जय हिंद - जय भारत |
---|
आप सभी को नमस्कार ! क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है ! आप सभी प्रतियोगियों एवं पाठकों को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया ! कल C.M.Quiz -24 के अंतर्गत हमने भारतीय गौरव से सम्बंधित एक ऐतिहासिक चित्र दिखाया था और प्रतियोगियों से उसके बारे में जानकारी मांगी थी ! बहुत से प्रतियोगियों ने जवाब दिए किन्तु हमें नौ प्रतियोगियों द्वारा सही जवाब प्राप्त हुए ! एक बार फिर से गजब की तेजी दिखाते हुए श्री मोहसिन जी ने सबसे पहले एकदम सही जवाब दिया और C.M.Quiz-24 के प्रथम विजेता बने ! उसके बाद क्रमशः श्री ज़मीर जी और सुश्री रेखा जी के सही जवाब प्राप्त हुए ! आईये संक्षेप में चित्र की जानकारी लेते हैं और क्विज का शेष परिणाम देखते हैं : सभी विजेताओं को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं |
C.M.Quiz - 24 का सही जवाब था : |
यह चित्र भारतीय सेना के उस गौरव दर्शाता है जब 1971 में भारत- पाकिस्तान युद्ध हुआ था ! 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सेना के जनरल एके नियाजी ने जीओसी पूर्वी कमान, लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष 95 हजार पाकिस्तानी सैनिकों के साथ आत्मसमर्पण किया था। |
आईये 1971 के उस ऐतिहासिक युद्ध के बारे में कुछ और जानकारी प्राप्त करते हैं : |
|
|
आठवां स्थान: श्री काजल कुमार जी | नवां स्थान : श्री रजनीश परिहार जी |
विजताओं को बधाईयाँ |
---|
***********************************************************
आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए अगली बार अवश्य सफल होंगे
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !
यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें!
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया
अगले रविवार (Sunday) को हम 'प्रातः दस बजे' एक नयी क्विज़ के साथ यहीं मिलेंगे !
सधन्यवाद
क्रियेटिवमंच
creativemanch@gmail.com
================
================
The End |