गुरुवार, 15 अक्तूबर 2009

Northern Luzon Giant Cloud Rat, and Barn Owl

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


नमस्कार !
Welcome

क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है !

आप सभी को बहुत-बहुत बधाई, जिन्होने इस पहेली मे हिस्सा लिया !


कल C.M. Quiz – 9 में पूछे गए सवाल का सही जवाब था :

1 - Northern Luzon Giant Cloud Rat
2 - Barn Owl [T. alba]

तकनीकी तौर पर सिर्फ अल्पना जी और सीमा जी ने ही पूरी तरह सही जवाब दिया था !
चूंकि हमने इसे यह दीपावली स्पेशल क्विज कहा था तो यह हिंट भी था,
जिसे कई प्रतियोगियों ने पकड़ भी लिया !
जैसा कि हम जानते हैं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार
भगवान् गणेश का वाहन चूहा और लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू है !

अल्पना जी ने अपने सही जवाब के साथ सटीक जानकारी भी भेजी थी,
उनका हम आभार व्यक्त करते हैं :

northern luzon giant cloud ratNorthern Luzon Giant Cloud Rat
यह फिलिपींस में पाया जाना वाला सब से बड़ा चूहा है. इनका वज़न २.५ किलो तक होता है.आम साधारण चूहों की तरह यह बीमारियाँ या गन्दगी नहीं फैलाते. यह बहुत ही शांत और डरपोक चूहें हैं.पेड़ के खोखले तनों में रहते हैं.ये चूहे पत्ते खाते हैं. साल में एक ही बार बच्चे जनम दे सकने के कारण भी इनकी संख्या कम है. जंगलों के काटे जाने के कारण इनका आवास खतरे में है . इनके मांस को खाने के लिए इनका शिकार किया जाता है जिस से इनकी प्रजाति के survival ke लिए खतरा पैदा हो गया है.
************************************************************
Barn Owl
Barn Owl [T. alba]
उल्लू की एक प्रजाति है. टी. अल्बा लगभग बाहर की दुनिया में कहीं भी पाया जाता है ध्रुवीय और रेगिस्तानी क्षेत्रों के रूप में और एशिया में इंडोनेशिया और प्रशांत द्वीप में सर्वाधिक मिलते हैं. इनके बारे में कुछ और ख़ास बातें :
--इनका आकार मध्यम होता है. हार्ट के आकार का सफ़ेद मुंह .
--अपेक्षकृत लम्बी टाँगे. -काली आँखें. गोल सर बिना कान के
--इनका पसंदीदा आहार छोटे चूहे होते हैं.
इनका जीवन काल एक से दो साल होता है.इंग्लॅण्ड में एक ऐसी प्रजाति है जिसकी अधिकतम आयु २५ साल है. ये अधिकतर खुले में रहते हैं लेकिन पुरानी गुफाओं आदि में भी पाए जाते हैं.
क्विज रिजल्ट

द्वितीय स्थान : - सुश्री सीमा गुप्ता जी

तृतीय स्थान : - श्री आनंद सागर जी

चौथा स्थान : - सुश्री पूर्णिमा जी
purnima

पांचवा स्थान : - श्री मियां हलकान जी
Miya Halkaan

छठा स्थान : - सुश्री इशिता जी
Ishita Bose

applauseapplause applause विजेताओं को बधाईयाँ applause applause applause applause applause applause applause applause applause

सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई !

सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !

आप लोगों ने प्रतियोगिता में शामिल होकर इस आयोजन को
सफल बनाया, जिसकी हमें बेहद ख़ुशी है !



Seema Gupta ji , अल्पना वर्मा जी, संगीता पुरी जी,
Murari Pareek ji, Purnima Ji, Nirmila Kapila ji,

Shaheen ji, राज भाटिय़ा जी, shivendra sinha ji,
Jyoti Sharma ji, sada ji, Ishita ji,

मियां हलकान जी, anand sagar ji
आप सभी लोगों का धन्यवाद,

यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !

आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर -मेल करें !
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया !

अगले बुधवार को एक नयी क्विज़ के साथ हम यहीं मिलेंगे !
सधन्यवाद
क्रियेटिव मंच

creativemanch@gmail.com

बुधवार, 14 अक्तूबर 2009

C.M.Quiz -9 [ये दो प्राणी कौन हैं ?]

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द



आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !
बुधवार को सवेरे 9.00 बजे पूछी जाने वाली क्विज में
एक बार हम फिर हाजिर हैं !

सुस्वागतम
WELCOME


दीपावली के शुभ आगमन पर आप सबको अग्रिम हार्दिक बधाई !
भगवान् गणेश और माँ लक्ष्मी का आपको आर्शीवाद प्राप्त हो, यही कामना है !

यह दीपावली स्पेशल C.M. Quiz- 9 हाजिर है !
एक आसान सी क्विज है आपके सामने !
नीचे दोनों तस्वीरों को ध्यान से देखिये और पहचानिये कि

ये कौन हैं ?
इनका सही परिचय दें !
बेहतर होगा कि आप दोनों के नाम एक साथ बताएं अन्यथा जवाब अलग-अलग देने पर आखिरी सही जवाब के समय को ही दर्ज किया जाएगा ! पूर्णतयः सही जवाब न मिलने की स्थिति में जिस प्रतियोगी का जवाब सही जवाब के आस-पास होगा उसे विजयी माना जाएगा !

***********************************************************

[ C.M. Quiz - 9 ]
इनको पहचानिये और इनका सही परिचय दीजिये !

1

1
2

2

***********************************************************

तो बस जल्दी से जवाब दीजिये और बन जाईये
C.M. Quiz - 9 के विजेता !



सूचना :

माडरेशन ऑन रखा गया है इसलिए आपकी टिप्पणियों को प्रकाशित होने में समय लग सकता है ! सभी प्रतियोगियों के जवाब देने की समय सीमा रात 9.00 तक है ! क्विज का परिणाम कल सवेरे 9.00 बजे घोषित किया जाएगा !

---- क्रियेटिव मंच



विशेष सूचना :

क्रियेटिव मंच की टीम ने निर्णय लिया है कि विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई भी प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे 'चैम्पियन' का प्रमाण पत्र दिया जाएगा ! इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे 'सुपर चैम्पियन' का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा ! किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा !

C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे ! प्रत्येक राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !

---- क्रियेटिव मंच

सोमवार, 12 अक्तूबर 2009

ठहाका एक्सप्रेस - 6

shubham jain
इस बार 'ठहाका एक्सप्रेस- 6' की पायलट हैं -
Laughter is the Best Medicine
images (11)
images (5)
images (7)

एक मनोचिकित्सक जब अपने क्लीनिक पहुंचा तो उसने वहां दो मरीजों को पाया।
एक छत से उल्टा लटका हुआ था जबकि दूसरा ऐसा अभिनय कर रहा था कि जैसे वह कुल्हाड़ी से लकड़ियां काट रहा हो।
डॉक्टर ने अभिनय करने वाले से पूछा - यह आदमी उल्टा क्यों लटका हुआ है ?
उसने हंसते हुए बताया- ‘वह बेवकूफ समझता है कि वह बल्ब है’
डॉक्टर बोला - ‘तुम उसे फौरन नीचे उतारो।’
आदमी - उसे नीचे उतार दूं तो फिर मैं क्या अंधेरे में लकड़ियां काटूंगा .....?

एक आदमी अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करके घर जा रहा था। तभी अचानक बिजली कड़की,
बादल गरजे और जोरों से बारिश शुरू हो गई। दुखी आदमी ने अपने साथ चल रहे लोगों से कहा - “लगता है, पहुंच गई !”

एक दंपत्ति ने जब अपनी शादी की 25 वीं वर्षगांठ मनाई तो एक स्थानीय समाचारपत्र का संवाददाता उनका साक्षात्कार लेने उनके घर जा पहुंचा। दरअसल वे दंपत्ति अपने शांतिपूर्ण और सुखमय विवाहित जीवन के लिये पूरे कस्बे में प्रसिध्द हो चुके थे। उनके बीच कभी कोई तकरार नाम मात्र के लिये भी नहीं हुई

संवाददाता उनके सुखी जीवन का राज जानने के लिये उत्सुक था।
पति ने बताया - हमारी शादी के फौरन बाद हमलोग हनीमून मनाने के लिये शिमला गये हुये थे। वहां हम लोगों ने घुड़सवारी की। मेरा घोड़ा तो ठीक था पर जिस घोड़े पर मेरी पत्नी सवार थी वह जरा सा नखरैल था। उसने दौड़ते दौड़ते अचानक मेरी पत्नी को नीचे गिरा दिया ।
पत्नी ने घोड़े की पीठ पर हाथ फेरते हुये कहा - यह पहली बार है । और फिर उसी घोड़े पर सवार हो गई। थोड़ी दूर चलने के बाद घोड़े ने फिर उसे नीचे गिरा दिया ।
पत्नी ने अबकी बार कहा - यह दूसरी बार है। और फिर उसी घोड़े पर सवार हो गई ।
तीसरी बार जब घोड़े ने उसे नीचे गिराया तो मेरी पत्नी ने घोड़े से कुछ नहीं कहा, बस अपने पर्स से पिस्तौल निकाली और घोड़े को गोली मार दी।
मैं अपनी पत्नी पर चिल्लाया - ''ये तुमने क्या किया ! तुमने एक बेजुबान जानवर को मार दिया......! क्या तुम पागल हो गई हो ?''
पत्नी ने मेरी तरफ देखा और कहा - ''ये पहली बार है!''


और बस, तभी से हमारी जिंदगी सुख और शान्ति से चल रही है।

एक लड़के को सुपर मार्केट में नौकरी पर रख लिया गया।
नौकरी के पहले दिन जब वह पहुंचा तो मैनेजर ने मुस्कुराहट के साथ उसका स्वागत किया,
उसके हाथ में एक झाड़ू थमाई और कहा - ''तुम्हारा पहला काम है स्टोर की सफाई करना।''
''लेकिन मैं एक कॉलेज ग्रेजुएट हूं''
- लड़के ने कहा।
''ओह, अच्छा! दरअसल मुझे पता नहीं था।'' मैनेजर ने कहा। ''लाओ ये झाड़ू मुझे दो। मैं तुम्हें बताता हूं कि कैसे करना है।'

मेजबान टीम का कप्तान अम्पायर को समझा रहा था :-
आप इस मैच के अम्पायर हैं। वैसे तो आपसे ईमानदारी की आशा करता हूं, पर आपको जानकारी के लिए बता दूं कि मैदान के साथ वाली इमारत अस्पताल है। दूसरी तरफ नदी बह रही है जिसमें गिरने के बाद कोई नहीं बचा है और इस मैदान में आज तक मेरी टीम कोई मैच नहीं हारी है।’


एक औरत बड़ी हड़बड़ी में दंत चिकित्सक के क्लीनिक में पहुंची ।

बोली - ''डॉक्टर साहब! मैं बहुत जल्दी में हूं। मुझे एक जरूरी मीटिंग में जाना है इसलिये एनस्थीसिया (निश्चेतक) मत लगाइये और जल्दी से दांत बाहर निकाल दीजिये।''

डॉक्टर ने मन ही मन कहा - ''कमाल की बहादुर औरत है!''
फिर उस औरत से बोला - ''ठीक है, जैसी आपकी मर्जी। इस कुर्सी पर बैठ जाइये और बताइये कौन से दांत में दर्द है।''

औरत ने दरवाजे के पास खड़े अपने पति को आवाज दी - ''चलो! डॉक्टर साहब को दांत दिखाओ!''


एस एम एस फंडा

मेरी आँखों को सपने दिखा गया कोई
बुझती साँसों में महक जगा गया कोई
हे खुदा क्या यह सचमुच मोहब्बत है
या फिर से टोपी पहना गया कोई !!!


***********************************************************
जब भी ठहाके लगाने का मन हो यहाँ क्लिक करें
***********************************************************

आप भी अगर कोई जोक्स, हास्य कविता या दिलचस्प संस्मरण भेजना चाहते हैं तो हमें मेल कर सकते हैं ,,,, आपका स्वागत है ! रचना को आपके नाम व परिचय के साथ प्रकाशित किया जाएगा !
क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com

शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2009

अग्निशेखर जी की मर्मस्पर्शीय कवितायें

प्रस्तुति :- प्रकाश गोविन्द


अग्निशेखर

agni shekhar

परिचय
कश्मीर के विस्थापित कवि, जो अलग रहते हुए भी कश्मीर को अपने दिल से कभी जुदा ना कर सके, अतः कश्मीरी साहित्य को विश्व के सम्मुख लाने मे संल्लग्न हैं ।

हिन्दी में तीन कविता संग्रह हैं : किसी भी समय , मुझसे छीन ली गई मेरी नदी , कालवृक्ष की छाया में आतंक और आक्रमण के साये में कविता की छाँव फैलाने वाले इन कवि का कवित्व समकालीन सन्दर्भ में विशेष सार्थक है !

New

दस्तकें

बन्द दरवाज़ों ने
बुलाया दस्तकों को
अपने पास
घबराया समय
और दस्तकों को
हुआ कारावास
इस तरह हर युग में
बन्द दरवाज़े रहे उदास

जोख़िम

एक लड़की करती है
किसी से प्यार
सड़कों पर दौड़ने लगती हैं दमकलें
साइरन बजाते
कवि चढ़ता है अपनी छत पर
और मुस्कुराता है कुछ पल
वह बदल देता है
अपनी कविता का शीर्षक
बच निकलती है लड़की

कश्मीरी मुसलमान –1

कितना भीग जाता है मेरा मन
खुली-खुली पलकों से आकर
टकराता है घर
मेरा देश
पूरा परिवेश
खुलती हैं घुमावदार गलियाँ
उनमें खेलने लग पड़ता है बचपन
बतियाती हैं पड़ोस की अधेड़ महिलाएँ
मज़हब से परे होकर
एक बूंद आँसू से धुल जाती हैं
शिकायतें
जलावतनी में जब देखता हूँ


******************************************************

कश्मीरी मुसलमान – 2

हमारी एक-दूसरे को सीधे
देखने से कतराती हैं आँखें
हम एक-दूसरे को नहीं चाहते हैं
पहचान पाना इस शहर में

दोनों हैं लहुलुहान
और पसीने से तर

फिर भी
ठिठक जाते हैं पाँव
कि पूछें, कैसे हो भाई
किसी भी कश्मीरी मुसलमान को

तमस

तमस हर तरफ़ खिंचा-पसरा था
जैसे खड़ा था सामने एक भयानक रीछ
और हम सहमे हुए थे
खो गया था सबका दिशाबोध
घड़ियों में बज रहा था कुछ
पता नहीं कहाँ पर थे उस वक़्त खड़े हम
ख़त्म हो जाने के खिलाफ़ मूक
किसी छोर से सूरज उगने तक
हमने बचाई किसी तरह
जीवन की लौ

हम ही

अनुमान लगा सकते हैं हम
किसका शव मिला होगा वितस्ता नदी से
किसको दी गई होगी फाँसी
सेबों के बाग़ में
किसको ले गए होंगे घर से उठाकर
आँसू किसके गिरे होंगे
ओस की तरह
घास पर
अनुमान लगा सकते हैं हम
यहाँ जलावतनी में



===============
The End
===============

गुरुवार, 8 अक्तूबर 2009

न्यूज रीडर - गरिमा कुमार, बरखा दत्त, श्वेता सिंह, प्रबल प्रताप सिंह और राजदीप सरदेसाई

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


अल्पना जी को चैम्पियन का खिताब मुबारक

इस ख़ुशी के मौके पर हो जाए 'सेलिब्रेशन विद भांगड़ा'
dancing_team
vgh
dancing_team

नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी लोगों का स्वागत करता है !
आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने इस क्विज मे हिस्सा लिया !

आज क्रियेटिव मंच के लिए बहुत ख़ुशी का अवसर है ! जैसा कि घोषणा की गयी थी - C.M. Quiz में कोई भी प्रतियोगी तीब बार प्रथम स्थान प्राप्त करता है तो उसे चैम्पियन का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा ! आज सुश्री अल्पना वर्मा जी ने तीसरी जीत हासिल करते ही यह मुकाम भी हासिल कर लिया और बन गयीं :


"1st C।M. Quiz Champion" अल्पना वर्मा जी को
पूरे 'क्रियेटिव मंच परिवार' की तरफ से
हार्दिक बधाई और शुभ कामनाएं !

क्विज रिजल्ट
कल C.M. Quiz – 8 में जिन पांच लोगों के नाम पूछे गए थे,
उनके सही नाम हैं
:



C.M. Quiz - 8 में जिन लोगों के बारे में पूछा गया था, वो सभी विभिन्न टी० वी० चैनल्स से जुड़े 'न्यूज एंकर्स' हैं ! जिन्हें हम रोज ही देखते हैं, लेकिन हमें अधिकतर के नाम नहीं पता होते ! बस हमने इसी विषय को क्विज के रूप में शामिल कर लिया ! उम्मीद तो थी कि प्रतियोगी आज परेशान अवश्य होंगे, क्योंकि एक नहीं पांच लोगों को पहचानना था ! लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं था, गूगल बाबा की छत्र-छाया के रहते, इस तरह की मुश्किलों का सामना किया जा सकता है !

आज अल्पना जी ने गजब की तेजी दिखाते हुए चार लोगों के नाम तत्काल बता दिए लेकिन एक नाम पे अटक गयीं ! पाँचवे चेहरे को पहचानने में एक घंटा लग गया ! अल्पना जी की खुश किस्मती थी कि उनके जवाब देने के बाद ही सुश्री सीमा जी का जवाब आ गया, लेकिन वो भी एक नाम पर अटक गयीं ! ऐसा ही हाल सुश्री शुभम जी का भी रहा, उन्होंने भी चार को पहचान लिया बस एक पर अटक गयीं ! दिलचस्प बात यह भी रही कि सुश्री सीमा जी ने प्रबल प्रताप सिंह जी को तुंरत पहचान लिया, जिस पर सब अटक रहे थे ! खैर यह सब तो खेल में चलता ही रहता है !

वैसे सुश्री सीमा जी भी चैम्पियन बनने से बस एक जीत दूर हैं ! उम्मीद है कि हमें ज्यादा इन्तजार नहीं करना पड़ेगा !

आशा है जो इस बार सफल नहीं हुए, अगली बार अवश्य सफल होंगे !

प्रतियोगिता का पूरा परिणाम :





तृतीय स्थान : - सुश्री शुभम जैन जी


पांचवां स्थान : - श्री मियां हलकान


applauseapplauseapplauseapplauseapplauseapplauseapplauseapplause
C.M. Quiz - की पहली चैम्पियन
और सभी
विजेताओं को बधाईयाँ
applause applause applause applause applause applause applause




आदरणीय अल्पना जी को चैम्पियन का खिताब मुबारक हो !
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई !
सभी प्रतियोगियों और पाठकों को शुभकामनाएं !
आप लोगों ने उम्मीद से बढ़कर प्रतियोगिता में शामिल होकर
इस आयोजन को सफल बनाया, जिसकी हमें
बेहद ख़ुशी है !


Seema Gupta ji , अल्पना वर्मा जी, शुभम जैन जी,
Purnima Ji, मियां हलकान जी, राज भाटिय़ा जी, Anand Sagar ji,
Shivendra Sinha ji, ज़ाकिर अली ‘रजनीश’ जी, shaheen ji

आप सभी लोगों का धन्यवाद,

यह आयोजन हम सब के लिये मनोरंजन ओर ज्ञानवर्धन का माध्यम है !
आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरूर
-मेल करें !
अंत में हम सभी प्रतियोगियों और पाठकों का आभार
व्यक्त करते हैं,
जिन्होंने क्रियेटिव मंच की क्विज़ में
शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया !

अगले बुधवार को एक नयी क्विज़ के साथ हम यहीं मिलेंगे !

सधन्यवाद
क्रियेटिव मंच
creativemanch@gmail.com