बुधवार, 9 सितंबर 2009

दक्षिणेश्वर काली मंदिर – कोलकाता

क्विज संचालन :- प्रकाश गोविन्द


नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है !

आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया !
C.M. Quiz 4 – में जो सवाल पूछा गया था, उसका सही जवाब है :

दक्षिणेश्वर काली मंदिर – कोलकाता
3053318920_cc5cb6b862
दक्षिणेश्वर काली मंदिर :
कोलकाता के उत्तर में विवेकानंद पुल के पास दक्षिणेश्वर काली मंदिर स्थित यह मंदिर बीबीडी बाग से 20 किलोमीटर दूर है। दक्षिणेश्वर मंदिर का निर्माण सन 1847 में प्रारंभ हुआ था। सन 1855 में मंदिर का निर्माण पूरा हुआ। यह मंदिर 25 एकड़ क्षेत्र में स्थित है ! दक्षिणेश्वर मंदिर देवी माँ काली के लिए ही बनाया गया है। भीतरी भाग में चाँदी से बनाए गए कमल के फूल जिसकी हजार पंखुड़ियाँ हैं, पर माँ काली शस्त्रों सहित भगवान शिव के ऊपर खड़ी हुई हैं। काली माँ का मंदिर नवरत्न की तरह निर्मित है और 46 फुट चौड़ा तथा 100 फुट ऊँचा है।

विशेष आकर्षण यह है कि इस मंदिर के पास पवित्र गंगा नदी जो बंगाल में हुगली नदी के नाम से जानी जाती है, बहती है। इस मंदिर में 12 गुंबद हैं । इस विशाल मंदिर के चारों ओर भगवान शिव के बारह मंदिर स्थापित किए गए हैं।

रामकृष्ण परमहंस ने माँ-काली के मंदिर में देवी की आध्यात्मिक दृष्टि प्राप्त की थी । माँ काली का मंदिर विशाल इमारत के रूप में चबूतरे पर स्थित है। ऊपर की दो मंजिलों पर नौ गुंबद समान रूप से फैले हुए हैं। गुंबदों की छत पर सुन्दर आकृतियाँ बनाई गई हैं। देवी की प्रतिमा जिस स्थान पर रखी गई है उसी पवित्र स्थल के आसपास भक्त बैठे रहते हैं तथा आराधना करते हैं !
क्विज रिजल्ट
इस बार की क्विज भी कठिन नहीं थी, फिर भी कई लोग मंदिर की बनावट को देखकर 'कन्फ्यूज' हो गए ! इसीलिये हलकान जी ने आते ही घोषित कर दिया कि यह मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारा या चर्च नहीं है ! खैर ! आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए, अगली बार अवश्य सफल होंगे ! सीमा जी ने एक बार फिर बहुत जल्दी सही जवाब दिया, साथ ही मंदिर के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी ! सीमा जी अब "क्रियेटिव मंच" की पहली चैम्पियन बनने से सिर्फ एक कदम दूर हैं ! उसके बाद सही जवाब दिया निर्मला कपिला जी ने और फिर मंदिर के विषय में सटीक जानकारी के साथ अल्पना जी ने सही जवाब दिया !

आईये देखते हैं प्रतियोगिता का पूरा परिणाम :
vvvvvv
द्वितीय स्थान : - सुश्री निर्मला कपिला जी
Nirmla Kapila
alpana verma ji

चौथा स्थान : - सुश्री शुभम जैन

पांचवा स्थान : - श्री विजय पाटनी जी
vijay patni
Shaheen Mirja
applauseapplause विजेताओं को बधाईयाँapplauseapplause
applauseapplauseapplauseapplause
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई !

सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !

आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !



seema gupta ji , Nirmla Kapila ji, अल्पना वर्मा जी,
मियां हलकान जी, Vivek Rastogi ji, शुभम जैन जी,

shivendra sinha ji, Shaheen ji, Aditi Chauhan ji,
Anil Pusadkar ji, विजय पाटनी जी, ज़ाकिर अली ‘रजनीश’जी,
M.A.Sharma "सेहर" जी

आप सभी लोगों का धन्यवाद,

विशेष सूचना :
क्रियेटिव मंच की टीम ने निर्णय लिया है कि विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई भी प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे 'चैम्पियन' का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा !

इसी
तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे 'सुपर चैम्पियन' का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा ! किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा !

---- क्रियेटिव मंच


यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !

आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर ई-मेल करें !
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,

जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया !

अगले बुधवार को एक नयी क्विज़ के साथ हम यहीं मिलेंगे !


सधन्यवाद
क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com

11 टिप्‍पणियां:

  1. अभी विजेतियो को बहुत बहुत बधा, भाई इन्ही का राज है तो जीतेगी भी यह ना... भाई हम तो इस जिनदगी की पहेली मै ही उलझ गये है केसे बुझे आप की कठीन कठीन पहेलियां.
    सभी विजेताओ को फ़िर से बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. bahut bahut badhaayee Seema ji aur Nirmala ji ko.aur baki sabhi vijetaon ko bhi....
    hamari taraf se Seema ji hi champion bane..ham sab ko bahut khushi hogi...Shubhkamanyen.
    first winner ki picture ko 'photo stand' mein lagaane ka idea achchha hai..good!keep up the good work!

    जवाब देंहटाएं
  3. सशक्त स्त्री ---- सशक्त भारत
    बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर

    सभी विजेताओं और प्रतियोगियों को हार्दिक बधाई
    सीमा जी , निर्मला जी , अल्पना जी , शुभम जी ,
    विजय जी और शाहीन जी के लिए तालियाँ और शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  4. आज की नारी
    सब पर भारी

    सभी कामयाब लोगों को मुबारकबाद

    जवाब देंहटाएं
  5. सभी विजेताओं और प्रतियोगियों को हार्दिक बधाई
    regards

    जवाब देंहटाएं
  6. और हाँ ये फोटो फ्रेम हमे भी बहुत भाया है. आभार
    regards

    जवाब देंहटाएं
  7. congratulation to all winners
    lagta hai first champion seema ji hi banengi

    champion aur super champion ke
    dono certificate bahut attractive lag rahe hain

    aapko bhi badhayi

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत भव्य मंदिर है। सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई।
    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    जवाब देंहटाएं
  9. सभी को बहुत बहुत बधाई और आपका आभार्

    जवाब देंहटाएं
  10. सीमा जी, निर्मला जी, और अल्पना जी को
    क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने की हार्दिक बधाई !

    सभी प्रतियोगियों को शुभ कामनाएं !

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !

CTRL+g दबाकर अंग्रेजी या हिंदी के मध्य चुनाव किया जा सकता है
+Get This Tool