किया जाएगा किन्तु परिणाम में शामिल करना संभव नहीं होगा !
---- क्रियेटिव मंच
सूचना :
आपका जवाब आपको यहां न दिखे तो कृपया परेशान ना हों. माडरेशन ऑन रखा गया है, इसलिए केवल ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे. सही जवाबों को समय सीमा से पूर्व प्रकाशित नहीं किया जाएगा. क्विज का परिणाम कल यानि 19 अप्रैल को रात्रि 7 बजे घोषित किया जाएगा !


विशेष सूचना :
क्रियेटिव मंच की तरफ से विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता ( हैट्रिक होना जरूरी नहीं है ) बनता है तो उसे "चैम्पियन " का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा

इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे "सुपर चैम्पियन" का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा !

किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा

C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे !
प्रत्येक
राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !
---- क्रियेटिव मंच

79

27 टिप्‍पणियां:

  1. baaki logon ko khojna padega
    sab india ke hi hain na sir ji ?

    जवाब देंहटाएं
  2. In sabhi ko kai baar suna aur tv par dekha hai.....naam yaad ...nahi aa raha..........gundecha brothers? dagar brothers? ;(

    जवाब देंहटाएं
  3. 2. Gulam Ali
    3. Ustad Ahmed Hussain and Ustad Mohammed Hussain

    जवाब देंहटाएं
  4. 3- ahmed hussain and muhmmad husain
    gajal singer hain dono bhayi

    जवाब देंहटाएं
  5. 5- bhajan gaate hain chaaron bhayi
    inko sharma brothers ke naam se sab jaante hain

    जवाब देंहटाएं
  6. 1.पूरनचंद व प्यारेलाल, वडाली बंधु 2.राजेन्द्र मेहता व नीता मेहता 3.अहमद हुसैन और मोह्हमद हुसैन 4.राजन मिश्र व साजन मिश्र 5.शर्मा बंधु.

    जवाब देंहटाएं
  7. 4-----??????????????????????????/ dekhte hain search karte hain!

    जवाब देंहटाएं
  8. 'सी एम क्विज़- 34'
    -------------
    ये रहे सही उत्तर :-

    1 - वडाली बंधु
    = पूरनचंद वडाली + प्यारेलाल वडाली
    2 - मेहता दंपति
    = राजेन्द्र मेहता + नीना मेहता
    3 - हुसैन बंधु
    = अहमद हुसैन + मोहम्मद हुसैन
    4 - मिश्र बंधु
    = पं राजन मिश्र + पं साजन मिश्र
    5 - शर्मा बंधु ( राम दरबार )
    = पं गोपाल शर्मा + पं शुकदेव शर्मा + पं कौशलेन्द्र शर्मा + पं राघवेन्द्र शर्मा
    *********************************
    - राजेन्द्र स्वर्णकार
    mob - 09314682626
    Email : swarnkarrajendra@gmail.com
    Blog : http://shabdswarrang.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  9. इस बार प्रतियोगियों द्वारा बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा ! ऐसा लगता है लोगों में संगीत के प्रति ज्यादा लगाव नहीं है !
    *************************
    हिंट :
    ये सभी जोड़ियाँ बेहद प्रसिद्ध हैं ...देश-विदेश में इनके कार्यक्रम होते रहते हैं ! एक नंबर वाली जोड़ी सूफी गायकी के लिए मशहूर है ! दो नंबर में एक ऐसी जोड़ी है जिसने 'पति पत्नी की युगल जोड़ी का नया ट्रेंड स्थापित किया ! नंबर तीन में एक ऐसी जोड़ी जिनको कौन ग़जल प्रेमी नहीं जानता ! चार नंबर चित्र में ख्याल शैली में गाने वाले अत्यंत लोकप्रिय इन भाईयों की जोड़ी को पदम् भूषण पुरस्कार भी प्राप्त हो चूका है ! पांच नंबर में चार भाईयों की जोड़ी जो अपने भजन गायकी से भक्ति भाव का अदभुत समां बांधते हैं !

    -------------------क्रिएटिव मंच

    जवाब देंहटाएं
  10. १. वादालि बन्धु (Wadali Brothers)
    २. नीना राजेन्द्र महेता
    ३.अहमद हुसैन-मौहम्मद हुसैन

    ४. पंडित राजन साजन मिश्रा

    ५.

    जवाब देंहटाएं
  11. ek naam rah gaya tha:

    १. वादालि बन्धु (Wadali Brothers)
    २. नीना राजेन्द्र महेता
    ३.अहमद हुसैन-मौहम्मद हुसैन
    ४. पंडित राजन साजन मिश्रा
    ५.शर्मा बन्धु

    जवाब देंहटाएं
  12. Anant ji
    maine savere bhi koshish kee thi. us samay bhi 2 answer maalum the. isliye answer nahi diya tha

    जवाब देंहटाएं
  13. jo three answer pata hain unko bata rahi hun

    1-
    2- rajendra & neena mehta
    3- ahmad & mohammad hussain
    4-
    5- sharma bandhu (inke naam nahin pata)

    जवाब देंहटाएं
  14. 1. Puranchand Wadali & Pyarelal Wadali
    4. Rajan and Sajan Mishra

    जवाब देंहटाएं
  15. उत्तर इस प्रकार हैं :

    1. पंजाबी सूफी गायक जोड़ी वडाली ब्रदर्स
    पूरनचंद वडाली और प्यारेलाल वडाली

    2. मेहता दंपति

    3. गजल गायक जोड़ी हुसैन ब्रदर्स
    उस्ताद अहमद हुसैन और उस्ताद मोहम्मद हुसैन

    4. भक्तिगीत गायक जोड़ी मिश्र बंधु
    पंडित राज मिश्र और साजन मिश्र

    5. भजन गायक शर्मा बंधु


    (मेहता दंपति और शर्मा बंधुओं के नाम मुझे नहीं मालूम। )

    आपका

    रामकृष्ण गौतम

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !

CTRL+g दबाकर अंग्रेजी या हिंदी के मध्य चुनाव किया जा सकता है
+Get This Tool