1 - बाप नंबरी बेटा दस नंबरी
2 - दिल है कि मानता नहीं 3 - एक चादर मैली सी 4 - जैसी करनी वैसी भरनी 5 - रूप की रानी चोरो का राजा |
क्विज रिजल्ट
|
एक बार फिर पता चल गया कि प्रतियोगियों का फिल्मी ज्ञान बहुत अच्छा है ! आप लोगों को समय-समय पर इसी तरह क्विज के विभिन्न रूप देखने को मिलते रहेंगे !
सुश्री अल्पना जी ने यह पाँचवीं विजय हासिल की है ! इस तरह वो अब "सुपर चैम्पियन" के खिताब से महज एक जीत दूर हैं ! उधर सुश्री सीमा जी “चैम्पियन” का खिताब पाने से एक बार पुनः चूक गयीं ! आज सुश्री शुभम जैन जी ने बेहतरीन प्रयास किया था, उन्होंने चार नाम बता भी दिए थे, पांचवां नाम वो आखिर तक नहीं बता पायीं ! हरकीरत जी को क्विज में शामिल देख बहुत ख़ुशी हुयी, वो न सिर्फ शामिल हुयीं बल्कि विजेताओं की लिस्ट में अपना नाम भी दर्ज करवाया !
आप लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है :-
बहुत ही शीघ्र क्रियेटिव मंच एक सृजनात्मक प्रतियोगिता की शुरुआत करने जा रहा है ! उसमें समय का कोई झंझट नहीं रहेगा ! उसमें आपके पास दस दिन का समय होगा ! उसमें प्रथम, द्वितीत और तृतीय पुरस्कार का चयन सिर्फ मौलिकता और श्रेष्ठता देखकर किया जाएगा ! आशा है आप लोग पसंद करेंगे और उसमें शामिल होंगे
आशा है जो इस बार क्विज में सफल नहीं हुए, अगली बार अवश्य सफल होंगे !
प्रतियोगिता का पूरा परिणाम : |
चौथा स्थान : -
|
जिन्होंने सराहनीय सराहनीय प्रयास किया -
सुश्री शुभम जैन जी / सुश्री इशिता जी / श्री शिवेंद्र सिन्हा जी
|
विजेताओं को बधाईयाँ |
---|
Ishita ji, Sada ji, राज भाटिय़ा जी, Anand Sagar ji,
Shivendra Sinha ji, shilpi jain ji, MANOJ KUMAR ji,